Home / अंतराष्ट्रीय / भारत रविवार देर रात 7 लाख कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ संक्रमण मामले में विश्व में तीसरे स्थान पर पहुंचा, 19,692 की मौत, रूस को पीछे छोड़ा, रिकवरी दर 60 फीसदी से अधिक attacknews.in

भारत रविवार देर रात 7 लाख कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ संक्रमण मामले में विश्व में तीसरे स्थान पर पहुंचा, 19,692 की मौत, रूस को पीछे छोड़ा, रिकवरी दर 60 फीसदी से अधिक attacknews.in

नईदिल्ली 5 जुलाई ।वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 6.95 लाख के आंकड़े को पार करने के साथ ही रविवार को भारत ने संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में तीसरे स्थान पर मौजूद रूस को पीछे छोड़ दिया लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 60 फीसदी के पार पहुंच गयी है।

देश में आज मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 60.82 फीसदी पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर महज 2.83 प्रतिशत रही। शनिवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 60.81 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.88 प्रतिशत रही। शुक्रवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 60.71 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.85 प्रतिशत रही। गुरुवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 59.89 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.92 प्रतिशत रही। बुधवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 59.49 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.95 प्रतिशत रही। मंगलवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 59.24 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.97 प्रतिशत थी। सोमवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 58.54 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर जबकि मृत्यु दर महज 2.98 प्रतिशत रही।

पिछले एक सप्ताह में मरीजों के स्वस्थ होने की दर में करीब तीन फीसदी का इजाफा हुआ है।

‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,96,396 मामलों की आज रात तक पुष्टि हो चुकी है जबकि सुबह यह संख्या 673165 थी। अब तक कुल 423001 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 19692 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। अन्य 252633 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। वहीं रूस में अब तक कोरोना वायरस संक्रमितों के कुल 681251 मामले सामने आये हैं तथा 10161 लोगों की मौत हुयी है।

इन आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि सक्रिय मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या 1.70 लाख से अधिक है। इससे यह भी साफ है कि देश में अब तक कोरोना वायरस के जितने मरीज आये हैं, उनमें से आधे से अधिक पूरी तरह बीमारी से निजात पा चुके हैं। समय पर कोरोना के संदिग्ध मामलों की जांच और उनका सही तरीके से इलाज की अहम भूमिका रही।

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 248934 नमूनों की जांच की गयी जिससे अब तक जांच किये गये नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 9789066 हो गयी है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान देश में कोविड-19 की जांच करने वाली लैब की संख्या बढ़कर 1100 हो गयी है।

गौरतलब है कि संक्रमण के मामले में अमेरिका पहले और ब्राजील दूसरे स्थान पर है। अमेरिका 28,41,124 कोरोना संक्रमण के मामलों में पहले स्थान पर है जबकि 15,77,004 संक्रमित मामलों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है।

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित 2.06 लाख के पार, 1.11 लाख से अधिक स्वस्थ

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में दिनों-दिन स्थिति भयावह होती जा रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान रिकाॅर्ड 6555 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या रविवार की रात बढ़कर 2.06 लाख के पार पहुंच गयी, जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या भी 1.11 लाख से अधिक हो चुकी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक 2,06,619 लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं। वहीं इस दौरान 151 और लोगों की इससे मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 8822 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 3665 लोग रोगमुक्त हुए हैं जिसके बाद स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 1,11,740 हो गयी है।
राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 54.08 पहुंच गयी है जबकि मृत्यु दर महज 4.26 प्रतिशत है। सूत्रों के मुताबिक राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 86,040 है जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र पूरे देश में कोरोना संक्रमण और मौत के मामले में पहले नंबर पर है।

तमिलनाडु में कोरोना मामले 111000 के पार,1500 से अधिक की मौत

तमिलनाडु में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और 4150 रिकॉर्ड नये मामले सामने आने के बाद रविवार को संक्रमितों की संख्या 1.11 लाख के पार पहुंच गयी।

राहत की बात यह है कि राज्य में संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 56.47 फीसदी है जबकि मृत्यु दर महज 1.35 प्रतिशत है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की संख्या 111151 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 60 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1510 हो गयी है।

सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 2186 और मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके बाद ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 62778 हो गयी है। राज्य में फिलहाल 46863 सक्रिय मामले हैं।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों में तमिलनाडु देश में महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तीसरे नंबर पर आ गया था लेकिन सोमवार को 86000 से अधिक मामलों के साथ ही यह दिल्ली को पीछे छोड़ फिर से दूसरे स्थान पर आ गया।

दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा एक लाख के करीब, मृतक 3000 के पार

कोरोना का प्रकोप झेल रही राजधानी के लिये रविवार लगातार दूसरे दिन राहत की बात यह रही कि नये मरीजों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही लेकिन निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या फिर बढ़ना चिंता का विषय रहा।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज जारी आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2244 नये मामलों से कुल संक्रमित 99444 हो गए।

इस दौरान राहत की बात यह रही कि नये मामल़ों की तुलना में कोरोना को शिकस्त देने वालों की संख्या अधिक 3083 रही और अब तक 71 हजार 339 लोग संक्रमण को शिकस्त दे चुके हैं।

इस अवधि में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 430 से बढ़कर 456 हो गई।

कोरोना से मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई। तरेसठ और संक्रमितों की मौत से मरनेवालों की कुल संख्या 3083 पर पहुंच गई।

दिल्ली में 23 जून को 3947 एक दिन के सर्वाधिक मामले आए थे।

सक्रिय मामल़ों की संख्या कल के 25940 की तुलना में आज घटकर 25038 रह गई।

कोरोना जांच में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी से कुल जांच का आंकड़ा 643504 पर पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 23136 जांच की गई। इसमें आरटीपीसीआर जांच 9873 और रैपिड एंटीजेन जांच 13263 थीं।

तीन जुलाई को रिकार्ड 24165 जांच की गई थी। दिल्ली में दस लाख की जनसंख्या पर जांच का औसत भी बढ़कर 33868 हो गया।

दिल्ली में कुल कोरोना बेड्स 15301 हैं जिसमें से 5356 पर मरीज हैं जबकि 9946 खाली हैं। होम आइशोलेशन में 15564 मरीज हैं।

गुजरात में 18 और मौतें, लगातार पांचवें दिन नये मामलों का नया रिकार्ड, कुल संक्रमितों की संख्या 36 हजार के पार

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से 18 और लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 1945 हो गया है तथा इसके 725 नये मामले सामने आये हैं, जो अब तक किसी एक दिन के लिए सर्वाधिक हैं और इससे संक्रमितों की कुल संख्या 36125 पर पहुंच गयी है।

इससे पहले कल 712, परसों 687 परसो और उसके पहले के दो दिनों में क्रमश: 681 और 675 नये मामलों का सर्वाधिक आंकड़ा सामने आया था और आज लगातार पांचवें दिन इसमें बढ़ोत्तरी ही दर्ज की गयी है। आज नये मामलों के मामले में हीरा एवं कपड़ा उद्योग के विश्वविख्यात केंद्र सूरत ने लगातार दूसरी बार और कुल मिला कर चौथी बार सर्वाधिक प्रभावित अहमदाबाद को पीछे छोड़ दिया। इससे पहले तीन बार सूरत ने अहमदाबाद को पीछे छोड़ा था। पिछले कुछ दिनों से इस दक्षिणी जिले में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जबकि अहमदाबाद में इनकी संख्या कुछ कम हो रही है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी attacknews.in

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया attacknews.in

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार attacknews.in

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा – को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा attacknews.in

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा - को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा

आज भी मनुष्य की औसत आयु 150 बरस जीवन की है;सबसे पुराना और अभी भी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका”गोम्पर्ट्ज़ समीकरण” से जीवन प्रत्याशा और जीवनकाल की गणना की गयी attacknews.in

आज भी मनुष्य की औसत आयु 150 बरस जीवन की है;सबसे पुराना और अभी भी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका"गोम्पर्ट्ज़ समीकरण" से जीवन प्रत्याशा और जीवनकाल की गणना की गयी