रायपुर, 24 नवंबर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पुलिस ने एक महिला नक्सली समेत 12 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने नौ स्थायी वारंटी नक्सलियों समेत 12 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस महीने की 22 तारीख को भैरमगढ़ थाने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला बल के संयुक्त दल को ईतामपारा, उसपरी, बिरियाभूमि और डालेर गांव की ओर रवाना किया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दल ने अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर फरार नौ स्थाई वारंटी नक्सली समेत 12 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए नौ स्थाई वारंटी नक्सलियों के खिलाफ भैरमगढ़ थाने में 66 स्थाई वारंट लंबित हैं।
अधिकारियों ने बताया कि नक्सली सीताराम हेमला के खिलाफ 36 वारंट और नक्सली भीमा अतरा के खिलाफ 12 वारंट हैं।
गिरफ्तार किए गए नक्सलियों पर पुलिस दल पर हमला करने, नक्सलियों के लिए पोस्टर बैनर लगाने तथा बारूदी सुरंग बिछाने की घटना में शामिल होने के आरोप हैं। उन्होंने बताया कि बस्तर क्षेत्र में दो दिसंबर से आठ दिसंबर के बीच नक्सलियों ने पीएलजीए सप्ताह मनाने की घोषणा की है। नक्सल सप्ताह को देखते हुए क्षेत्र में गस्त बढ़ा दी गई है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है।attacknews