मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस कम्पनी में दिनदहाड़े डकैती:लुटेरे करोड़ों रुपये का सोना और लाखों रुपये की नकदी लेकर फरार;हरियाणा में दबोचे गए attacknews.in

श्रीगंगानगर 14 जून ।राजस्थान के चूरू में आज दिन दहाड़े मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस कंपनी में लूट की वारदात कर फरार हुए चार बदमाशों में से दो को हरियाणा के हिसार जिले में दबोच लिए जाने की जानकारी मिली है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर तीन बजे लूट की यह वारदात होने की सूचना मिलने पर चूरू पुलिस ने साथ लगते हरियाणा के हिसार व अन्य जिलों की पुलिस को सतर्क कर दिया।

वारदात कर मोटरसाइकिल पर फरार हो रहे इन बदमाशों में से दो को हिसार के बरवाला के पास शाम को दबोच लिए जाने की सूचना मिली है।

सूत्रों ने बताया कि इन बदमाशों को हरियाणा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान काबू किया।इनके पीछे लगी चूरू पुलिस के सुपुर्द कर दिया।दोनों बदमाशों को चूरू लाया जा रहा है।

सूत्रों ने यह भी बताया कि इनके पास ले गए सोने और नकदी का कुछ हिस्सा भी मिला है।इनके दो बाकी साथियों की भी पहचान हो गई है, जो कि हरियाणा के कैथल क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।इन दो बदमाशों की सरगर्मी से तलाश चल रही है पकड़े गए।

बदमाशों के बारे में पुलिस अधिकारियों द्वारा कल खुलासा किए जाने की संभावना है।

आज दोपहर चार हथियारबंद बदमाश इस फाइनेंस कंपनी से करीब 18 किलो सोना और नौ लाख रुपए लूट कर फरार हो गए थे।यह वारदात महज 12 मिनट में अंजाम दी गई

इससे पहले चूरू के कोतवाली थाना क्षेत्र में आज मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस कंपनी में लुटेरे करोड़ों रुपये का सोना और लाखों रुपये की नकदी लेकर फरार हो गये।

पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि अपरान्ह करीब तीन बजे हथियारों से लैस चार बदमाश रिलायंस मॉल एवं बाबा रामदेव मंदिर के नजदीक भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित इस फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में घुस गए।

वहां उन्होंने स्टाफ को हथियारों की नोक पर बाथरूम में बंद कर दिया।

करीब 12 मिनट में लगभग 18 किलो सोने के जेवरात और करीब नौ लाख रुपये नगद लूट कर फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह खुद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेंद्र फौजदार डीएसपी ममता सारस्वत और कोतवाली प्रभारी सुभाष कच्छावा और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गये।

श्री टोगस ने बताया कि बदमाश सीसीटीवी कैमरे तोड़ गए और हार्ड डिस्क भी निकाल ले गए।

उन्होंने बताया कि बदमाशों के बारे में दो-तीन सुराग मिले हैं।

इसके आधार पर उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस दल भाग दौड़ कर रहे हैं।

अन्य सूत्रों के अनुसार लूटे गए सोने के आभूषणों की मात्रा करीब 25 किलो बताई जा रही है।

आसपास स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पता चला है कि यह बदमाश दोपहर 12:30 बजे से फाइनेंस कंपनी के आसपास चक्कर लगा रहे थे।

करीब 1:30 बजे वे अपने मोटरसाइकिल वहीं पास में खड़ी करके कहीं चले गए।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह बदमाश लूटपाट के लिए बैग साथ में लेकर आए थे।उनमें ही सोना और नकदी भर के ले गए।