Home / अपराध / छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के प्लाटून और शिक्षक समेत 12 नक्सली गिरफ्तार Attack News
इमेज

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के प्लाटून और शिक्षक समेत 12 नक्सली गिरफ्तार Attack News

रायपुर, 28 मई । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने अलग-अलग घटनाओं में 12 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दल ने जिले के बेदरे थाना क्षेत्र में पांच नक्सलियों को, जांगला थाना क्षेत्र से एक नक्सली को तथा बासागुड़ा थाना क्षेत्र से छह नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बेदरे थाने से बीती रात जिला बल और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के संयुक्त दल को करकेली, मुरकीनार, कोडोपल्ली और ओड़सनपोरका गांव की ओर गश्त पर रवाना किया गया था।

गश्त के दौरान मुखबीर से नक्सलियों के बारे में जानकारी मिली तब मुरकीनार गांव से पांच नक्सलियों चैतु कुरसम (29 वर्ष), बोंजो पोयाम (30), मासा कुहराम (21), सुधराम पोयाम (22) और बेट्‌टी जोगा (35) को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए नक्सली इस वर्ष फरवरी माह में छोटेकरकेली और बंदेपारा के मध्य निजी ट्रेवल्स की बस में आगजनी की घटना में शामिल थे।

अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में पुलिस दल ने बासागुड़ा थाना क्षेत्र से प्लाटून नंबर नौ के सदस्य सहित छह माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि आज बासागुड़ा थाना से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला बल के संयुक्त दल को गश्त पर रवाना किया गया था। दल जब डल्ला गांव के जंगल में था तब वहां से माओवादी भागने लगे। बाद में उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मड़कम हुंगा (24 वर्ष), ओयाम मंगलू (26), कुंजाम हुंगा (45), पुनेम बण्डी (35), उईका पोदिया (25) और नुपो पाण्डु (20) बताया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए माओवादियों में मड़कम हुंगा माओवादियों के सेन्ट्रल कमेटी के सदस्य सोनू का सुरक्षाकर्मी है तथा वह नौ नम्बर प्लाटून का सक्रिय सदस्य है। यह नक्सली अबुझमाढ़ और गढ़चिरौली क्षेत्र में सक्रिय रहा है।

उन्होंने बताया कि नक्सली ओयाम मंगलू माओवादियों के पामेड़ एरिया कमेटी में एरिया शिक्षक के पद पर है। वह जनताना सरकार स्कूल में क्षेत्र के बच्चों और अन्य व्यक्तियों को माओवादी शिक्षा देने तथा माओवादी विचारधारा का प्रचार प्रसार करने का कार्य करता है।

इसके अलावा कुंजाम हुंगा, पुनेम बण्डी, और उईका पोदिया डल्ला जनमिलिशिया के तथा नुपो पाण्डु भूसापुर जनमिलिशिया के सक्रिय सदस्य हैं।

अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में पुलिस दल ने जांगला थाना क्षेत्र के तरनीछिलपटपारा गांव से नक्सली दुखारू पोयाम (35) को गिरफ्तार कर लिया है।

नक्सली पोयाम जांगला में पंचायत सचिव के चौकीदार की हत्या में शामिल था।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित attacknews.in

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार attacknews.in

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था attacknews.in

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी attacknews.in

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई ‘तालीबानी’ सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे attacknews.in

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई 'तालीबानी' सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे