गोल्ड कोस्ट , 14 अप्रैल । भारतीय पहलवानों सुमित ( 125 किलो ) और विनेश फोगाट ( 50 किलो ) ने आज राष्ट्रमंडल खेलों की कुश्ती स्पर्धा में भारत को दो स्वर्ण पदक और दिलाये जबकि ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ( 62 किलो ) को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा ।
सोमवीर ने भी 86 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीता । भारत ने कुश्ती में पांच स्वर्ण , तीन रजत और चार कांस्य पदक जीते ।
कुश्ती में पदकों में मामले में भारत 2014 ग्लास्गो खेलों से एक पदक पीछे रहा लेकिन स्वर्ण पिछली बार भी पांच जीते थे ।
साक्षी और विनेश ने राउंड राबिन प्रारूप खेला क्योंकि उनके वर्ग में छह से कम प्रतियोगी थे ।
साक्षी पहले ही दौर में कनाडा की मिशेले फजारी और नाइजीरिया की अमीनत अदेनियि से हारकर स्वर्ण पदक के मुकाबले से बाहर हो गई । उसने आखिर में कैमरून की बर्थे एंगोले को हराया ।
कांस्य पदक के मुकाबले में उसने न्यूजीलैंड की टायला फोर्ड को 6 . 5 से मात दी ।
उसने बाद में अपने आंसू पोछते हुए कहा ,‘‘ मैं बहुत दुखी हूं । मुझे स्वर्ण पदक जीतना था लेकिन कांस्य लेकर जाना पड़ रहा है ।अब मुझे चार साल और इंतजार करन होगा । मैने जो सोचा था, वह नहीं मिला ।’’
उसने कहा ,‘‘ अब मैं एशियाई खेलों के लिये कड़ी मेहनत करूंगी ।’’
दूसरी ओर रियो ओलंपिक में कैरियर के लिये खतरा बनी चोट लगा बैठी विनेश ने शानदार वापसी की । उसने राष्ट्रमंडल खेलों में लगातार दूसरा स्वर्ण जीता । उसने तीन में से दो मुकाबले तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर जीते ।
सुमित मलिक ने पुरूषों के 125 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में स्वर्ण जीता क्योंकि उनके प्रतिद्वंद्वी नाइजीरिया के सिनिवी बोल्टिक चोट के कारण मुकाबले में उतर नहीं सके ।
सुमित ने पाकिस्तान के तैयब रजा को 10 . 4 से हराया था । सुमति ने शुरूआत में बढत बना ली थी लेकिन रजा ने वापसी करते हुए अंतर 2 . 3 का कर दिया ।
सुमित ने हालांकि इसके बाद उसे वापसी का मौका नहीं दिया । जवाबी हमलों की बरसात करके उसने जीत दर्ज की ।
इससे पहले उसने कनाडा के कोरे जारविस को हराया था । शुरूआत में 0 . 2 से पीछे चल रहे सुमित ने 3 . 3 से बराबरी की । इसके बाद आखिरी क्षणों में दबाव बनाकर 6 . 4 से जीत दर्ज की ।
सोमवीर ने कनाडा के अलेक्जेंडर मूरे को 3 . 1 से हराकर कांस्य जीता ।attacknews.in