Home / खेलकूद / क्रिकेट विश्वकप में भारत का यादगार पदार्पण, दक्षिण अफ्रीका को रोहित शर्मा के नाबाद शतक के साथ 6 विकेट से हराया attacknews.in

क्रिकेट विश्वकप में भारत का यादगार पदार्पण, दक्षिण अफ्रीका को रोहित शर्मा के नाबाद शतक के साथ 6 विकेट से हराया attacknews.in

साउथम्पटन, 05 जून । लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (51 रन पर चार विकेट) के विश्वकप में यादगार पदार्पण और उपकप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 122) के दृढ़ संकल्प से भरपूर शतक की बदौलत विश्व की दूसरे नंबर की टीम भारत ने आईसीसी विश्व कप में अपने अभियान की बेहतरीन शुरुआत करते हुए दक्षिण अफ्रीका को बुधवार को छह विकेट से हरा दिया।

भारत ने विश्वकप मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट पर 227 रन पर रोका और फिर 47.3 ओवर में चार विकेट पर 230 रन बनाकर विजयी शुरुआत की। चोकर्स के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका को टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा जिससे उसकी उम्मीदों को गहरा झटका लगा। भारत की आईसीसी टूर्नामेंटों में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह लगातार छठी जीत थी।

भारतीय उपकप्तान ने अपने साथी ओपनर शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली के विकेट 54 रन पर गंवाने के बाद भारतीय पारी को अपने मजबूत कन्धों पर संभाले रखा और विश्व कप का अपना दूसरा शतक बनाया। रोहित ने 144 गेंदों पर 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 122 रन बनाये और भारत को जीत दिलाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

रोहित का वनडे में यह 23वां शतक था और उनके करियर का सबसे धीमा शतक था। उन्होंने 128 गेंदों में अपना शतक पूरा किया लेकिन यह एक बेहतरीन शतक था जिसका पूरे भारतीय खेमे ने तालियां बजाकर स्वागत किया।

दक्षिण अफ्रीका 9 विकेट पर 227 रन:और चहल के 4 विकेट:

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने विश्वकप में यादगार पदार्पण करते हुए 51 रन पर चार विकेट लिए जिसकी बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को विश्वकप मुकाबले में बुधवार को नौ विकेट पर 227 रन पर रोक दिया।

दक्षिण अफ्रीका ने इस मुकाबले में पांच विकेट 89 रन पर गंवाने के बाद शानदार वापसी की और निचले मध्यक्रम के शानदार योगदान की बदौलत लड़ने लायक स्कोर बना लिया। टॉस जीकर पहले बल्लेबाजी कर रहे दक्षिण अफ्रीका ने खराब शुरुआत की और 23 ओवर तक उसके पांच विकेट 89 रन पर गिर चुके थे लेकिन डेविड मिलर ने 31, आंदिले फेहलुकवायो ने 34, क्रिस मौरिस ने 42 और कैगिसो रबादा ने नाबाद 31 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को 227 तक पहुंचाया।

लेग स्पिनर चहल ने 10 ओवर में 51 रन देकर चार विकेट हासिल किए और दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम को झकझोरा। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपना 50वां वनडे खेलते हुए 10 ओवर में 35 रन पर दो विकेट हासिल किए।

भुवनेश्वर कुमार ने अपने दो विकेट पारी के अंतिम ओवर में लिए। भुवनेश्वर ने 10 ओवर में 44 रन दिए। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 46 रन पर एक विकेट लिया। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या छह ओवर में 31 तथा पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर केदार जाधव चार ओवर में 16 रन देकर कोई विकेट नहीं ले पाए

दक्षिण अफ्रीका ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी की:

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भारत के खिलाफ बुधवार को विश्वकप के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

भारत का विश्वकप में यह पहला मुकाबला था, जबकि दक्षिण अफ्रीका का यह तीसरा मुकाबला था और वह अपने पहले दो मैच हार चुकी है। दक्षिण अफ्रीका के लिए राहत की बात रही थी कि बंगलादेश के खिलाफ मैच में चोट के कारण बाहर रहे सलामी बल्लेबाज हासिम अमला की टीम में वापसी हुई ।

इस मुकाबले के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें इस प्रकार रही :

भारत

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीका

क्विंटन डी कॉक (वीकेटकीपर), हासिम अमला, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रैसी वान डेर दुस्सेन, डेविड मिलर, जेपी डुमिनी, आंदिले फेहलुकवायो, क्रिस मौरिस, कैगिसो रबादा, इमरान ताहिर और तबरेज शमसी

धोनी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोईन खान की बराबरी की:

भारतीय विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने लिस्ट ए क्रिकेट में विकेट के पीछे सर्वाधिक स्टंपिंग करने में पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर मोईन खान की बराबरी कर ली है।

वर्ष 1989 से 2005 तक पाकिस्तान की तरफ से खेलने वाले मोईन ने 357 लिस्ट ए मैचों में विकेट के पीछे 139 स्टंपिंग की थी। धोनी ने विश्वकप में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में आंदिले फेहलुकवायो को लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की गेंद पर स्टंप कर मोईन की बराबरी कर ली। धोनी का यह भारत के लिए 415वां मैच है।

बुमराह के 50 वनडे मैच पूरे:

भारतीय यार्करमैन के नाम से मशहूर जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में उतरते ही अपने 50 वनडे पूरे कर लिए और साथ ही विश्वकप में अपना पहला विकेट भी ले लिया।

बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में भारतीय गेंदबाजी का दूसरा और अपना पहला ओवर डाला। उन्होंने पारी के चौथे और अपने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर दक्षिण अफ्रीका के ओपनर हाशिम अमला को स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच करा दिया। t

attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

मध्यप्रदेश के सभी खेल अलंकरण पुरस्कारों के आवदेन की तिथि बढ़ी,आवेदन 15 जून तक आमंत्रित attacknews.in

  भोपाल,27 मई ।मध्यप्रदेश के खेल एवं युवा कल्‍याण विभाग ने विक्रम, एकलव्‍य, विश्‍वामित्र, प्रभाष …

सात राज्यों में 143 खेलो इंडिया केंद्र खोलेगी भारत सरकार;महाराष्ट्र, मिजोरम, गोवा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में स्थापित होने वाले प्रत्येक केंद्र में किसी एक खेल की सुविधा उपलब्ध होगी attacknews.in

नयी दिल्ली, 25 मई । खेल मंत्रालय ने जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं को निखारने के …

कोरोना के आगे आईपीएल भी पस्त :बायो बबल में भी कई मामले आने के बाद लीग अनिश्चितकाल के लिये स्थगित,बाकी मैच कब होंगे,पता नहीं? attacknews.in

नयी दिल्ली, चार मई । जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में कोविड-19 के कई मामले …

आस्ट्रेलिया की गाबा में 32 वर्षों से चली आ रही बादशाहत भी खत्म,टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय विकेटकीपर बने ॠषभ पंत ने महेन्द्र सिंह धोनी का रिकार्ड तोड़ा attacknews.in

ब्रिसबेन, 19 जनवरी ।आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में भारत की जीत …

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम नस्लभेद का शिकार: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बाद मोहम्मद सिराज को दर्शकों की भीड़ ने ‘ब्राउन डॉग’, ‘बिग मंकी’ कहा,2007-08 में हुए दौरे के ‘मंकीगेट’ प्रकरण की याद ताजा हो गयी attacknews.in

नयी दिल्ली/ सिडनी/ दुबई , 10 जनवरी । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी ने …