कोलकाता 28 मार्च । क्रिकेटर मोहम्मद शमी व उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच के विवाद व पुलिस में दर्ज शिकायत की जांच के सिलसिले में कोलकाता पुलिस की तरफ से राज्य के गृह विभाग को एक पत्र भेजा गया है.
इस पत्र को केंद्रीय गृह मंत्रालय के जरिय दुबई पुलिस तक भेजे जाने का आवेदन किया गया है.
कोलकाता पुलिस की तरफ से इस बारे में संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि मोहम्मद शमी फरवरी महीने में 17 व 18 फरवरी को दुबई के जिस होटल में ठहरे थे,
उस होटल प्रबंधन से जांच से जुड़े सबूत नष्ट ना कर दिये जाये. इसके लिए राज्य के गृह विभाग को रोगेटरी टेलर भेजा गया है.
पत्र के जरिये दुबई में प्रशासन से आवेदन कर उस होटल के सभी सबूत सुरक्षित रखने का आवेदन किया गया है.
वहीं कोलकाता पुलिस सूत्रों का कहना है कि जल्द ही दुबई के होटल से वहां के सीसीटीवी फुटेज व अन्य तथ्य को कब्जे में लेने के लिए कोलकाता पुलिस की एक टीम दुबई रवाना होगी,जिसके जरिये शमी के खिलाफ दर्ज शिकायत की जांच में मदद मिल सके.
ज्ञात हो कि शमी की पत्नी हसीन जहां ने आरोप लगाया था कि दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौटते समय मोहम्मद शमी ने दुबई के एक होटल में कमरा बुक करवाया था और दो दिन वहां पाकिस्तान की एक युवती के साथ रात गुजारी थी.
इसकी जांच के सिलसिले में कोलकाता पुलिस ने बीसीसीआई को पत्र भेजकर शमी के दक्षिण अफ्रीका सफर से भारत लौटने के टूर चार्ट की मांग की थी.
बीसीसीआइ की रिपोर्ट में कहा गया है कि मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद दो दिनों के लिए दुबई के होटल में ठहरे थे. कोलकाता पुलिस अब उन्हीं दो दिनों के होटल के सीसीटीवी फुटेज संग्रह करने दुबई रवाना होगी.attacknews.in