भोपाल, 23 जुलाई । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रीगणों से वन-टू-वन चर्चा कर विभाग की प्राथमिकताएं निर्धारित कीं।
उन्होंने कहा कि चर्चा में तय हुए बिन्दुओं पर विभाग अपना रोडमेप तैयार करें तथा समय-सीमा निर्धारित कर इन बिन्दुओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि इन बिन्दुओं पर अगले माह पुन: विभागवार समीक्षा की जाएगी।
मुख्यमंत्री चौहान की गुड गवर्नेंस और जनता के प्रति जवाबदेही बेहतर ढंग से तय करने के उद्देश्य से अपने मंत्रियों से अलग अलग (वन टू वन) चर्चा का क्रम आज भी जारी रहा ।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री चौहान ने यहां सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम और विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा से सबसे पहले चर्चा की। इसके बाद उन्होंने भोपाल गैस राहत एवं पुनर्वास मंत्री विश्वास सारंग और किसान कल्याण तथा कृषि विकास राज्य मंत्री गिर्राज डंडोतिया से भी चर्चा की।
सूत्रों ने कहा कि श्री चौहान ने कल यहां इसी तरह लगभग 16 मंत्रियों से चर्चा की थी और शेष मंत्रियों से आज चर्चा की। यह क्रम दोपहर तक जारी रहा।
बताया गया है कि चर्चा के दौरान श्री चौहान मंत्रियों को सरकार की प्राथमिकता और लक्ष्य इत्यादि के बारे में बता रहे हैं और उनसे भी उनके सुझाव और यदि कोई समस्या है, तो जानकारी हासिल कर रहे हैं।