Home / खेलकूद / वेट लिफ्टिंग में पूनम यादव ने स्वर्ण व विकास ठाकुर ने कांस्य पदक जीता Attack News
पूनम

वेट लिफ्टिंग में पूनम यादव ने स्वर्ण व विकास ठाकुर ने कांस्य पदक जीता Attack News

गोल्ड कोस्ट, आठ अप्रैल । भारतीय भारोत्तोलकों का 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में सुनहरा अभियान जारी रखते हुए पूनम यादव ने 69 किलो वर्ग में पीला तमगा जीतकर भारत की झोली में पांचवां स्वर्ण पदक डाला । इसके बाद विकास ठाकुर ने पुरूषों के 94 किलो वर्ग में कांस्य जीता जिसके साथ यहां भारोत्तोलन में देश का अब तक का सफर उल्लेखनीय रहा।

ग्लास्गो में 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में 63 किलो वर्ग में पूनम ने कांस्य पदक जीता । उसने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 222 किलो ( 110 और 122 किलो ) वजन उठाया । इंग्लैंड की सारा डेविस 217 किलो वजन उठाकर दूसरे स्थान पर रही ।

कांस्य पदक फिजी की अपोलोनिया वेइवेइ को मिला जिसने 216 किलो वजन उठाया ।

पूनम ने कहा ,‘‘ मुझे फिजी से अच्छी चुनौती मिलने की उम्मीद थी, इंग्लैंड से नहीं । सारा ने जब आखिरी लिफ्ट में 128 किलो वजन उठाने का फैसला किया तो मैं नर्वस थी क्योंकि वह उठा सकती थी ।’’

उसने कहा ,‘‘ लेकिन यह किस्मत की बात है । मुझे वह मिला जो मेरी तकदीर में था और उसे वह जो उसकी तकदीर में था । शुक्र है कि कुछ देर के लिये हमारे फिजियो को आने दिया गया जिन्होंने मेरे घुटने पर पट्टी लगाई । मुझे वहां दर्द हो रहा था ।’’

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के डंडूपुर गांव की रहने वाली पूनम ने पिछले साल राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था ।

उसने कहा ,‘‘ मैंने अपनी बड़ी बहन के कहने पर भारोत्तोलन अपनाया और 2014 में भारतीय टीम के शिविर में आई ।’’

पूनम ने कहा ,‘‘ मेरे पिता ने मेरे प्रशिक्षण के लिये कर्ज लिया था। मैंने पदक जीतने के बाद वह चुका दिया । वह घर में पूजा पाठ करते हैं और मेरी मां गृहिणी है । मैं और मेरी बहन ही घर चलाते हैं । मैं भारतीय रेलवे में कर्मचारी हूं ।’’

विकास ने 351 किलो ( 159 और 192 किलो ) वजन उठाया । पपुआ न्यू गिनी के स्टीवन कारी ने क्लीन एंड जर्क में राष्ट्रमंडल खेलों के रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता ।

विकास क्लीन एवं जर्क में अपने अंतिम दो प्रयास में विफल रहे जिसमें वह 200 किलो वजन उठाने की कोशिश कर रहे थे। अगर वह यह वजन उठा लेते तो उन्हें रजक पदक मिल जाता ।

रजत पदक कनाडा के बोडी सेंटेवी को मिला जिसने 369 किलो वजन उठाया । उसने स्नैच में नया रिकार्ड भी कायम किया ।

विकास ने 2014 खेलों में रजत पदक जीता था ।

24 साल के खिलाड़ी ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘‘मैंने सबसे वादा किया था कि मैं अपने पदक का रंग बदल दूंगा, मैंने कम से कम से वह किया ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं केवल दस महीने के नियमित प्रशिक्षण के बाद खेल रहा था क्योंकि चोट के कारण मेरे कंधे का ऑपरेशन हुआ था ।’’

विकास ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि मैं अगले कुछ महीनों में कम से कम दस किलोग्राम ज्यादा वजन उठाने में सफल रहूंगा। मुझे एशियाई खेलों में बेहतर पदक मिलने का यकीन है ।’’

भारत अब तक भारोत्तोलन में पांच स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक जीत चुका है ।

इससे पहले मीराबाई चानू ( 48 किलो ), संजीता चानू ( 53 किलो ), सतीश शिवलिंगम ( 77 किलो ) और वेंकट राहुल रागाला ( 85 किलो ) ने भारत को भारोत्तोलन में स्वर्ण दिलाये । पी गुरुराजा (56 किग्रा) ने रजत पदक जीता जबकि भारत को दूसरा कांस्य दीपक लाठेर (69 किलो) ने दिलाया था।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

मध्यप्रदेश के सभी खेल अलंकरण पुरस्कारों के आवदेन की तिथि बढ़ी,आवेदन 15 जून तक आमंत्रित attacknews.in

  भोपाल,27 मई ।मध्यप्रदेश के खेल एवं युवा कल्‍याण विभाग ने विक्रम, एकलव्‍य, विश्‍वामित्र, प्रभाष …

सात राज्यों में 143 खेलो इंडिया केंद्र खोलेगी भारत सरकार;महाराष्ट्र, मिजोरम, गोवा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में स्थापित होने वाले प्रत्येक केंद्र में किसी एक खेल की सुविधा उपलब्ध होगी attacknews.in

नयी दिल्ली, 25 मई । खेल मंत्रालय ने जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं को निखारने के …

कोरोना के आगे आईपीएल भी पस्त :बायो बबल में भी कई मामले आने के बाद लीग अनिश्चितकाल के लिये स्थगित,बाकी मैच कब होंगे,पता नहीं? attacknews.in

नयी दिल्ली, चार मई । जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में कोविड-19 के कई मामले …

आस्ट्रेलिया की गाबा में 32 वर्षों से चली आ रही बादशाहत भी खत्म,टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय विकेटकीपर बने ॠषभ पंत ने महेन्द्र सिंह धोनी का रिकार्ड तोड़ा attacknews.in

ब्रिसबेन, 19 जनवरी ।आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में भारत की जीत …

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम नस्लभेद का शिकार: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बाद मोहम्मद सिराज को दर्शकों की भीड़ ने ‘ब्राउन डॉग’, ‘बिग मंकी’ कहा,2007-08 में हुए दौरे के ‘मंकीगेट’ प्रकरण की याद ताजा हो गयी attacknews.in

नयी दिल्ली/ सिडनी/ दुबई , 10 जनवरी । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी ने …