Home / राजनीति / कांग्रेस में गांधी का विकल्प नहीं और सोनिया गांधी ने संभाली राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद पार्टी अध्यक्ष की कमान attacknews.in

कांग्रेस में गांधी का विकल्प नहीं और सोनिया गांधी ने संभाली राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद पार्टी अध्यक्ष की कमान attacknews.in

नयी दिल्ली, 10 अगस्त । राहुल गांधी द्वारा इस्तीफा वापस लेने से इनकार करने के बाद सीडब्ल्यूसी ने शनिवार को सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया।

कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के बाद वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सोनिया गांधी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष होंगी।

इससे पहले आज दो बार सीडब्ल्यूसी की बैठक हुई जिसमें नेताओं ने राहुल से इस्तीफा वापस लेने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया।

राहुल के नहीं मानने के बाद सीडब्ल्यूसी ने सोनिया को अंतरिम अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया।


कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारिक संस्था कार्य समिति ने श्रीमती सोनिया गांधी को पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बनाया है।


नये अध्यक्ष के चुनाव के लिए कार्य समिति की शनिवार देर रात दूसरी बार हुई बैठक के बाद पार्टी महासचिव हरीश रावत ने संवाददाताओं से कहा कि इसमें श्रीमती गांधी को अंतरिम अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया गया है जिसे श्रीमती गांधी ने स्वीकार कर लिया। 


कार्य समिति की पहले सुबह 11 बजे बैठक हुई थी जिसमें पार्टी के नये अध्यक्ष का नाम तय करने के लिए क्षेत्रवार पांच समितियां बनायी गयीं थी और उनसे रात आठ बजे तक अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया था। 


पार्टी संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी तथा मौजूदा अध्यक्ष राहुल गांधी ने इन उप समितियों में शामिल होने से इनकार कर दिया था। उनका कहना कहना था इससे नाम तय करने की प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है जो अलोकतांत्रिक होगा।


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज रात कहा कि जम्मू कश्मीर में हालात बहुत खराब हाने की रिपोर्ट आ रहीं हैं और इसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार को पारदर्शी ढंग से देश को बताना चाहिए कि वहां वास्तविक स्थिति क्या है। 


नये कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए चल रही पार्टी कार्य समिति की बैठक से बीच में बाहर आये श्री गांधी ने संवाददतााओं से कहा कि ऐसी रिपोर्टें आयी हैं कि जम्मू कश्मीर में हालात बहुत खराब हो गये हैं। वहां हिंसा होने की खबरे हैं। बैठक में नये अध्यक्ष के बारे में विचार विमर्श रोक कर जम्मू कश्मीर के बारे में चर्चा की गयी और इस पर ‘प्रजेंनटेशन’ दिया गया। 


उन्होंने कहा कि बहुत जरूरी है कि प्रधानमंत्री और सरकार पारदर्शिता से देश को बताएं कि जम्मू कश्मीर में वास्तव में क्या हो रहा है। वहां स्थिति नियंत्रण में है या कैसी है। 


कार्य समिति की बैठक कांग्रेस मुख्यालय में आज ही दूसरी बार रात सवा आठ बजे के करीब शुरू हुई थी जिसमें श्री गांधी नहीं आए थे। वह करीब सवा घंटे बाद बैठक में पहुंचे। उन्होंने संवाददाताओं से स्पष्ट किया कि वह बैठक में नहीं शामिल हो रहे थे लेकिन उन्हें जम्मू कश्मीर के संबंध में रिपोर्टें आने के मद्देनजर इसमें बुलाया गया और नये अध्यक्ष के बारे में विचार विमर्श रोककर वहां की स्थिति पर चर्चा की गयी। 


उन्होंने बताया कि कार्य समिति की बैठक में नये अध्यक्ष को लेकर अब फिर से विचार विशर्म शुरू हो गया है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे