भोपाल, 16 मई । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में आरोपी बनाए गए भोपाल के एक निजी अस्पताल के प्रबंधक आकाश दुबे समेत चार आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पूर्व मुख्यमंत्री श्री सिंह ने ट्वीट के जरिए इस संबंध में मीडिया में आयी खबरों को पोस्ट करते हुए कहा कि इन ‘नरपिशाचों’ के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए।
भोपाल की कोलार थाना पुलिस ने यहां के जे के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एक मैनेजर आकाश दुबे समेत चार लोगों को आरोपी बनाया है। एक सेवानिवृत पुलिस अधिकारी का पुत्र आकाश फरार है और तीन अन्य आरोपी अंकित सलूजा, दिलप्रीत सलूजा और आकर्ष सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जे के अस्पताल से मुख्य आरोपी अन्य कर्मचारियों की मदद से इंजेक्शन में हेराफेरी कर जरुरतमंदों को रेमडेसिविर का इंजेक्शन 25 – 25 हजार रुपयों में बेचते थे। वास्तव में इस इंजेक्शन की अधिकतम कीमत तीन हजार रुपयों से कुछ अधिक है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि इन आरोपियों के खिलाफ भी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाएगी।