उज्जैन में महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद रोड शो, रतलाम में विशाल आमसभा
– इंदौर में 6 किलोमीटर लंबा रोड शो, कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट
किसानों को दाम, युवाओं को काम नहीं दिला पाए तपस्पी प्रधानमंत्री: प्रियंका
मोदी के झूठ इतने कि रात तक समझाना पड़ेगा: कमलनाथ
‘‘अगर आप (मोदी) इतने राष्ट्रवादी और तपस्पी हैं तो किसानों, नौजवानों और बहनों को सुरक्षित क्यों नहीं रखते। जब-जब आपके सामने आते हैं, बड़ी बातें और फिजूल की बातें होती हैं।’’ – प्रियंका गांधी
मोदी जी के बारे में क्या-क्या कहूं,, शाम तक, रात तक समझाना पड़ेगा। वे क्या-क्या कहते थे। कहते थे गंगा साफ करेंगे, लेकिन बैंकों को साफ कर दिया। दो करोड़ रोजगार देंगे लेकिन इतिहास की सबसे बड़ी बेरोजगारी आज है। उन्होंने जो कहा, वैसा कुछ भी नहीं किया। – कमलनाथ
• मंच पर बैठने वाले नेताओं को जनता बनाती है
• मप्र के दौरे पर आईं प्रियंका गांधी का प्रधानमंत्री मोदी पर करारा प्रहार
• आदिवासियों से अपील, अपने अधिकारों को पहचानों
उज्जैन/रतलाम/इंदौर 13 मई ।मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राज्य में चुनाव प्रचार की शुरूआत सुबह उज्जैन के महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना कर की। मंदिर आधा घंटे की पूजा अर्चना के बाद उन्होंने उज्जैन में रोड शो किया। इसके बाद प्रियंका रतलाम में एक रैली को संबोधित करने के बाद इंदौर में रोड शो में शामिल हुईं।
इंदौर में रोड शो के दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री और अपनी दादी इंदिरा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी।
रतलाम की सभा ने उन्होंने अपनी दादी इंदिरा गांधी से आदिवासियों के जुड़ाव के किस्से सुनाए तो प्रधानमंत्री मोदी का पर तीजे तंज भी कसे। उन्होंने कहा कि हमारे तपस्पी प्रधानमंत्री के पास जनता के लिए समय नहीं है।
पंचामृत से अभिषेक
प्रियंका ने मंदिर पहुंच कर बाबा महाकाल का पंचामृत से पूजन किया। उन्होंने यहां करीब आधे घंटे तक पूजा की। पूजा के दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद थे। पूजा के दौरान प्रियंका ध्यान लगाकर बैठीं रहीं हैं।
प्रधानमंत्री पर सिलसिले वार हमला
रतलाम में प्रियंका ने मोदी पर तंज कसा कि जब आप अपने अधिकार मांगते हैं तो ये (मोदी) आपकी सुनवाई नहीं करते। आज देश की यह स्थिति है कि हमारे तपस्वी प्रधानमंत्री किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं दिला पाए। हजारों किसान मर गए, लेकिन हमारे तपस्वी प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं किया। किसानों की समस्याओं पर हमारे पीएम मौन हो जाते हैं। उनके पास किसानों के लिए गरीबों के लिए समय नहीं है। उनके पास समय है कि वह दुनिया भर में भ्रमण करें। उन्हें दूसरे देशों के प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति से मिलने का समय है लेकिन अपने देश की जनता के लिए उनके पास कोई समय नहीं है। पांच सालों से युवा तड़प रहा है। आपने दो करोड़ रोजगार देने को कहा था, लेकिन हमारे पीएम के पास लोगों को सुनने का समय नहीं है। पांच करोड़ रोजगार कम हुए हैं, इनके कार्यकाल में। नोटबंदी से 50 हजार रोजगार खत्म हो गए। शहरों में रोजगार नहीं मिल रहा था, आप गांव आए लेकिन मोदी जी ने मनरेगा को भी कमजोर कर दिया।
तपस्या से भी नहीं टूटा मोदी का अहंकार
प्रियंका ने कहा कि जनता को दिखाया जाता है कि 5 साल में इतना काम हो गया कि 50-60 साल में नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि प्रचार और असलियत में फर्क है। प्रियंका ने कहा- मोदी जी कह रहे हैं कि वे तपस्वी हैं। तपस्या से आपके लिए कितने बड़े-बड़े काम किए हैं। तपस्या अहंकार को तोड़ती है, तपस्या क्रोध का विनाश करती है लेकिन मोदी जी तपस्या ने इनका अहंकार नहीं तोड़ा है। इनका अहंकार इतना है कि आपको केवल भाषण देने आते हैं। अपने क्षेत्र वाराणसी में नहीं गए। तप करने वाले इंसान आदिवासी बहन-भाईयों की मेहतन का मजाक नहीं उड़ा सकते है।
इंदौर में 6 किमी लंबा रोड शो किया
रतलाम की सभा के बाद प्रियंका गांधी ने शाम को इंदौर में 6 किमी लंबा रोड शो किया। कांग्रेस को उम्मीद है कि प्रियंका के दौरे से पार्टी को मालवा और निमाड़ के अंतर्गत आने वाली आठ सीटों इंदौर, रतलाम, धार, खरगोन, मंदसौर, देवास, उज्जैन और खंडवा सीटों पर फायदा होगा।
दादी से आदिवासियों के रिश्ते बताए
प्रियंका ने कहा – मेरी दादी ने कहा था – आदिवासियों की आत्मा पर हमला करना देश की आत्मा पर हमला करना है। अपनी दादी के आदिवासियों के रिश्तों को याद करते हुए प्रियंका ने कहा- जंगल, जानवर, जमीन से आदिवासियों के जुड़ाव और संस्कति के बारे में दादी बताती थीं। इन तीनों के संरक्षण की सबसे आधुनिक सोच आदिवासियों के पास है लेकिन वर्तमान आदिवासियों की जमीनों को छीन कर उद्योगपतियों को दे रही है।
जनता बनाती है मंच पर बैठने लायक
प्रियंका ने कहा कि इस मंच पर जो भी नेता हैं, चाहे वो मैं हूं, या सीएम हो या भूरिया हों, या किसी पार्टी के कोई भी नेता। सब आपके सामने प्रचार करने आते है। उन सबको आपने बनाया है। आपकी शक्ति के बिना किसी नेता की हिम्मत नहीं हैं, मंच पर आकर खड़ा हो। अपनी शक्ति को पहचानिए। जागरूक बनिए। वोट बहुत कीमती हैं, इसे व्यर्थ करने का मतलब हैं कि पंाच साल और ऐसी सरकार को भुगतना जो आपकी आवाज दबाना चाहती है। प्रियंका ने कहा कि इंदिरा जी को याद करते हुए आपसे कहती हूं कि ऐसी सरकार लाइए जो आपको शक्ति दे।
कांग्रेस के वादे दोहराए
प्रियंका ने रतलाम में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि हर गरीब परिवार को 72 हजार रूपए सलाना देंगे। यह राशि महिलाओं के खातों में डाली जाएगी। उन्होंने उज्जवला को फिजूल की योजना बताते हुए कहा कि मेरी बहनों को एक सिलेंडर के बाद दूसरा सिलेंडर नहीं मिला। कांग्रेस पार्टी ने कहा कि 72 हजार सलाना देकर गरीबी के दलदल से बाहर निकालेगी। किसानों के लिए अलग बजट बनेगा। छोटे-छोटे फूड पार्क बनाए जाएंगे ताकि किसानों को उचित दाम मिल सकें। जीएसटी को बेहद सरल करेंगे।
बोली, वोट देते समय मेरी बातों को याद रखना
प्रियंका ने कहा कि जिस समय पोलिंग के लिए जाएंगे, किसी पार्टी के पक्ष में बटन दबाते समय मेरी बातों को याद रखिए। मैं जो कह रहीं हूं आपकी भलाई के लिए कह रहीं हूं। सच्चाई ष्ह कि यह सरकार किसान के हित में काम नहीं कर रहीं है। भाजपा के नेता हमारा मजाक उड़ाते हैं, कांग्रेस पार्टी किसानों का कर्ज माफ कर रही है।यह सच्चाई नहीं कहते। यह सत्ता में बने रहने के लिए झूठ बोलेत हैं। आपको कुचलने और लोकतंत्र को तोड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का साथ देकर अपना भविष्य बनाएं।
मोदी के झूठ इतने कि रात तक समझाना पड़ेगा: कमलनाथ
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रतलाम की आमसभा में मोदी को आड़े हाथों लिया। आज का नौजवान हाथों को काम चाहता है। व्यवसाय चाहता है। मोदी जी के बारे में क्या-क्या कहूं, शाम तक, रात तक समझाना पड़ेगा। वे क्या-क्या कहते थे। कहते थे गंगा साफ करेंगे, लेकिन बैंकों को साफ कर दिया। दो करोड़ रोजगार देंगे लेकिन इतिहास की सबसे बड़ी बेरोजगारी आज है। उन्होंने जो कहा, वैसा कुछ भी नहीं किया। कमल नाथ ने कहा कि मोदी जी अपने पांच साल का जवाब नहीं दे पा रहे। देश की सुरक्षा की बात करेंगे… मोदी जी जब आपने पैंट-पयजामा पहनना नहीं सीखा था तब पंडित जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी जी ने हमारे देश की फौज बनायी थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 21 लाख किसानों का कर्जा माफ किया है। चुनाव खत्म होते ही सभी किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे।
प्रमुख झलकियां:
- रतलाम में मालवा की जनजातीय परंपरा अनुसार हुआ प्रियंका का स्वागत
-
प्रियंका बेरेकेट्स से कूछ कर महिलाओं से मिलने पहुंची
attacknews.in