भोपाल, 16 अप्रैल ।मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 938 से बढ़कर 1279 हो गयी, जबकि इस बीमारी से अब तक 55 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं की ओर जारी बुलेटिन के अनुसार इंदौर में पिछले चौबीस घंटों के दौरान 278 नए मामले मिले, इसे मिलाकर इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 544 से बढ़क र842 हो गयी, जो प्रदेश में सबसे अधिक है। इस बीमारी से इंदौर में अब तक 39 मरीजों की मौत हो चुकी है। राजधानी भोपाल में 196 कोरोना संक्रमित अब तक मिले हैं। इसके अलावा 5 लोग अपनी जान भी गवां चुके है, जो पहले से गंभीर बीमारी से पीडित थे।
भोपाल में आज सात नए कोरोना संक्रमित मिले, संख्या 175 हुयी
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कोविड-19 (कोरोना वायरस) से संक्रमित सात नए मामले पाए जाने के बाद प्रभावितों की संख्या बढ़कर 175 हो गयी।
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भोपाल में आज 7 व्यक्तियों की सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनकी कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है। भोपाल में आज तक 175 व्यक्ति की कोरोना सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। भोपाल में एम्स से चार व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके हैं, इन्हें 14 दिन के लिए होम आईसोलेशन में रखा गया है।
सुबह तक मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार से अधिक, 53 की मौत
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक हजार से अधिक हो गयी, जबकि इस बीमारी से अब तक 53 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इंदौर में पिछले चौबीस घंटों के दौरान 152 नए मामले मिले, जिसमें से 110 मामले दिल्ली भेजी गयी, जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए। इसे मिलाकर इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 696 हो गयी, जो प्रदेश में सबसे अधिक है। इस बीमारी से इंदौर में अब तक 37 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं राजधानी भोपाल में कोरोना पीडिता का अांकड़ा बढ़ता जा रहा है। यहां 168 कोरोना संक्रमित अब तक मिले हैं। इसके अलावा 5 लोग अपनी जान भी गवां चुके है, जो पहले से गंभीर बीमारी से पीडित थे।
प्रदेश में अब तक इंदौर और भोपाल ही सबसे प्रभावित रहे हैं, लेकिन अब उज्जैन, खंडवा और खरगोन में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो गया है। उज्जैन में अब तक 30 मरीज और पांच की मौत हुयी, वहीं, खंडवा में संक्रमितों का आंकड़ा 32 पहुंच गया। खरगोन में यह आंकडा बढ़कर 39 हो गया, जिसमें से तीन संक्रमितों की अब तक यहां मौत हुयी है।
इसके अलावा मुरैना में 14, जबलपुर में 12, ग्वालियर में 6, शिवपुरी में 2, छिंदवाड़ा में 4, बडवानी में 22, बैतूल में एक, विदिशा में 13, श्योपुर में 3, होशंगाबाद में 16, रायसेन में 4, देवास में 15, धार में 3, सागर में एक, शाजापुर में 4, मंदसौर में 2, रतलाम में 12, सतना में 2, टीकमगढ़ में एक, आगरमालवा में 3 और अलीराजपुर में एक मरीज अब तक मिले हैं। प्रदेश में अब तक 53 लोगों की इस बीमारी से मृत्यु हुयी है।
प्रदेश में अब तक इस बीमारी से 64 लोग स्वस्थ हुए, जिसमें इंदौर में 39, भोपाल में 3, जबलपुर में 5, ग्वालियर में 2, शिवपुरी में 2, उज्जैन में 5, खरगोन में 2, मुरैना में 7 मरीज अब तक स्वस्थ हुए हैं।
सुबह तक इंदौर में 696 कोविड-19 संक्रमित, 39 की मौत
सुबह तक इंदौर जिले में कोविड-19 से 696 संक्रमित अब तक सामने आए हैं, जबकि यहां वायरस से 39 रोगियों की मौत हो चुकी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने बताया कि कल रात तक जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 586 था, जो दिल्ली से आयी जांच रिपोर्ट में 110 नए मामले सामने आने के बाद बढकर 696 पहुंच गया। डॉ. जड़िया ने बताया कि सामने आ रहे ज्यादातर मामले पुराने संक्रमितों के संपर्क में आये लोग हैं, जिन्हें एहतियातन पहले से ही निगरानी में रखा जा रहा है। इनमें से अधिकांश रोगियों की हालत स्थिर है। केवल 3 ही ऐसे रोगी है जिनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
भोपाल में मिले कोरोना के 10 नए मरीज
मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल में दस नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इससे प्रभावितों की संख्या बढ़कर 168 हो गयी है।
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भोपाल में 10 व्यक्तियों की सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनकी कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है। भोपाल में अब तक 168 व्यक्ति की कोरोना सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। भोपाल में एम्स से चार व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके है। इन्हें 14 दिन होम आईसोलेशन में रखा गया है।
खंडवा में कोरोना के संक्रमित 17 नए मरीज मिले, संख्या 32 हुयी
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले सामने आने के बाद प्रभावितों की संख्या बढ़कर 32 हो गयी।
जिला कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि जिले के कुल 17 लोगों की कोरोना की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुयी। उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में अभी किसी में भी कोरोना बीमारी के कोई लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सम्पर्क में आए लोगों की जानकारी संकलित की जा रही है। सभी 17 मरीजों को जिला अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है।
इंदौर के एक चिकित्सा केंद्र से कोविड-19 के पांच रोगी फरार
मध्यप्रदेश के इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के एक अस्थायी चिकित्सा केंद्र से भागे पांच कोविड-19 संक्रमितों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
पुलिस निरीक्षक सुनील शर्मा ने अाज बताया कि यहां एक अस्थायी कोरोंटाइन सेंटर बनाया गया है। जिसमे रखे गए 8 संक्रमित कल मौका पाकर भाग निकले, जिसमें से रात तक 3 पकड़ लिए गए। जबकि शेष पांच की तलाश की जा रही है। फरार सभी 5 रोगी मूलतः उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
कोरोना संक्रमितों की सेवा में एडवांस लाइफ सपोर्ट युक्त एम्बुलेंस
मध्यप्रदेश के जबलपुर के सेठ गोविंददास जिला चिकित्सालय (विक्टोरिया हॉस्पिटल) से कोरोना संक्रमितों और संदिग्धों को नेताजी सुभाषचन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल तक मरीजों को पहुँचाने के लिये चौबीसों घंटे एडवांस लाइफ सपोर्ट युक्त फुली एसी एम्बुलेंस 108 हरदम तैयार रहती है।
एम्बुलेंस के चालक अजय साहू और एम्बुलेंस टेक्नीशियन अब्दुल जाहिद विगत 20 मार्च से लगातार कोरोना प्रभावितों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुँचाने का काम कर रहे हैं। इन्होने एम्बुलेंस से जिले में पाए गए सभी 11 कोरोना पॉजीटिव मरीजों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुँचाया।
शिवराज ने इंदौर की स्थिति की समीक्षा की
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वीडियाे कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इंदौर में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री चौहान ने इंदौर के वरिष्ठ अधिकारियों से कोरोना को लेकर ताजा जानकारी हासिल की और उन्हें इससे निपटने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर राज्य के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस भी मौजूद थे।
राज्य में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले इंदौर में प्रकाश में आए हैं। राज्य में कुल मामले लगभग एक हजार तक पहुंच गए हैं, जिनसे से लगभग सत्तर प्रतिशत मामले इंदौर के हैं।
कोविड-19 से निपटने शासकीय सेवक देंगे एक दिन का मूल वेतन
मध्यप्रदेश में कोविड-19 महामारी से निपटने में सहयोग के लिये राज्य शासन के अधिकारियों-कर्मचारियों के माह अप्रैल के वेतन से (मई माह में देय) एक दिन के मूल वेतन की राशि की कटौती की जायेगी।
संचालक बजट ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि प्रदेश को शासकीय सेवकों के संगठनों के आग्रह पर इस कटौती से मुख्यमंत्री सहायता कोष में लगभग 100 करोड़ रूपये की राशि प्राप्त होना संभावित है।
रायसेन में कोरोना के तीन मरीज मिले
मध्यप्रदेश के रायसेन में आज तीन और कोराना पॉजिटिव मरीज मिले है और इसे मिलाकर यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर सात हो गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए के शर्मा ने बताया कि आज फिर तीन और पॉजिटिव मरीज मिलने से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सात हो गई है। कलेक्टर के निर्देश पर इन तीनों को भोपाल शिफ्ट कर दिया गया है।
लावारिस हालत में पड़ी 6 हजार से ज्यादा की नगदी जप्त
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के हीरा नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने आज लावारिस हालत में पड़े 6 हजार रुपये से ज्यादा की नगदी को जप्त किया है।
पुलिस निरीक्षक राजीव सिंह भदौरिया ने बताया कि आज यहां खातीपुरा क्षेत्र में कुछ नोटों के पड़े होने ली सूचना मिली थी। जिस पर मौके पर पहुँचे पुलिस दल दो हजार, पांच सौ, सौ, पचास औऱ 20 रुपये मूल्य के 6 हजार 480 रुपये को जप्त किया है।
पुलिस के सहयोग से हर दिन 3000 जरूरतमंदों को भोजन
मध्यप्रदेश में पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ व सफाई कर्मी एवं नगर निगम अमला वैश्विक महामारी कोरोना को हराने के लिए साझा रूप से दिन-रात जुटे हैं। वहीं समाज के कोरोना वॉरियर्स भी संकट की इस घड़ी में पुलिस के सहयोग से असहाय एवं जरूरतमंदों तक भोजन पहुँचा रहे हैं।
पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इंदौर के सिटीजन कॉप फाउण्डेशन द्वारा संचालित कोरोना कॉप किचिन टीम पिछले 20 दिनों से पुलिस के सहयोग प्रतिदिन 3 हजार लोगों तक शुद्ध एवं सात्विक भोजन पहुँचा रही है। इस टीम ने अब तक 60 हजार से अधिक भोजन पैकेट बांटकर मानवता की मिशाल पेश की है।
मासूम ने कोरोना से लड़ने के लिये दिये अपने गुल्लक के 11 हजार
मध्यप्रदेश के मासूम बच्चे भी अब कोरोना वायरस के खतरों को समझने लगे हैं। बड़ों के साथ ये बच्चे भी कोरोना के खतरे से निपटने में घर पर रहकर परिवार को सहयोग कर रहे हैं। बड़ों की देखादेखी खुद भी अपनी बचत के पैसे इस बीमारी की रोकथाम के लिये देने लगे हैं।
ग्वालियर शहर की 9 वर्षीय कुमार अन्वी दुबे ने कंट्रोल रूम पहुँचकर कमिश्नर एम.बी. ओझा को अपनी गुल्लक में साल भर में इक्कठा किये गये 11 हजार रुपये सौंप दिये।
इंदौर कोरोना की लड़ाई जल्दी जीते और देश में आदर्श स्थापित करे-शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इंदौर में पुलिस, प्रशासन सहित पूरा अमला जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी, संगठनों, मीडिया एवं जनता के सहयोग से पूरी मुस्तैदी से कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में जी जान से जुटा है। हम इस लड़ाई को जल्द ही जीतेंगे तथा इसके लिए इंदौर देश में आदर्श स्थापित करेगा।
श्री चौहान आज आज मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि इंदौर सहित प्रदेश के सभी जिलों में आईडेंटिफाई, आइसोलेट, टेस्ट एंड ट्रीट की रणनीति पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। इसके चलते हम शीघ्र ही कोरोना पर विजय पा लेंगे।
पूर्ववर्ती सरकार ने कोई तैयारी नहीं की – शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने कोरोना वायरस कोविड 19 से निपटने की कोई तैयारी नहीं की थी।
श्री चौहान ने ट्वीट के जरिए कहा कि ऐसा लगता है कि स्वास्थ्य विभाग के अमले को भी कोई ट्रेनिंग नहीं दी गई थी, इसलिए स्वास्थ्य विभाग के लोग संक्रमित हो गए। श्री चौहान ने कहा कि उन्होंने जांच के निर्देश दिए हैं, जो भी परिणाम आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई होगी।
श्री चौहान ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि उन्होंने तेजी से टेस्टिंग की क्षमताएं बढ़ाई हैं। एक-एक पॉजिटिव केस ढूंढ़कर उसके इलाज की व्यवस्था कर रहे हैं। इंदौर व भोपाल में और पेशेंट निकल सकते हैं, लेकिन यह अच्छी खबर है कि अधिकांश लोग तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं।
श्री चौहान ने आज ही इंदौर, खरगोन और बड़वानी के ज़िला प्रशासन के अधिकारियों के साथ कोरोना की स्थिति की समीक्षा की और संक्रमण को काबू में करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
क्वॉरेंटाइन में भर्ती महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा स्थित एक छात्रावास में क्वॉरेंटाइन में भर्ती एक महिला ने आज एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है।
सेंधवा के विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ ओ एस कनेल ने बताया कि क्वॉरेंटाइन में भर्ती 22 वर्षीय एक महिला को आज प्रसव वेदना हुई और उसे शासकीय सिविल अस्पताल सेंधवा लाया गया। उसके प्राथमिक चेकअप के उपरांत उसे इंदौर से एमवाई हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया जहां आज सायं उसकी नॉर्मल डिलीवरी हुई और उसने एक बालिका शिशु को जन्म दिया।
लॉक डाउन की गाइड लाइन्स का सख्ती से पालन किया जाए
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भारत सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन अनुसार आगामी 3 मई तक जारी रहने वाले लॉकडाउन के अंतर्गत 20 अप्रैल से संक्रमित क्षेत्रों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में कुछ चयनित आवश्यक गतिविधियाँ को किए जाने की अनुमति प्रदान की गई है। इनका संचालन लॉकडाउन के मौजूदा नियमों का पालन करते हुए पूरी सोशल डिस्टेंसिंग, सावधानी एवं पूरी सुरक्षा के साथ प्रदेश में किया जाए।
श्री चौहान आज मंत्रालय में लॉकडाउन की भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन संबंधी बैठक वी.सी. के माध्यम से ले रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी विवेक जौहरी, संचालक जनसंपर्क ओ.पी. श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
डॉक्टर की वेशभूषा पहन जिले में प्रवेश का प्रयास करने पर गिरफ्तार
खरगोन जिले की कसरावद पुलिस ने एक व्यक्ति को डॉक्टर की वेशभूषा पहन लॉक डॉन पीरियड में प्रवेश करने की कोशिश करने पर गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक खरगोन कार्यालय से आज सायं जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कसरावद थाना पुलिस ने बिलाली ग्राम निवासी हरि नामक व्यक्ति को विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
कंटेनमेंट क्षेत्र में पेट्रोलिंग और ड्रोन कैमरे से रखी जा रही है निगरानी
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा संवेदनशील और कंटेनमेंट क्षेत्रों में पेट्रोलिंग और ड्रोन कैमरे से सतत निगरानी रखी जा रही है। साथ ही आमजनों को समझाइश दी जा रही है कि वे लॉक डाउन का अक्षरश: पालन करें।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण कोविद-19 की रोकथाम और बचाव हेतु लॉकडाउन के नियमों तथा आदेशों का पुलिस द्वारा सख्ती से पालन कराया जा रहा है और पैदल मार्च एवं वाहनों से लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में अनाउंस कर आमजनों को घर मे ही रहने, बेवज़ह बाहर न निकलने सहित कोरोना से बचाव के उपाय बताकर जागरूक भी किया जा रहा है। वही चिन्हित कन्टेनमेंट एरिया मे विशेष निगरानी रखने के लिए ड्रोन कैमरों की मदद ली जा रही है।
उज्जैन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कोरोना वायरस से सम्बन्धित हैल्थ बुलेटिन जारी किया गया*
उज्जैन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने 16 अप्रैल को कोरोना वायरस से सम्बन्धित मरीजों के सम्बन्ध में आज शाम 5.29 बजे हैल्थ बुलेटिन जारी किया है, जो इस प्रकार है :-
लेब रिपोर्ट की जानकारी इस प्रकार है:- आज 16 अप्रैल तक लिये गये सेम्पल की संख्या 1251 है। आज 16 अप्रैल तक 774 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें नेगेटिव आये सेम्पल की संख्या 636 है। आज दिनांक तक रिजेक्ट सेम्पल की संख्या 112 तथा आज दिनांक तक पाजीटिव आये सेम्पल की संख्या 26 है। आज दिनांक तक अन्य जिले से (उज्जैन जिले के निवासियों के) लिये गये सेम्पल की पॉजीटिव रिपोर्ट की संख्या इन्दौर-01, रतलाम-03 इस तरह कुल 30 पॉजीटिव रिपोर्ट है। आज पॉजीटिव आये सेम्पल की संख्या 00 है। आज दिनांक तक कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 06 है। आज दिनांक तक कुल होम क्वारेंटाईन किये गये व्यक्तियों की संख्या 2844 है। आज दिनांक को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये गये पॉजीटिव मरीज की संख्या 04 है।