यहां नुक्कड़ सभा में राहुल गांधी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और दिग्विजय सिंह को गले मिलाया।
यह घटनाक्रम उस समय हुआ जब मंच संचालन कर रहे कांग्रेस नेता ने संबोधन के लिए कमल नाथ को बुलाया।
तभी राहुल गांधी भी कमल नाथ और दिग्विजय सिंह के बीच पहुंचे और कहा पहले आप गले मिलो। इस पर दोनों नेता मुस्कुरा दिए। तो राहुल फिर बोले नहीं पहले आप गले मिलो, गले मिलो। फिर दोनों नेता हाथों में हाथ डालकर एक साथ आए।
इसके बाद राहुल गांधी भी साथ आए और तीनों ने सभा में मौजूद लोगों का अभिवादन किया।
दरअसल कमल नाथ और दिग्विजय सिंह के बीच खींचतान और मन मुटाव जैसी बातें सामने आती रहती हैं। भाजपा नेता भी कई बार इस बात को हवा दे चुके हैं। ऐसे में भारत जोड़ो यात्रा के मध्य प्रदेश में समापन के मौके पर नुक्कड़ सभा में दोनों नेताओं को गले मिलाना चर्चा का विषय बना हुआ है। attacknews.in
राहुल की जिद के आगे बेबस हुए दिग्गी-कमल;राहुल गांधी ने कमल नाथ और दिग्विजय सिंह को मिलाया गले attacknews.in
सोयतकलां (आगर मालवा) 5 दिसम्बर । मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमा पर स्थित डोंगरगांव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का प्रदेश में अंतिम पड़ाव रहा।