रायपुर 16 मार्च। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह के दामाद डा.पुनीत गुप्ता के खिलाफ पुलिस ने 50 करोड़ रूपए की आर्थिक अनियमितता एवं धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि राजधानी स्थित डी.के.एस पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीटयूट एवं रिसर्च सेन्टर के अधीक्षक डा.कमल किशोर सहारे की लिखित शिकायत पर गोल बाजार थाने की पुलिस ने कल मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस में दर्ज करवाई गई प्राथमिकी में 14 दिसम्बर 15 से 02 अक्टूबर 18 तक श्री गुप्ता पर डी.के.एस पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीटयूट एवं रिसर्च सेन्टर के अधीक्षक रहते नियम विरूद्द कार्य किए जाने,अपात्र लोगो की भर्ती किए जाने का आरोप लगाया गया है।
प्राथमिकी के अनुसार डा.गुप्ता पर लगे आरोपो की राज्य सरकार द्वारा समिति गठित कर जांच करवाई गई।इस समिति ने भौतिक सत्यापन कर आरोपो को सही पाया.समिति ने राज्य सरकार को जांच प्रतिवेदन सौंपा जिसमें प्रमाणित हुआ कि डा.गुप्ता ने अपने पद तथा पहुंच का लाभ उठाते हुए 50 करोड रूपए की शासकीय राशि का फर्जीवाड़ा कर आर्थिक अनियमितता की है।पुलिस ने डा.गुप्ता के खिलाफ धारा 409,420,467,468 एवं 120 बी के तहत मामला दर्ज कर उसे विवेचना में लिया है।
राज्य शासन के मंत्रालय के नया रायपुर में जाने के बाद खाली हुए भवन में डा.गुप्ता की देखरेख में डी.के.एस पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीटयूट एवं रिसर्च सेन्टर की स्थापना हुई थी।इसे सुपर स्पेशलिटी निजी अस्पताल जैसा स्वरूप देने का कार्य हुआ था।इसकी साजसज्जा आदि में पानी की तरह पैसा बहाया गया था।विपक्ष में रहते यहां धन के दुरूपयोग मशीनों एवं कर्मचारियों की भर्तियों आदि में अनियमितता के मामले कांग्रेस ने जोर शोर से उठाए थे।
डा.गुप्ता पर राज्य के चर्चित अंतागढ़ कांड में भी मामला दर्ज हुआ है।इस कांड की जांच के लिए राज्य सरकार ने एसआईटी गठित की है।अंतागढ़ विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव में कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी ने नाम वापसी के अन्तिम क्षणों में नाम वापस लेकर भाजपा को वाकओवर दे दिया था।आरोप है कि इस मामले में हुए कथित लेनदेन में डा.गुप्ता भी शामिल थे।इस मामले का एक आडियो टेप भी सामने आया था।
attacknews.in