नयी दिल्ली, पांच नवंबर । लोक जनशक्ति पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने मंगलवार को सर्वसम्मति से चिराग पासवान को पार्टी का नया अध्यक्ष चुन लिया। चिराग के पिता एवं पार्टी के निवर्तमान अध्यक्ष रामविलास पासवान ने इसकी जानकारी दी ।
केंद्रीय मंत्री एवं लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पासवान ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया ।
लोक जनशक्ति पार्टी की स्थापना पासवान (73) ने वर्ष 2000 में की थी।
पासवान ने बताया, ‘‘पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से चिराग पासवान को पार्टी का अध्यक्ष चुना है ।’’
चिराग लगातार दूसरी बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं और पिछले कुछ समय से पार्टी मामलों के प्रमुख निर्णयकर्ता थे ।
केन्द्रीय खाद्य मंत्री श्री पासवान ने आज यहां संवाददाताओं से कहा , “ मंत्री के रूप में जिम्मेदारियों के चलते मैं पार्टी और संगठन के मामलों को पर्याप्त समय नहीं दे पा रहा था। मैंने नये अध्यक्ष के चयन की जिम्मेदारी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी पर छोड़ दी थी और उसने चिराग पासवान को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया है। ”
श्री पासवान ने नवम्बर 2000 में इस पार्टी का गठन किया था और इसका जनाधार मुख्य रूप से बिहार के दलित समुदाय में है। कुछ समय के लिए बाॅलीवुड में काम करने वाले चिराग पासवान ने 2013 में राजनीति में कदम रखा था और उन्होंने लोजपा के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का घटक बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी। मौजूदा लोकसभा में वह बिहार की जमुई संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
श्री रामविलास पासवान 2002 के गुजरात के मुस्लिम विरोधी दंगों के बाद श्री नरेन्द्र मादी के कट्टर आलोचक रहे थे । बाद में उन्होंने राजग का दामन थाम लिया और उनकी पार्टी केन्द्र सरकार में शामिल है।
श्री पासवान 73 वर्ष के हैं और वह 1996 से अब तक लगभग हर प्रधानमंत्री के साथ उनकी सरकार में रह चुके हैं जिनमें श्री एच डी देवे गौडा से लेकर इन्द्र कुमार गुजराल, अटल बिहारी वाजपेयी , डा मनमोहन सिंह और अब श्री नरेन्द्र मोदी शामिल हैं। वह वर्ष 2009 से 2014 तक मनमोहन सरकार में शामिल नहीं थे।