Home / Fashion / Health & Fitness / देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से जान गवांने वालों की संख्या बढ़कर डेढ़ लाख के पार ,भारत में मंगलवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,03,73,178 हुई attacknews.in

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से जान गवांने वालों की संख्या बढ़कर डेढ़ लाख के पार ,भारत में मंगलवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,03,73,178 हुई attacknews.in

नयी दिल्ली 05 जनवरी । देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से जान गवांने वालों की संख्या बढ़कर डेढ़ लाख के पार तथा संक्रमितों की संख्या 1,03,73,178 पहुंच गई। लेकिन राहत की बात यह है कि इससे स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या एक करोड़ के करीब पहुंच गई है जबकि सक्रिय मामले घटकर दो लाख 26 हजार 774 पहुंच गये हैं।

विभिन्न राज्यों से मंगलवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टाें के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 15,609 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ तीन लाख 73 हजार से अधिक हो गयी है। इसी दौरान 16,689 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 99,92,029 तथा रिकवरी दर बढ़कर 96.32 प्रतिशत हो गयी। सक्रिय मामले और घटकर 2,26,774 पर आ गये और इनकी दर 2.46 प्रतिशत रह गयी। इसी अवधि में 219 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,50,105 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 5,615 नये मामले सामने आये तथा इस महामारी से पीड़ित 4,922 और लोग स्वस्थ हुए जिससे सक्रिय मामलों की संख्या बढकर 63,800 के करीब पहुंच गयी।

इसी अवधि में 24 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,185 हो गयी है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है।

देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले बढ़कर 49,067 हो गये। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 3,160 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,50,171 हो गयी है। इस दौरान 2828 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 18,50,189 हो गयी है तथा 64 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 49,759 तक पहुंच गया।

राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सक्रिय मामले घटकर अब 4,562 रह गये। राजधानी में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 442 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,27,698 तक पहुंच गयी है जबकि 557 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 6,12,527 हो गयी। राजधानी में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 97.58 फीसदी पहुंच गयी है। इस दौरान 12 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10,609 पर पहुंच गया है। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मामले बढ़कर 3,038 रह गये। राज्य में अब तक कोरोना से 7,122 लोगों की मौत हुई है और 8,73,427 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 7,808 रह गयी है तथा अभी तक 12,177 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में अब तक 8,02,385 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

पूरे विश्व में भारत अब अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में अब तक 2,08,31,913 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 3,53,926 मरीजों की मौत हो चुकी है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बजाज फाउंडेशन का दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन कांसेंट्रेटर की निःशुक्ल डोरस्टेप डिलीवरी का आपातकालीन कार्यक्रम शुरू attacknews.in

गुरूग्राम, 17 मई । देशभर में कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनज़र गैर-लाभकारी संगठन बजाज …

मध्यप्रदेश में सोमवार को कम।हुआ संक्रमण:5 हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले, 77 की मौत;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,37306 और मृतकों की संख्या 7069 हुई attacknews.in

भोपाल, 17 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर के बीच आज पांच हजार …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर 9% और रिकवरी रेट बढ़कर 87% होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिवराज सिंह चौहान ने दूरभाष पर कोरोना की स्थिति से अवगत कराया attacknews.in

भोपाल, 17 मई मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) घटकर नौ प्रतिशत पर पहुंचने …

क्या है ब्लैक फंगस या फंगल संक्रमण या म्यूकोर्मिकोसिससे, कैसे होता है?इसका कोरोना से क्या संबंध है?सामान्य लक्षण क्या हैं इलाज कैसे किया जाता है?और इसे कैसे रोकें? attacknews.in

नईदिल्ली 17 मई ।अब जब हम खुद को कोविड-19 से बचाने और उससे लड़ने की …

शिल्पा मेडिकेयर ने डॉ रेड्डीज के साथ स्पुतनिक वी वैक्सीन के विनिर्माण के लिए समझैता किया,1 साल में 10 करोड़ खुराकें करना है तैयार attacknews.in

नयी दिल्ली, 17 मई । दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने सोमवार को कहा कि उसकी …