Home / Crime/ Criminal / छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के पल्ली-बारसूर मार्ग पर नक्सलियों द्वारा डीआरजी जवानों से भरी बस को उड़ाने के लिए 50 किलो से अधिक विस्फोटक उपयोग किया था attacknews.in

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के पल्ली-बारसूर मार्ग पर नक्सलियों द्वारा डीआरजी जवानों से भरी बस को उड़ाने के लिए 50 किलो से अधिक विस्फोटक उपयोग किया था attacknews.in

नारायणपुर, 24 मार्च । छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में कल नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया । इस हमले में 5 जवान शहीद हो गये , जबकि 12 जवान घायल है।पुलिस जांच में बताया गया है कि जिले के पल्ली-बारसूर मार्ग पर नक्सलियों द्वारा डीआरजी जवानों से भरी बस को उड़ाने के लिए 50 किलोग्राम से अधिक के विस्फोटक का उपयोग किया था।

नक्सलियों के इस विस्फोट से सड़क पर लगभग 12 फीट चौड़ा व छह फीट गड्डा बन गया है। घायल जवानों के मुताबिक विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि बस सड़क से लगभग 20 फीट ऊपर उछलकर नाले में गिर गयी।

इस दौरान बस वहां से गुजर रही 11 केवी की विद्युत लाइन के संपर्क में आ गई, जिसकी वजह से बस में सवार जवानों को करंट का तेज झटका भी लगा। इस घटना से तीन बिजली के खंबे भी टूट गए हैं। पुलिस के मुताबिक आपरेशन में शामिल सभी 90 जवान तीन बसों में सवार होकर आ रहे थे। बसों के बीच लगभग तीन किलोमीटर का गैंप था, दुर्घटना के बाद 10 मिनट बाद ही दूसरी बस घटनास्थल पहुंच गयी।

इस दौरान वहां नक्सलियों की मौजूदगी भी थी, लेकिन बस में सवार घायल जवानों के द्वारा तत्काल मोर्चा संभालने के कारण शहीद जवानों के हथियार और अन्य सामान नक्सली लूटने में कामयाब नही हो पाए। कड़ेनार और कन्हारगांव के मध्य मरोड़ा के नजदीक नक्सलियों द्वारा जवानों से भरी बस को आईईडी ब्लास्ट से उड़ाने की घटना की में 5 जवान शहीद हो गए और 12 जवान घायल हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि ब्लास्ट के वक्त बस में 27 जवान सफर कर रहे थे और बस जिला पुलिस बल की थी।

श्रद्धांजलि दी गई:

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के कड़ेनार के पास कल हुए नक्सल घटना में शहीद हुए पांच जवानों को आज यहां पुलिस लाइन के शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि दी गयी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदर राज के साथ पुलिस के आला अधिकारियों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजली अर्पित की। आईजी ने कहा कि हमारे शहीद जवानों के शहादत बेकार नही जायेगी, नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी रहेगा। विकास के साथ नक्सल समस्या का खात्मा किया जाएगा। शहीद जवानों में करन देहारी अंतागढ़ (ड्राइवर), सेवक सलाम कांकेर, पवन मंडावी बहीगांव, विजय पटेल नारायणपुर और जयलाल उइके ग्राम कसावा शामिल हैं।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी के अनुसार बस में 24 डीआरजी के जवान सवार थे। सभी डीआरजी के जवान बस में सवार होकर धौड़ाई थाना क्षेत्र के कडेनार से मंदोड़ा जा रहे थे। तभी घात लगाए बैठे नक्सलियों ने बस पर आईईडी ब्लास्ट कर दिया।

एसपी मोहित गर्ग के अनुसार बस में 24 डीआरजी के जवान सवार थे। सभी डीआरजी के जवान बस में सवार होकर धौड़ाई थाना क्षेत्र के कडेनार से मंदोड़ा जा रहे थे। तभी घात लगाए बैठे नक्सलियों ने बस पर आईईडी ब्लास्ट कर दिया। हमले में मौके पर ही डीआरजी के 5 जवान शहीद हो गये जबकि 12 जवान घायल है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

बता दें नक्सलियों ने 17 मार्च को शांति वार्ता का प्रस्ताव सरकार के सामने रखा था। नक्सलियों ने विज्ञप्ति जारी कर कहा था कि वे जनता की भलाई के लिए छत्तीसगढ़ सरकार से बातचीत के लिए तैयार हैं। उन्होंने बातचीत के लिए तीन शर्तें भी रखीं थीं। इनमें सशस्त्र बलों को हटाने, माओवादी संगठनों पर लगे प्रतिबंध हटाने और जेल में बंद उनके नेताओं की बिना शर्त रिहाई शामिल थीं।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित attacknews.in

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार attacknews.in

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था attacknews.in

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी attacknews.in

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई ‘तालीबानी’ सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे attacknews.in

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई 'तालीबानी' सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे