ऋषिकेश 09 मार्च । कल्कि पीठ के पीठाधीश्वर और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के राजनैतिक सलाहकार आचार्य प्रमोद कृष्णन ने उत्तराखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार ने सनातन धर्म पर कुठाराघात करते हुए कुम्भ मेले को 12 वर्ष की जगह 11 वर्ष में आयोजित किया है, जो सनातन धर्म एवं देश हित में उचित नहीं है।
स्वर्गाश्रम स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस नेता एवं कांग्रेस कमेटी की महासचिव के राजनैतिक सलाहकार कृष्णन ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में कोई भी विकास कार्य नहीं हुए हैं, इसी के साथ उन्होंने हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ मेले को 12 वर्ष की जगह 11 वर्ष किए जाने पर भी आपत्ति जताई।
उन्होंने भाजपा पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार विकास के हर पहलू पर विफल रही है। जिसके कार्यकाल में कोई विकास कार्य नहीं हो पाए है जबकि भाजपा कांग्रेस सरकार के समय के कार्यों को अपनी योजना बताकर झूठी तारीफ बटोर रही है, यहां तक की कोरोना का बहाना करके सरकार कुंभ मेले जैसे धार्मिक आयोजनों से बच रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कुंभ मेला स्नान के लिए 60 साल से ऊपर के लोगों के स्नान किये जाने को लेकर लगाई गई रोक हिंदू सनातन धर्म पर कुठाराघात है।
उन्होंने कहा कि विकास की दृष्टि से ऋषिकेश को जिला बनाया जाना चाहिए था, लेकिन सरकार हर जनविकास कार्य से पीछे हट रही है। उनका कहना था कि राज्य में जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो ऋषिकेश को जिला बनाया जाएगा। उन्होंने उत्तराखंड में अगली सरकार कांग्रेस की बनाये जाने का दावा भी किया।