लखनऊ, 30 दिसम्बर ।कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भगवा वस्त्र धारण करने की मर्यादा का पालन करने की नसीहत देते हुए कहा है कि भगवा पहनने वाले व्यक्ति में बदले की भावना की कोई जगह नहीं होती है।
श्रीमती वाड्रा ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री ने बदले की भावना से काम करने वाला बयान दिया है। वह रंजिश की बात करते हैं और जनता से बदला लेने का बयान देते हैं। उन्होंने यह धमकी उन लोगों को दी है जिन्होंने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए प्रदर्शनों में हिस्सा लिया था। उनकी सरकार इन घटनाओं मारे गये लोगों के परिजनों से मिलने से रोकती है।
सीएए के कारण हुयी हिंसा की जांच रिटायर्ड जज करें : प्रियंका
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को असंवैधानिक बताते हुये प्रियंका गांधी वाड्रा ने नये कानून को कांग्रेस शासित राज्यों में लागू नहीं करने की वकालत की और उत्तर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन के दौरान हुयी हिंसा की जांच इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मौजूदा अथवा सेवानिवृत्त न्यायाधीश की देखरेख में कराने की मांग की।
श्रीमती वाड्रा ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा “ सीएए गैर संवैधानिक है। यह वैध नागरिकता का प्रमाण पत्र नहीं है। इसे लोग ही लागू नहीं होने देंगे। गरीब और मजदूर तबका अपनी नागरिकता कैसे प्रमाणित करेगा। जिस प्रकार से नोटबंदी ने देश की जनता को कतारों में खड़ा होने के लिये मजबूर किया, ठीक उसी तरह यह कानून भी सभी को प्रताड़ित करेगा।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुये श्रीमती वाड्रा ने कहा “ इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब एक मुख्यमंत्री ने ऐसा बयान दिया कि जनता खिलाफ बदला लिया जाएगा। यह प्रेम और करुणा का संदेश देने वाले राम और कृष्ण का देश है। यहां भगवान शिव की बारात में सभी नाचते हैं। इस देश की आत्मा में हिंसा, बदला और रंज की जगह नहीं है। यह भगवा आपका नहीं, हिन्दू धर्म का प्रतीक है जहां हिंसा की कोई जगह नहीं है। भगवा पहना है तो इसका मूल्य भी समझिए। ”
उन्होने कहा कि जहां-जहां कांग्रेस की सरकार है वहां नागरिकता संशाेधन अधिनियम को लागू नहीं किया जाएगा। श्रीमती वाड्रा ने अपनी सुरक्षा संबधी सवाल को टालते हुये कहा “मेरी सुरक्षा का विषय बहुत छोटा है, यहां तो पूरा प्रदेश असुरक्षित है, हमें उसकी चिंता करनी है। पार्टी सीएए की हिंसा के दौरान गिरफ्तार किये गये निर्दोष लोगों को कानूनी सहायता भी प्रदान करेगी। ”
उप्र में हुये प्रदर्शन पर पुलिस भूमिका की हो न्यायिक जांच : कांग्रेस
इससे पहले उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुये प्रदर्शन को लेकर पुलिस की भूमिका की पूरी न्यायिक जांच की मांग की हैै।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौपा। कांग्रेस ने मांग की है कि राज्य में नागरिक संशोधन कानून के खिलाफ हुये प्रदर्शन को लेकर पुलिस की भूमिका की पूरी न्यायिक जांच हो।