बिलासपुर/ रायपुर , तीन सितंबर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पुलिस ने चुनाव के दौरान अपने जन्म स्थान के बारे में गलत जानकारी देने के आरोप में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे एवं पूर्व विधायक अमित जोगी को गिरफ्तार किया गया है।
बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने यहां बताया कि पुलिस ने मंगलवार को शहर के मरवाही सदन से अमित जोगी को गिरफ्तार किया।
अग्रवाल ने बताया कि अमित जोगी पर आरोप है कि उन्होंने वर्ष 2013 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को अपने जन्म स्थान के बारे में गलत जानकारी दी थी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस वर्ष फरवरी महीने में भारतीय जनता पार्टी की ओर से मरवाही विधानसभा सीट से प्रत्याशी रही समीरा पैकरा ने जिले के गौरेला थाना में अमित जोगी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
समीरा का आरोप है कि अमित जोगी का जन्म स्थान अमेरिका में है। जबकि उन्होंने वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान अपने शपथपत्र में जन्म स्थान गौरेला क्षेत्र का सारबहरा गांव बताया था। पैकरा ने आरोप लगाया कि जोगी ने गलत तरीके से सारबहरा गांव में जन्म होने का प्रमाण पत्र प्राप्त किया।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि छह महीने तक जांच के बाद मंगलवार को अमित जोगी को गिरफ्तार किया गया।
वर्ष 2013 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद मरवाही विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी रही समीरा पैकरा ने जोगी की जाति और उनके जन्म स्थान के संबंध में उच्च न्यायालय में चुनाव याचिका दायर की थी। उच्च न्यायालय ने इस वर्ष जनवरी में छत्तीसगढ़ की तत्कालीन विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने का हवाला देते हुए याचिका खारिज दी थी।
बीते सोमवार को समीरा और मरवाही के लोगों ने बिलासपुर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के सामने जोगी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था।
उधर रायपुर में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने अपने पुत्र अमित जोगी की गिरफ्तारी को बदले की कार्यवाही करार देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य के विकास की बजाय अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ बदले की कार्यवाही में जुटे है।
श्री जोगी ने आज यहां जारी बयान में आरोप लगाया कि राज्य में कानून का राज नही है जंगल का राज श्री भूपेश बघेल ने कायम कर रखा है।अमित जोगी के पक्ष में उच्च न्यायालय का फैसला पहले ही आ चुका है और यदि श्री बघेल की पुलिस उस फैसले के खिलाफ जा कर अमित की गिरफ्तारी कर रही है तो यह अदालत की अवमानना है।इससे यह भी सिद्ध होता है श्री बघेल अपने को न्याय पालिका के ऊपर मानते है।
उन्होने कहा कि बदले की राजनीति छोड़ कर कर भूपेश को छत्तीसगढ़ के गरीबो के विकास और कल्याण के बारे में सोचना चाहिए तथा प्रदेश में व्याप्त अराजकता और भ्रष्टाचार को कम करने के लिए कदम उठाना चाहिए।अपने 10 महीने के कार्यकाल में उन्होंने राज्य को अडानीगण बना दिया है और यहां शासन नाम की कोई चीज नही है।