खामियाजा भुगत चुकी कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री पर व्यक्तिगत हमले नहीं करने के दिए निर्देश Attack News 

अहमदाबाद, 06 अक्टूबर । गुजरात के पिछले विधानसभा चुनावों में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर व्यक्तिगत हमलों का खामियाजा भुगत चुकी कांग्रेस के आलाकमान ने इस बार इससे पूरी तरह गुरेज करने के निर्देश अपने नेताओं को दिये हैं।

पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा प्रदेश प्रभारी अशोक गेहलोत ने बताया कि उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने लिखित रूप से पार्टी के सभी नेताओं से कहा है कि श्री मोदी चूकि देश के प्रधानमंत्री हैं इसलिए इस पद की गरिमा को देखते हुए उनके बारे में कोई ऐसा बयान नहीं दिया जाये जिससे इस पद की प्रतिष्ठा को ठेस लगती हो।attacknews

उन्होंने हालांकि कहा कि श्री मोदी स्वयं अपने पद का ध्यान नहीं रखते हुए गुजरात और हिमाचल प्रदेश दोनो जगह प्रचार में कांग्रेस के खिलाफ हल्की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं पर श्री गांधी ने हमसे ऐसा नहीं करने को कहा है।