Home / स्वास्थ्य / मध्यप्रदेश में कोरोना के 326 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 14,930 हुई,608 मरीजों की मौत, सीधी में सीआरपीएफ जवान निकला कोरोना पॉजिटिव attacknews.in

मध्यप्रदेश में कोरोना के 326 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 14,930 हुई,608 मरीजों की मौत, सीधी में सीआरपीएफ जवान निकला कोरोना पॉजिटिव attacknews.in

भोपाल, 05 जुलाई ।मध्यप्रदेश में कोरोना के 326 नए मामले सामने आने के बाद सक्रमितों की संख्या बढ़कर 14930 हो गयी है, हालाकि इनमें से 11411 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में आज 2911 एक्टिव केस हैं, जिनकी संख्या कल 2772 थी। आठ दिन पहले एक्टिव केस की संख्या 2545 थी।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से आज रात जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों में 9553 सैंपल की जांच में 326 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। इनकी संख्या बढ़कर 14930 हो गयी है। इस अवधि में राज्य में दस लोगों की मौत भी दर्ज की गयी और अब तक 608 व्यक्ति कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

भोपाल में 74 नए कोरोना संक्रमित मिले, कुल 3119 हुए

भोपाल में आज 74 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इनकी संख्या 3119 हो गयी है, हालाकि अब तक लगभग 2450 व्यक्ति स्वस्थ भी हो चुके हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कल भोपाल में 61 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद आज 74 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आयी। अब संख्या 3045 से बढ़कर 3119 हो गयी है। भोपाल जिले में कोरोना के कारण अब तक 107 लोगों की जान गयी है।

भिंड जिले में सिविल सर्जन को बदला गया

भिंड जिला अस्पताल में हाल ही में बनाए गए सिविल सर्जन डाॅ रविकांत मिश्रा को कलेक्टर कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह रावत ने हटा दिया है। उनके स्थान पर डॉ अनिल गाेयल को सिविल सर्जन पदस्थ किया गया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार डाॅ. रविकांत मिश्रा को कोरोना से संबंधित अधिकारियों को गलत जानकारी देने और अपने कर्तव्यों का वहन बेहतर ढंग से नहीं करने के कारण कल रात हटाया गया।

इंदौर जिले में कोरोना के 23 नये मामले, तीन की मौत

इंदौर जिले में कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के 23 नये मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 4833 तक जा पहुंची है। राहत की खबर है कि अब तक 3772 संक्रमित रोगी स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ प्रवीण जड़िया ने कल देर रात बुलेटिन जारी कर बताया कि कल जांचे गये 1271 सैम्पलों में 23 संक्रमित पाये गये हैं, जबकि 1584 सैम्पल जांच के लिये प्राप्त हुये हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 4833 है।

सीएमएचओ ने बताया कि कल एक 53 और 42 वर्षीय दो महिलाओं की और 63 वर्षीय एक पुरुष समेत तीन की आधिकारिक मौत दर्ज की गयी है, जिसके बाद मृतकों की संख्या 244 तक जा पहुँची है।

उधर अब तक 3772 संक्रमितों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, जिसके बाद अस्पताल में उपचाररत रोगियों की संख्या 817 है। जबकि अब तक संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से 4594 संदेहियों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी जा चुकी है।

नीमच में पांच नए कोरोना संक्रमित मिले

नीमच जिले में पांच नए काेरोना संक्रमित मिलने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 459 हो गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कल रात 341 सैंपल में से पांच पॉजीटिव मिले। कुल 459 लोगों में से साढ़े तीन सौ से अधिक व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में नौ लोगों की मौत हुयी है और शेष का इलाज चल रहा है।

भिंड में मिले आठ कोरोना पॉजिटिव

भिण्ड जिले में आज आठ नए कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं।

जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार भिण्ड शहर में आज मिली रिपोर्ट में आठ कोरोना पाॅजिटिव लोग मिले हैं। यहाँ अब कोरोना पाॅजिटिवों लोगों की संख्या 295 हो गई है, जिसमें 207 ठीक होकर अपने घर पहुँच गए हैं। यहाँ 88 कोरोना संक्रमितों का उपचार कोरोना सेंटर में किया जा रहा है।

सीधी में सीआरपीएफ जवान निकला कोरोना पॉजिटिव

सीधी जिले में केन्द्रीय पुलिस बल(सीआरपीएफ) के एक जवान को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

सीहोर जिले में मिले तीन कोरोना पॉजिटिव

सीहोर जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) आज तीन लोग कोरोना पाॅजिटिव मिले है।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार आज मिली रिपोर्ट के अनुसार जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। रिपोर्ट में जिले के आष्टा में दो व्यक्ति और सीहोर नगर के मंडी क्षेत्र में एक महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। आष्टा के जिस क्षेत्र में पहले पाँच पॉजिटिव मरीज मिले थे। उसी क्षेत्र में दो अन्य लोगों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

पांच नए कोरोना संक्रमित मिले सागर में

मध्यप्रदेश के सागर जिले में आज पांच नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इनकी संख्या 404 हो गयी।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इनमें से तीन सौ मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। शेष का इलाज चल रहा है। आज मिले पांच मरीज शहर के विभिन्न क्षेत्रों के हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

मध्यप्रदेश में 2 करोड़ से अधिक लोगों का स्वास्थ्य सर्वे हुआ

मध्यप्रदेश में किल कोरोना अभियान के दौरान डोर टू डोर सर्वे में दो करोड़ से अधिक लोगों का स्वस्थ्य सर्वे हुआ है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रदेश में चल रहे किल कोरोना अभियान में डोर टू डोर सर्वे के साथ चिन्हित हो रहे रोगियों के उपचार की व्यवस्थायें भी सुनिश्चित की जा रही है। सर्वे अभियान के दौरान शहरी क्षेत्र में 1776 और ग्रामीण क्षेत्र में 8975 सर्वे दलों द्वारा कार्य किया। इस अभियान में कोरोना लक्षण वाले मरीजों के साथ अन्य मौसमी बीमारियों के लक्षण वाले रोगी भी चिन्हित हो रहे है, जिनका उपचार किया जा रहा है। अभियान में अब तक करीब 11 हजार से अधिक सैंपल लिए लिए गए। प्रदेश में 2 करोड़ से अधिक लोगों का स्वास्थ्य सर्वे अभियान के तहत किया जा चुका है। किल कोरोना अभियान 15 जुलाई तक चलेगा।

सात नए कोरोना संक्रमित मिले सागर में

सागर जिले में आज सात नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इनकी संख्या 404 हो गयी।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इनमें से तीन सौ मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। शेष का इलाज चल रहा है। आज मिले पांच मरीज शहर के विभिन्न क्षेत्रों के हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

हरदा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 31

हरदा जिले में आज 13 सैम्पल की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 हो गई है, जबकि 25 लोग स्वस्थ्य होकर लौटे चुके हैं। वही कोरोना से तीन लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है ।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए भेजे गए 64 सैंपल की रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है। इसमें से 54 रिपोर्ट भोपाल से और 10 रिपोर्ट जिला चिकित्सालय हरदा की ट्रू नॉट मशीन से प्राप्त हुई है। इन 64 सैंपलों में से 13 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 51 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बजाज फाउंडेशन का दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन कांसेंट्रेटर की निःशुक्ल डोरस्टेप डिलीवरी का आपातकालीन कार्यक्रम शुरू attacknews.in

गुरूग्राम, 17 मई । देशभर में कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनज़र गैर-लाभकारी संगठन बजाज …

मध्यप्रदेश में सोमवार को कम।हुआ संक्रमण:5 हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले, 77 की मौत;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,37306 और मृतकों की संख्या 7069 हुई attacknews.in

भोपाल, 17 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर के बीच आज पांच हजार …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर 9% और रिकवरी रेट बढ़कर 87% होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिवराज सिंह चौहान ने दूरभाष पर कोरोना की स्थिति से अवगत कराया attacknews.in

भोपाल, 17 मई मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) घटकर नौ प्रतिशत पर पहुंचने …

क्या है ब्लैक फंगस या फंगल संक्रमण या म्यूकोर्मिकोसिससे, कैसे होता है?इसका कोरोना से क्या संबंध है?सामान्य लक्षण क्या हैं इलाज कैसे किया जाता है?और इसे कैसे रोकें? attacknews.in

नईदिल्ली 17 मई ।अब जब हम खुद को कोविड-19 से बचाने और उससे लड़ने की …

शिल्पा मेडिकेयर ने डॉ रेड्डीज के साथ स्पुतनिक वी वैक्सीन के विनिर्माण के लिए समझैता किया,1 साल में 10 करोड़ खुराकें करना है तैयार attacknews.in

नयी दिल्ली, 17 मई । दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने सोमवार को कहा कि उसकी …