Home / राजनीति / गुजरात में अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस हायकमान से मिलने के बाद भाजपा में शामिल होकर मंत्री बनने का इरादा छोड़ा attacknews.in

गुजरात में अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस हायकमान से मिलने के बाद भाजपा में शामिल होकर मंत्री बनने का इरादा छोड़ा attacknews.in

अहमदाबाद, 09 मार्च । कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और गुजरात के विधायक अल्पेश ठाकोर ने आज स्वीकार किया कि वह राज्य की भाजपा सरकार में मंत्री बनने के इच्छुक थे पर अब उन्होंने इरादा बदल दिया है और वह अपनी पार्टी में रह कर ही लोगों के लिए संघर्ष करते रहेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते क्योंकि उनकी रूचि गुजरात की ही राजनीति में हैं। उनकी पत्नी के भी लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकले पूरी तरह गलत हैं क्योंकि वह कभी भी राजनीति में पदार्पण नहीं करेंगी।

श्री ठाकोर ने कहा कि उनकी राष्ट्रीय राजनीति की बजाय गुजरात की राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने आलाकमान से उन्हें राष्ट्रीय सचिव पद की जिम्मेदारी से मुक्त करने का भी आग्रह किया है।

गुजरात में कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर ने शनिवार को उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

इस ओबीसी नेता ने इशारे में यह भी संकेत दिया कि वह लोकसभा चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे।

दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से मिलने के बाद राधनपुर के विधायक ने यहां संवाददाताओं को बताया कि उनके भाजपा में जाने की अटकलें गलत हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ अब मैं बेहद साफ हूं कि मुझे अपने लोगों के लिए लड़ाई लड़नी है। इसलिए मैं कांग्रेस में बना रहूंगा और पार्टी का समर्थन करता रहूंगा। मैं अपने लोगों के लिए सम्मान और समर्थन चाहता हूं। उन्होंने कहा कि वह गरीब, बेरोजगार, युवाओं, किसानों और अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लोगों के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।’’

भाजपा में संभावित प्रवेश से उन्हें मंत्री पद मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह ‘‘न तो बिके हैं और न ही लालची’’ हैं।

हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि हालांकि वह गुजरात कांग्रेस नेतृत्व से खुश नहीं थे, पर यह मामला अब सुलझ गया है।

उनका यह बयान कांग्रेस के दो विधायकों जवाहर चावडा और परसोत्तम साबरिया के पार्टी से त्यागपत्र देने के एक दिन बाद आया है।

चावडा के भाजपा में शामिल होने के बाद अब उन्हें मुख्यमंत्री विजय रूपाणी मंत्रिमंडल में जगह दे दी गई है।

राजनीतिक गलियारों में यह आम चर्चा थी कि ठाकोर सत्तारूढ़ पार्टी के पक्ष में पाला बदल सकते हैं।

ठाकोर साल 2017 में कांग्रेस में शामिल हुये थे। उन्हें कांग्रेस सचिव बनाया गया था और साथ ही उन्हें बिहार प्रदेश का सह-प्रभारी का पद भी सौंपा गया था। उन्होंने उन खबरों को भी खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि ठाकोर ने अपनी पत्नी के लिए पार्टी से लोकसभा का टिकट मांगा है। ठाकोर ने कहा, ‘‘मेरी पत्नी राजनीति में कभी प्रवेश नहीं करेगी।’’

attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे