Home / Political/ Politics / कामेडियन राजू श्रीवास्तव ने भाजपा के भविष्य में देश की इकलौती पार्टी रहने की संभावना जाहिर करते हुये कहा कि नरेन्द्र मोदी ‘राजा’ की भूमिका में होंगे जिसे देखने की उन्हे बहुत तमन्ना attacknews.in

कामेडियन राजू श्रीवास्तव ने भाजपा के भविष्य में देश की इकलौती पार्टी रहने की संभावना जाहिर करते हुये कहा कि नरेन्द्र मोदी ‘राजा’ की भूमिका में होंगे जिसे देखने की उन्हे बहुत तमन्ना attacknews.in

लखनऊ 10 जून । कामेडियन से राज नेता बने यूपी फिल्म विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने मजाकिया अंदाज में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के भविष्य में देश की इकलौती पार्टी रहने की संभावना जाहिर करते हुये कहा कि इस दशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘राजा’ की भूमिका में होंगे जिसे देखने की उन्हे बहुत तमन्ना है।

राजू ने एक वीडियो वायरल किया है जिसमें वह कह रहे है “ इन दिनो कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में आने का चलन बढ़ा है। राहुल गांधी के सभी दोस्त इनका साथ छोड़ छोड़कर इधर-उधर भाग रहे हैं। पहले माधवराव सिंधिया भाजपा में आये और अब जितिन प्रसाद ने भी भाजपा ज्वाइन कर ली। अब कहीं ऐसा न हो कि राहुल गांधी खुद भाजपा में आने की इच्छा जाहिर करें मगर मेरी प्रधानमंत्री मोदी से अपील है कि वह राहुल को भाजपा में न लें क्योंकि कोई तो कांग्रेस में होना चाहिये। ”

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने लेकर एक गंभी किस्म का मजाक किया है. उन्होंने अपनी कॉमेडी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजा और बीजेपी को ‘बर्तन, झाड़ू, पोछा’ पार्टी बता डाला.

राजू श्रीवास्तव ने गुरुवार को अपने फेसबुक पेज पर कनपुरिया अंदाज में जितिन प्रसाद और राहुल गांधी की मौज लेते हुए एक वीडियो रिलीज किया. यह वीडियो अब वायरल हो चुका है. लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस कॉमेडी वीडियो में राजू ने निम्नलिखित बातें कहीं…

”यार अजीब चल रहा है. दिमाग काम नहीं कर रहा है. ये राहुल गांधी के जितने सखा हैं, सब छोड़-छोड़ के बीजेपी में घुसे आ रहे हैं. पहले देखो सिंधिया आए बीजेपी में, अब ये जितिन प्रसाद आ गए. जितिन प्रसाद की तीन-तीन पीढ़ियां कांग्रेस में रही हैं. अब कहीं राहुल गांधी न आ जाएं बीजेपी में. मोदी जी तुम राहुल गांधी को न लेना, नहीं, अब एक आदमी रहने दो कांग्रेस में…!”

उन्होंने आगे कहा, ”यार कोई न रोक रहा है न टोक रहा है. सब चले आ रहे हैं बीजेपी में. वैसे एक बात है राष्ट्रीय पार्टी तो अपने देश में एक ही है, बीजेपी. बाकी या तो पारिवारिक पार्टिया हैं या क्षेत्रीय. अब यार विपक्ष में कोई रहेगा नहीं तो कइसा लगेगा. कहीं पुराना जमाना न आ जाए, राजाओं वाला, जो हम लोगों ने इतिहास में पढ़ा है.”

”तो अइसे न्यूज आया करेगी. राजा नरेंद्र मोदी आज शाम उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुए. राजा नरेंद्र मोदी ने ये कहा. चलो ये वाला टाइम भी देख लेंगे. क्योंकि यार राजा वाला और शहंशाह वाला टाइम हमने देखा नहीं यार, किस्से कहानियों में पढ़ा है.”

राजू ने आगे कहा, ”वैसे जितिन प्रसाद एक बात बता दें गुरु, आ तो गए हो बीजेपी में, लेकिन बीजेपी में काम बहुत करवाते हैं. पहले खूब काम करना पड़ेगा, खूब दौड़ाएंगे…यहां तक की बीजेपी कार्यालय में कुर्सी लगाना, दरी बिछाना, चाय बांटना…सब दौड़-दौड़ के करना पड़ेगा हां…हां…हां…हम तो घर में भी बीजेपी में हैं आजकल. बीजेपी…बर्तन, झाडू, पोछा…”

प्रधानमंत्री मोदी के नवरत्नों में शामिल हैं राजू श्रीवास्तव

आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव खुद भाजपाई हैं. उन्होंने 19 मार्च, 2014 को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी. इससे पहले वह समाजवादी पार्टी में थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में स्वच्छ भारत अभियान के अपने नवरत्नों में राजू श्रीवास्तव को भी शामिल किया था।

कानपुर के किदवई नगर के रहने वाले हैं राजू श्रीवास्तव

राजू मूल रूप से किदवई नगर के नयापुरवा रहने वाले हैं. उनका बचपन और शिक्षा-दीक्षा कानपुर में ही हुई है. उन्होंने अपना मुंबई में संघर्ष किया और एक मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन के रूप में अपनी पहचान बनाई. वह भले ही बहुत बड़े और नामी कलाकार बन गए, लेकिन कानपुर को कभी नहीं भूले. वह हमेशा अपने गृहनगर आते-जाते हैं और लोगों से भी मिलते हैं।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे