तेजपुर, 02 मार्च । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लागू किए जाने पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी असम में सत्ता में आती है तो इस कानून को निरस्त किया जाएगा।
श्रीमती गांधी ने असम यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा,“ पिछले विधानसभा चुनावों में उन्होंने कहा था कि वे जाति, माटी और बेटी की रक्षा करेंगे और आपने उन्हें वोट दिए, लेकिन आप देखिए कि उन्होंने सत्ता में आने के बाद क्या किया। उन्होंने सीएए को पारित किया लेकिन हम सत्ता में आए तो इस कानून को निरस्त करेंगे।”
उन्होंने कहा,“ यह चुनाव विश्वास का चुनाव है और राज्य की जनता को एक पार्टी ने पांच वर्ष पहले यह कहकर धोखा दिया कि 25 लाख लोगों को रोजगार दिए जाएंगे लेकिन उन्होंने इसके बदले सीएए पारित किया। कांग्रेस पार्टी खोखले वादे नहीं कर रही है लेकिन पांच गारंटी दे रही हैं।”
श्रीमती गांधी ने तेजपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा लोगों के साथ झूठे वादे कर उन्हें लालच दे रही है और उनके वादे कभी पूरे कभी नहीं किए गए।
उन्होंने राज्य की जनता के समक्ष पांच वादे किए और यह भी कहा कि सत्ता में आने पर इन्हें पूरा किया जाएगा। इन वादों में सीएए निरस्त करना, पांच लाख सरकारी नौकरियां प्रदान करना, चाय बागानों के श्रमिकों के भत्ते बढ़ाकर 365 रुपये करना, प्रत्येक आवास को प्रतिमाह 200 यूनिट मुफ्त बिजली मुहैया कराना और दो हजार रुपए प्रति परिवार आर्थिक सहायता प्रदान करना शामिल है।
उन्होंने इन गारंटी के पीछे यह तर्क दिया है कि पार्टी ने “असमबासाओंअहोक” यात्रा के दौरान पांच महत्वपूर्ण मसलों की पहचान की थी और अब जनता के समक्ष इनका समाधान पेश किया जा रहा है।”
इस रैली के साथ उनकी दो दिवसीय यात्रा का भी समापन हो गया है। इस दौरान वह राज्य के बेरोजगार युवकों से मिली तथा चाय बागानों का दौरा किया और वहां काम करने वाले श्रमिकों से भी मुलाकात की।