ब्रिसबेन, 14 अप्रैल । भारत के संजीव राजपूत ने राष्ट्रमंडल खेलों में पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में खेलों के रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता ।
सैतीस बरस के राजपूत ने 454 . 5 का स्कोर करके स्वर्ण जीता । वह क्वालीफिकेशन चरण में 1180 अंकों के साथ शीर्ष पर थे ।
भारत के चैन सिंह 419 . 1 का स्कोर करके पांचवें स्थान पर रहे ।
क्वालीफिकेशन में राजपूत ने नीलिंग में 391, प्रोन में 399 और स्टैंडिंग में 390 अंक हासिल किये । चैन सिंह 389, 398 और 379 स्कोर करके दूसरे स्थान पर रहे थे ।
कनाडा के ग्रिगोर्ज सिच को रजत और इंग्लैंड के डीन बेल को कांस्य पदक मिला ।
राजपूत ने ग्लास्गो में 2014 राष्ट्रमंडल खेल में रजत और मेलबर्न में 2006 में कांस्य पदक जीता था ।attacknews.in