Home / स्वास्थ्य / भारत में गुरुवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 लाख 21 हजार 394 पर पहुंची, रिकवरी दर 60 फीसदी के करीब,18,089 मरीजों की मौत, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में संक्रमण फैला

भारत में गुरुवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 लाख 21 हजार 394 पर पहुंची, रिकवरी दर 60 फीसदी के करीब,18,089 मरीजों की मौत, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में संक्रमण फैला

नयी दिल्ली, 02 जुलाई । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमितों की संख्या गुरुवार की रात 6.17 लाख के आंकड़े को पार कर गयी लेकिन इसके साथ ही स्वस्थ होने वालों की दर भी निरंतर बढ़ते हुए 60 फीसदी के करीब जा पहुंची है।

देश में आज मरीजों के स्वस्थ होने की दर 59.89 फीसदी पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर महज 2.92 प्रतिशत रही। बुधवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 59.49 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.95 प्रतिशत रही। मंगलवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 59.24 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.97 प्रतिशत थी। सोमवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 58.54 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर जबकि मृत्यु दर महज 2.98 प्रतिशत रही। रविवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 58.56 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 3.04 प्रतिशत थी। शनिवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 58.13 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर 3.08 प्रतिशत रही।

पिछले एक सप्ताह में मरीजों के स्वस्थ होने की दर में करीब दो फीसदी का इजाफा हुआ है।

‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,21,394 मामलों की आज रात तक पुष्टि हो चुकी है जबकि सुबह यह संख्या 604641 थी। अब तक कुल 370414 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 18089 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। अन्य 229825 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

इन आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि सक्रिय मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या 1.40 लाख के पार पहुंच चुकी है। इससे यह भी साफ है कि देश में अब तक कोरोना वायरस के जितने मरीज आये हैं, उनमें से आधे से अधिक पूरी तरह बीमारी से निजात पा चुके हैं। समय पर कोरोना के संदिग्ध मामलों की जांच और उनका सही तरीके से इलाज इसमें अहम भूमिका निभा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत में महामारी के मामलों या रोगियों का जल्द पता लगने, समय पर परीक्षण एवं निगरानी, मरीजों के संपर्क में आए लोगों का व्‍यापक रूप से पता लगाने और प्रभावकारी नैदानिक प्रबंधन या उपचार की बदौलत इस वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्‍या को कम करने में मदद मिली है। यह कोविड-19 की रोकथाम, नियंत्रण और प्रबंधन के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर केंद्र सरकार द्वारा श्रेणीबद्ध, पूर्व-निर्धारित और अत्‍यंत सक्रिय नजरिया अपनाने का भी एक प्रमाण है।

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 229588 नमूनों की जांच की गयी जिससे अब तक जांच किये गये नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 9056173 हो गयी है।

केंद्रीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान देश में कोविड-19 की जांच करने वाली लैब की संख्या बढ़कर 1065 हो गयी है। इन सभी लैब में पिछले 24 घंटे में 229588 नमूनों की जांच की, जिससे अब तक जांच किये गये कुल नमूनों की संख्या बढ़कर 9056173 हो गयी है।

अमित शाह का रैपिड एंटीजन टेस्टिंग बढाने और मरीजों को जल्द अस्पताल में भर्ती करने पर जोर

राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी के बढते प्रकोप से निपटने के उपायों के बाद केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में संक्रमण के प्रसार पर काबू पाने के लिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के साथ आज यहां बैठक की और रैपिड एंटीजन टेस्टिंग के इस्तेमाल और मरीजों को जल्द अस्पताल में भर्ती करने पर जोर दिया।

बैठक में एनसीआर में कोविड-19 के प्रबंधन और इस महामारी से निपटने की एक साझा रणनीति पर विचार किया गया । उन्होंने एनसीआर में रैपिड एंटीजन टेस्टिंग का उपयोग कर संक्रमण फैलने की दर कम करने और मरीजों को जल्द से जल्द अस्पताल में भर्ती करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार उत्तर प्रदेश और हरियाणा को आवश्यकतानुसार रैपिड एंटीजन टेस्ट किट उपलब्ध करा सकती है।

श्री शाह ने कहा कि अधिक से अधिक टेस्टिंग कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकेगी और विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार संक्रमण की दर को दस प्रतिशत से कम करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आने वाले लोगों की संख्या जितनी कम होगी, संक्रमण का फैलाव उतना ही कम होगा। नये रैपिड एंटीजन टेस्ट से करीब नब्बे प्रतिशत स्क्रीनिंग हो जाती है और इसकी किट को पर्याप्त मात्रा उपलब्ध कराया जा सकता है।

गृह मंत्री ने मृत्यु दर को कम करने के लिये मरीजों को जल्द से जल्द अस्पताल में भर्ती कराने पर जोर देते हुए कहा कि मानवता कि दॄष्टि से यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम गरीब से गरीब व्यक्ति की जान बचा सकें।

उन्होंने एनसीआर में कोरोना संक्रमण की मैपिंग में आरोग्य सेतु और इतिहास एप की मदद लेने को कहा। उत्तर प्रदेश और हरियाणा से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा कोविड मरीजों को टेलीमेडिसिन के जरिये सलाह देने की सुविधा का लाभ उठाने को भी कहा गया। उन्होने कहा कि दोनों राज्यों के छोटे अस्पतालों के डाक्टर एम्स के विशेषज्ञों से टेली वीडियोग्राफी के माध्यम से सलाह ले सकते हैं।

नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पाल ने एनसीआर में कोविड से निपटने की रणनीति पर एक प्रजेंटेशन भी दिया। इसमें उन्होने दिल्ली-एनसीआर में अब तक अपनाई गई श्रेष्ठ नीतियों और आगे की रणनीति पर जानकारी दी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश, हरियाणा तथा दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।

दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा 92 हजार के पार, निषिद्ध क्षेत्र बढकर 445 हुए

कोरोना का प्रकोप झेल रही राजधानी में गुरुवार को राहत की बात यह रही कि नये मरीजों की संख्या में ठीक होने वालों की अधिक रही जबकि निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में बढ़ोतरी ने चिंता बढ़ा दी।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज जारी आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2373 नये मामलों से कुल संक्रमित 92 हजार 175 हो गए। गत दिवस मामले 2199 थे। इस दौरान निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 33 बढ़कर 445 हो गई।

कोरोना से इस दौरान 61 और मरीजों की मौत से मरनेवालों की कुल संख्या 2864 हो गई।

दिल्ली में 23 जून को 3947 एक दिन के सर्वाधिक मामले आए थे।पिछले 24 घंटों में राहत की बात यह रही कि नये मामल़ों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही। इस दौरान 3015 मरीज ठीक हुए और कुल 63008 संक्रमित कोरोना को शिकस्त दे चुके हैं।

गुरूवार को सक्रिय मामल़ों की संख्या कल के 27007 से घटकर 26304 रह गई।

कोरोना जांच में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी से कुल जांच का आंकड़ा 572530 पर पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 20832 जांच की गई। इसमें आरटीपीसीआर जांच 10978 और रैपिड एंटीजेन जांच 9844 थी। दिल्ली में दस लाख की जनसंख्या पर जांच का औसत भी बढ़कर 30133 हो गया।

दिल्ली में कुल कोरोना बेड्स 15243 हैं जिसमें से 5747 पर मरीज हैं जबकि 9496 खाली हैं। होम आइसाेलेशन में 16129 मरीज हैं।

बंगाल में कोरोना मामले 19800 के पार, 691 की मौत

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 649 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या गुरुवार को 19800 के पार हो गयी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19819 हो गयी है। इस दौरान आठ और लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 691 पहुंच गयी है।

सूत्रों के मुताबिक इस अवधि में 509 और संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने के बाद रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 13037 हो गयी है। राज्य में सक्रिय मामले फिलहाल 6091 हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

गुजरात में 19 और मौतें, रिकार्ड 681 नये मामले, कुल आंकड़ा 34 हजार के पार

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से 19 और लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 1888 हो गया है तथा इसके 681 नये मामले सामने आये हैं, जो अब तक किसी एक दिन के लिए सर्वाधिक हैं और इससे संक्रमितों की कुल संख्या 34001 पर पहुंच गयी है।

इससे पहले कल 675 नये मामलों का सर्वाधिक आंकड़ा सामने आया था जो आज दूसरे दिन ही पार हो गया। आज नये मामलों के मामले में सूरत एक बार फिर सर्वाधिक प्रभावित अहमदाबाद से आगे रहा। यह दूसरा मौका है जब ऐसा हुआ है। पिछले कुछ दिनों से इस दक्षिणी जिले में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जबकि अहमदाबाद में इनकी संख्या कुछ कम हो रही है।

तमिलनाडु में कोरोना मामले 94000 के पार,1300 से अधिक की मौत

तमिलनाडु में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप रुकने का नाम नहीं ले रहा है तथा 4343 रिकॉर्ड नये मामले सामने आने के बाद गुरुवार को संक्रमितों की संख्या 98000 के पार पहुंच गयी।

राहत की बात यह है कि राज्य में संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 56.93 फीसदी है जबकि मृत्यु दर महज 1.34 प्रतिशत है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की संख्या 98392 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 57 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1321 हो गयी है।

सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 3095 और मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके बाद ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 56021 हो गयी है। राज्य में फिलहाल 41050 सक्रिय मामले हैं।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों में तमिलनाडु देश में महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तीसरे नंबर पर आ गया था लेकिन सोमवार को 86000 से अधिक मामलों के साथ ही यह दिल्ली को पीछे छोड़ फिर से दूसरे स्थान पर आ गया है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बजाज फाउंडेशन का दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन कांसेंट्रेटर की निःशुक्ल डोरस्टेप डिलीवरी का आपातकालीन कार्यक्रम शुरू attacknews.in

गुरूग्राम, 17 मई । देशभर में कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनज़र गैर-लाभकारी संगठन बजाज …

मध्यप्रदेश में सोमवार को कम।हुआ संक्रमण:5 हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले, 77 की मौत;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,37306 और मृतकों की संख्या 7069 हुई attacknews.in

भोपाल, 17 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर के बीच आज पांच हजार …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर 9% और रिकवरी रेट बढ़कर 87% होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिवराज सिंह चौहान ने दूरभाष पर कोरोना की स्थिति से अवगत कराया attacknews.in

भोपाल, 17 मई मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) घटकर नौ प्रतिशत पर पहुंचने …

क्या है ब्लैक फंगस या फंगल संक्रमण या म्यूकोर्मिकोसिससे, कैसे होता है?इसका कोरोना से क्या संबंध है?सामान्य लक्षण क्या हैं इलाज कैसे किया जाता है?और इसे कैसे रोकें? attacknews.in

नईदिल्ली 17 मई ।अब जब हम खुद को कोविड-19 से बचाने और उससे लड़ने की …

शिल्पा मेडिकेयर ने डॉ रेड्डीज के साथ स्पुतनिक वी वैक्सीन के विनिर्माण के लिए समझैता किया,1 साल में 10 करोड़ खुराकें करना है तैयार attacknews.in

नयी दिल्ली, 17 मई । दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने सोमवार को कहा कि उसकी …