भोपाल, 24 मई । मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के दूसरे दिन आज विपक्षी दल के नेताओं ने राजधानी समेत विभिन्न जिला मुख्यालयों पर पुलिस के समक्ष आवेदन लगाकर कोरोना संबंधी वास्तविक आकड़े छिपाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री और अन्य जिम्मेदार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।
भोपाल में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल यहां पुलिस के समक्ष पहुंचा और आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। इसमें आरोप लगाया गया है कि राज्य में कोरोना संबंधी मृत्यु के वास्तविक आकड़े छिपाए जा रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने इसके लिए मुख्यमंत्री और अन्य संबंधितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।