शिवपुरी (मध्यप्रदेश), 10 सितंबर। शिवपुरी जिले के बामौरकलां पुलिस थानांतर्गत खिसलौनी गांव में जमीनी विवाद के चलते एक दलित कोटवार की सोमवार को 13 दबंगों ने कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी।
गांव के सरकारी चौकीदार को मध्यप्रदेश में कोटवार कहते हैं।
बामौरकलां थाना प्रभारी रामराजा तिवारी ने बताया, ‘‘दलित कोटवार रामसेवक परिहार की 13 दबंग लोगों ने आज पीट-पीट कर हत्या कर दी।’’
उन्होंने कहा कि हत्या की वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए।
तिवारी ने बताया, ‘‘पुलिस ने चार लोगों को नामजद करके 13 लोगों के खिलाफ हत्या एवं एससी-एसटी अत्याचार निरोधक कानून के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।’’
मृतक रामसेवक के पुत्र सतेन्द्र परिहार ने कहा कि ‘‘मेरे पिताजी ने जनसुनवाई में पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारियों को अपनी हत्या की आशंका जताते हुए सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी। लेकिन इस ओर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया और दबंगों ने मेरे पिताजी की हत्या कर दी।’’
प्राप्त जानकारी के अनुसार दलित कोटवार रामसेवक परिहार को काँग्रेस शासन के समय जमीन का पट्टा मिला था, जिस पर कब्जे का विवाद चल रहा था। दबंग इसकी भूमि को जोत रहे थे।
इस विवाद के चलते उच्च न्यायालय ने भी कोटवार के पक्ष में फैसला दिया था। लेकिन, अदालत के आदेश के बावजूद उसे स्वयं की जमीन का कब्जा नहीं मिल सका।attacknews.in