हैदराबाद, 15 मार्च। बिहार, मध्य प्रदेश और झारखंड के रहने वाले17 बाल मजदूरों को यहां सिकंदराबाद स्टेशन से पुलिस ने छुड़ाया। अधिकारियों नेआज यह जानकारी दी।
बाल सुरक्षा अधिकारी( हैदराबाद जिला) मोहम्मद इम्तियाज रहीम ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिली थी कि150 से ज्यादा बच्चों को यात्री ट्रेन से हैदराबाद लाया जा रहा है।जिसके बाद श्रम, महिला एवं बाल कल्याण विभाग की टीम, पुलिस और गैर सरकारी संगठनों ने ट्रेन के सिंकदराबाद स्टेशन पर पहुंचने के बाद रात11 बजेउसके सभी डिब्बों में तलाशी ली।
उन्होंने बताया, “ इनमें से80 बच्चों की उम्र सत्यापित करने के बाद पता चला कि17 बच्चों की उम्र18 साल से कम है, जिनमें से दोकी उम्र सात और11 वर्ष है।”
रहीम ने बताया कि ये बच्चे बिहार, मध्य प्रदेश और झारखंड के रहने वाले हैं। बच्चों को छुड़ाकर बाल गृह में भेज दिया गया ।
उन्होंने बताया कि इन बच्चोंको लाने वाले एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। इसके अलावा, बच्चों को तस्करी करके लाने वाले तस्करों को दबोचने के लिए तेलंगाना सीआईडी में शिकायत दर्ज करवाई जाएगी।attacknews.in