Home / राजनीति / राजघाट पर सत्याग्रह के दौरान कांग्रेस नेता नागरिकता संशोधन कानून,नरेन्द्र मोदी और अमित शाह की कोसते रहे attacknews.in

राजघाट पर सत्याग्रह के दौरान कांग्रेस नेता नागरिकता संशोधन कानून,नरेन्द्र मोदी और अमित शाह की कोसते रहे attacknews.in

नयी दिल्ली, 23 दिसम्बर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह नफरत फैलाकर देश को बांटने के लिए लोगों की आवाज दबाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस उनकी विभाजनकारी नीतियों का मजबूती से मुकाबला करेगी तथा देश की आवाज को दबने नहीं देगी।

श्री गांधी ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सोमवार को यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पर पांच घंटे चले ‘सत्याग्रह’ के समापन पर अपने संबाेधन में कहा कि मोदी-शाह नफरत की राजनीति कर देश को बांटने का काम कर रहे हैं। छात्रों, युवाओं, कारोबारियों सभी की आवाज काे दबाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन उन्हें समझ लेना चाहिए कि कांग्रेस इस देश के सभी वर्गों की आवाज और भारत की आत्मा है। वह किसी की आवाज दबने नहीं देगी।

उन्होंने कहा कि श्री मोदी को अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना नहीं आता है लेकिन हिंदुस्तान को कैसे कमजोर किया जाना है यह उनको बखूबी आता है। श्री गांधी ने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा, “हिंदुस्तान को कैसे बांटा जाए, कैसे ताेड़ा जाये, यह अापके संगठन ने आपको सिखाया है। इस काम में आप पहले स्थान पर हैं। पूरा देश समझ गया हैं कि श्री मोदी को सिर्फ नफरत फैलाना आता है लेकिन भारत माता की आवाज आपको देश को बांटने की इजाजत नहीं देगी। देश के जिस संविधान को बाबा साहेब भीमराव अम्बेडर ने बनाया है उसमें सभी धर्मों के लोगों की आवाज है और इसे कोई दबा नहीं सकता है।”

कांग्रेस नेता ने कहा कि देश के दुश्मनों ने देश की तरक्की की आवाज को दबाने का पूरा प्रयास किया। दुश्मनों ने हमारी उन्नति रोकने, अर्थव्यवस्था को नष्ट करने तथा विकास को अवरुद्ध करने का पूरा प्रयास किया लेकिन देश की इस आवाज ने दुश्मन का जमकर मुकाबला किया। उन्होंने कहा “अजीब बात है कि जो काम देश के दुश्मनों ने नहीं किया, वह काम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। वह न्यायपालिका पर दबाव डालते हैं। वह छात्रों, पत्रकारों, छोटे काराबारियों को दबाते तथा डराते हैं और देश की आवाज को शांत करने का प्रयास करते हैं।”

श्री गांधी ने कहा “कांग्रेस सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं है बल्कि देश की आवाज है। सरकार की विभाजनकारी नीतियों के विरुद्ध कांग्रेस की नहीं बल्कि भारत माता की आवाज है। श्री शाह तथा श्री मोदी को समझ लेना चाहिए कि अगर आप भारत माता की आवाज दबाने का काम करेंगे तो भारत माता आपको जबरदस्त जवाब देगी। जहां तक कपड़ों की बात है तो पूरा देश आपको पहचानता है। दो करोड़ रुपये का सूट किसी ने नहीं, सिर्फ आपने ही पहना था। आपने देश की अर्थव्यवस्था काे तबाह कर दिया है। जीडीपी घट गया है। अर्थव्यवस्था पटरी पर नहीं ला पा रहे हैं इसलिए नफरत के पीछे छिप रहे हैं। आपको नफरत के पीछे से बाहर आकर देश की जनता को बताना चाहिए कि आपने क्या काम किया है। आपके पास इसका कोई जवाब नहीं है।”

सोनिया सहित कांग्रेस के दिग्गजों का राजघाट पर ‘सत्याग्रह’

नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) के विरोध में कांग्रेस ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर सोमवार को ‘सत्याग्रह’ किया जिसमें पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए।

सत्याग्रह के दौरान राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलामनबी आजाद, लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, महासचिव के सी वेणुगोपाल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, वरिष्ठ पार्टी नेता अहमद पटेल, आनंद शर्मा सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे