साउथम्पटन, 19 जून । भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन अंगूठे में फ्रेक्चर से उबर नहीं पाने के कारण बुधवार को मौजूदा विश्व कप से बाहर हो गये और उनकी जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में जगह दी गयी।
उनके अंगूठे के फ्रेक्चर की जांच की गयी तो पता चला कि इसमें ज्यादा सुधार नहीं हुआ है।
तेईस बरस के धवन को नौ जून को लंदन में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान बायें हाथ के अंगूठे में चोट लग गयी थी और शुरू में इसके कारण वह पाकिस्तान (16 जून), अफगानिस्ततान (22 जून) और वेस्टइंडीज (27 जून) के खिलाफ होने वाले मैचों में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
टीम के प्रशासनिक प्रबंधक सुनील सुब्रमण्यम ने पत्रकारों को बताया, ‘‘शिखर धवन के बायें हाथ की मेटाकार्पल हड्डी में फ्रेक्चर है। जुलाई के मध्य तक उसके हाथ में प्लास्टर लगा रहेगा जिसके कारण वह आईसीसी 2019 विश्व कप से बाहर हो गये। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने आईसीसी को लिखा है और उनकी जगह ऋषभ पंत को शामिल करने का अनुरोध किया है। ’’
पंत को पांच वनडे मैचों का अनुभव है लेकिन दबाव में नहीं आने की प्रवृति से उन्हें ट्रंप कार्ड माना जा रहा है। वह अम्बाती रायुडू के साथ अधिकारिक स्टैंडबाई की सूची में शामिल थे।
पता चला है कि धवन इंग्लैंड के खिलाफ 30 जून को बर्मिंघम में होने वाले मैच के लिये समय पर नहीं उबर पाते। वह इस दर्द के बावजूद खेले थे और आस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ा था।
एक सूत्र ने कहा, ‘‘धवन समय पर फिट नहीं हो सकते थे। हालांकि टीम प्रबंधन उनकी जगह खिलाड़ी को शामिल नहीं करना चाहते थे। जबकि चयनकर्ता धवन की चोट का पता चलने के बाद उनकी जगह खिलाड़ी की अधिकारिक घोषणा करना चाहते थे। ’’
धवन ने विश्व कप से यूं बाहर होने पर निराशा जताई लेकिन कहा कि ‘खेल जारी रहना चाहिये ।’
उन्होंने ट्वीट किया ,‘‘ मैं यह बताते हुए काफी जज्बाती हो रहा हूं कि अब विश्व कप का हिस्सा नहीं रहूंगा । मेरा अंगूठा समय पर ठीक नहीं हो सकेगा लेकिन खेल जारी रहना चाहिये । मैं अपने साथी खिलाड़ियों, क्रिकेटप्रेमियों और पूरे देश का शुक्रगुजार हूं । जय हिन्द ।’’
पंत को उनके कवर के तौर पर बुलाया गया था लेकिन टीम प्रबंधन ने धवन के उबरने का इंतजार करने का फैसला किया। अब इस हफ्ते चोट का आकलन किया गया जिसमें चीजें सकारात्मक नहीं दिख रही हैं।
इक्कीस वर्षीय खिलाड़ी को पिछले एक साल में शानदार फार्म के बावजूद जब 15 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया था तो काफी विवाद हुआ था।
महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने पंत को टीम में शामिल करने का समर्थन किया। उन्होंने कहा था कि अगर धवन चोट के कारण बाहर हो जाते हैं तो शानदार फार्म को देखते हुए दिल्ली का यह खिलाड़ी टीम में शामिल होने का हकदार है।
पंत ने इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट दौरे के दौरान शतक जड़े थे। पिछले महीने आईपीएल में भी उसने अच्छा प्रदर्शन किया था जिसमें उन्होंने 160 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाये थे।
टीम प्रबंधन को शायद इसलिये धवन की चोट की घोषणा करने के लिये बाध्य होना पड़ा क्योंकि भुवनेश्वर कुमार भी चोटिल है।
अगर पंत को धवन की जगह शामिल नहीं किया गया होता तो भारत के पास 22 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के चयन के लिये केवल 13 खिलाड़ी ही होते। भुवनेश्वर कुमार हैमस्ट्रिंग चोट के कारण तीन मैचों के लिये बाहर हैं।
टीम के ट्रेनर शंकर बासु ने कहा, ‘‘भुवनेश्वर की देखरेख टीम फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कर रहे हैं। ’’attacknews.in
Home / खेलकूद / और आखिरी निर्णय, शिखर धवन ने विश्वकप से बाहर होने पर देश को शुक्रगुज़ार कहा, ॠषभ पंत टीम में शामिल attacknews.in
Tags Attack News
Check Also
मध्यप्रदेश के सभी खेल अलंकरण पुरस्कारों के आवदेन की तिथि बढ़ी,आवेदन 15 जून तक आमंत्रित attacknews.in
भोपाल,27 मई ।मध्यप्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने विक्रम, एकलव्य, विश्वामित्र, प्रभाष …
सात राज्यों में 143 खेलो इंडिया केंद्र खोलेगी भारत सरकार;महाराष्ट्र, मिजोरम, गोवा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में स्थापित होने वाले प्रत्येक केंद्र में किसी एक खेल की सुविधा उपलब्ध होगी attacknews.in
नयी दिल्ली, 25 मई । खेल मंत्रालय ने जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं को निखारने के …
कोरोना के आगे आईपीएल भी पस्त :बायो बबल में भी कई मामले आने के बाद लीग अनिश्चितकाल के लिये स्थगित,बाकी मैच कब होंगे,पता नहीं? attacknews.in
नयी दिल्ली, चार मई । जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में कोविड-19 के कई मामले …
आस्ट्रेलिया की गाबा में 32 वर्षों से चली आ रही बादशाहत भी खत्म,टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय विकेटकीपर बने ॠषभ पंत ने महेन्द्र सिंह धोनी का रिकार्ड तोड़ा attacknews.in
ब्रिसबेन, 19 जनवरी ।आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में भारत की जीत …
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम नस्लभेद का शिकार: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बाद मोहम्मद सिराज को दर्शकों की भीड़ ने ‘ब्राउन डॉग’, ‘बिग मंकी’ कहा,2007-08 में हुए दौरे के ‘मंकीगेट’ प्रकरण की याद ताजा हो गयी attacknews.in
नयी दिल्ली/ सिडनी/ दुबई , 10 जनवरी । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी ने …