भोपाल 18 अक्टूबर । चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी को लेकर आज प्रेदश चुनाव समिति की बैठक हुई। लेकन बैठक में प्रत्याशी के नाम पर कोई फैसला नहीं हो सका। इसका कारण विधानसभा उपचुनाव के लिए दावेदारों की संख्या ज़्यादा होना बताया जा रहा है। हांलाकि प्रदेश अध्यक्ष ने दस दावेदारों के नाम पर विचार विमर्श की बात कही,उन्होंने दो तीन दिन बाद केंद्रीय चुनाव समिति को प्रत्याशियों का पैनल तैयार कर भेजने की बात कही।
प्रदेश भाजपा कार्यालय दीनदयाल परिसर में आज हुई प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में चित्रकूट उपचुनाव के प्रत्याशी चयन पर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि 10 दावेदारों के नाम पर चर्चा हुई है लेकिन किसी भी प्रत्याशी के नाम पर सहमति नहीं बन सकी। वहीं चुनाव समिति की बैठक के बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि चुनाव समिति की बैठक में दस नाम आए थे। इन सभी नामों पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। अगले दो से तीन दिन में उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि पार्टी प्रत्याशियों का फीडबैक लेकर उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेगी। बैठक में चित्रकूट विधानसभा के संभावित उम्मीदवारों के तौर पर कृष्ण मिश्र, पन्नालाल अवस्थी, शंकर दयाल त्रिपाठी, रामनाथ मिश्रा, डॉक्टर हर्ष नारायण सिंह बघेल, चंद्र कमल त्रिपाठी, सुरेंद्र सिंह गहरवार, सुभाष शर्मा डोली, रत्नाकर चतुर्वेदी, नंदिता पाठक के नामों पर विमर्श किया गया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, खनिज मंत्री राजेन्द्र शुक्ल आदि नेता मौजूद रहे।