Home / राजनीति / राहुल गांधी ने भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को आतंकवादी कहा, कमलनाध भी कमेंट्स करने में पीछे नहीं हटे attacknews.in

राहुल गांधी ने भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को आतंकवादी कहा, कमलनाध भी कमेंट्स करने में पीछे नहीं हटे attacknews.in

नयी दिल्ली/भोपाल , 28 नवंबर । कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि एक आतंकवादी दूसरे आतंकवादी को देशभक्त रही है।

श्री गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा ‘आतंकवादी प्रज्ञा ने आतंकवादी गोडसे को देशभक्त बताया। भारत की संसद के इतिहास में यह एक दुखद दिन है।’

गौरतलब है कि बुधवार को सदन में एसपीजी विधेयक पर चर्चा के दौरान प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था जिस पर काफी हंगामा हुआ था हालांकि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सुश्री ठाकुर के बयान को लोकसभा की कार्यवाही से निकाल दिया था।

श्री गांधी ने संसद परिसर में पत्रकारों से कहा “प्रज्ञा जो कह रही है वही भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दिल में है। ये लोग गांधी जी की जितनी भी पूजा करें लेकिन आत्मा में कुछ और है।”

उल्लेखनीय है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब सुश्री ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया हो। इससे पहले भी लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने गोडसे को देशभक्त कहा था।

जयवर्धन ने प्रज्ञा पर बोला हमला

मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे से संबंधित बयान पर उठे विवाद के बीच सुश्री ठाकुर पर हमला बोला है।

मंत्री श्री सिंह ने ट्वीट के जरिए परोक्ष रूप से सुश्री ठाकुर पर हमला बोलते हुए लिखा है ‘उसने सत्य, अहिंसा, त्याग और विश्वास की हत्या की थी1 यह देश का दुर्भाग्य है कि उसके अनुयायी समाज को बांटकर आज संसद का हिस्सा बने हुए हैं।’

सुश्री ठाकुर ने कल लोकसभा में एक संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान गोडसे को ‘देशभक्त’ बताने संबंधी बयान दे दिया, हालाकि इसे कार्यवाही से विलोपित कर दिया गया।

इस मामले को लेकर कांग्रेस लगातार भाजपा और सुश्री ठाकुर पर हमला बोल रही है।

इसके पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस के अन्य नेता भी इस मामले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दे चुके हैं।

श्री कमलनाथ ने कहा है कि श्री गांधी के हत्यारे गोडसे को देशभक्त बताने वालीं सुश्री ठाकुर को कतई माफ नहीं करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भी सांसद ठाकुर को दिल से कभी माफ नहीं करने की बात कह चुके हैं। इसके बावजूद सांसद ने लोकतंत्र के पवित्र मंदिर में इसी तरह का बयान दोहराया है और उन्हें माफ कतई नहीं किया जाना चाहिए।

श्री कमलनाथ ने कल ही ट्वीट के माध्यम से कहा था कि वे भाजपा से यह भी जानना चाहते हैं कि वो गांधीजी के साथ है या गोडसे के साथ।

आतंकवादी नहीं थे गोडसे : भाजपा विधायक

बलिया (उत्तर प्रदेश) से भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने गुरुवार को कहा कि नाथूराम गोडसे से महात्मा गांधी की हत्या करने की ‘‘भूल’’ अवश्य हुई है लेकिन वह आतंकवादी नहीं थे।

अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले सिंह ने कहा, ‘गोडसे से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का हत्या करने की भूल हुई है लेकिन वह आतंकवादी नहीं थे।’

बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र से विधायक सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दावा किया कि गोडसे आतंकवादी नहीं थे।

उन्होंने कहा कि राष्ट्र विरोधी हरकतों में शामिल होने वाला आतंकवादी होता है। गोडसे आतंकवादी नहीं थे। ‘‘गोडसे से भूल हुई है, उनको राष्ट्रभक्त राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या नहीं करनी चाहिए थी।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या गोडसे राष्ट्र भक्त थे, उन्होंने इस सवाल का कोई जबाब नहीं दिया।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे