नयी दिल्ली, 05 मार्च । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सोमवार को अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया और आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के अमेठी में आर्डिनेंस फैक्टरी के बारे में श्री मोदी ने रविवार को झूठ बोला था।
श्री गांधी ने ट्वीट किया “प्रधानमंत्री जी, अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का शिलान्यास 2010 में मैंने खुद किया था। पिछले कई सालों से वहां छोटे हथियारों का उत्पादन चल रहा है। कल आप अमेठी गए और अपनी आदत से मजबूर होकर आपने फिर झूठ बोला।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस फैक्ट्री में कई सालो से छोटे हथियारों का निर्माण किया जा रहा है लेकिन श्री मोदी ने वहां भी गलत बयानी की है। उन्होंने प्रधानमंत्री के लिए आपत्तिजनक शब्द का भ इस्तेमाल किया और कहा “क्या आपको बिल्कुल शर्म नहीं आती?”
केंद्रीय मंत्रियों स्मृति ईरानी और किरेन रिजिजू ने अमेठी में आयुुद्ध कारखाने के संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गयी टिप्पणी को लेकर सोमवार को तीखी आलोचना करते हुए कहा, “वह (श्री गांधी) आदतन झूठ बोलते हैं।”
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर कहा, “राहुल गांधी जी एक जिम्मेदार पद पर हैं। कांग्रेस पार्टी में मौजूद कुछ संवेदनशील लोग क्यों नहीं उन्हें (श्री गांधी को) समझाते कि जो झूठ बोलने का आदि हो जाता है वह अपनी आदत से बाहर जाकर झूठ बोलने लगता है। कभी-कभी बिना कारण भी बोलते हैं।”
attacknews.in