रायगढ़, 22 मई ।छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुलिस ने विस्फोटक सामग्री से भरा पिकअप वाहन जब्त किया है। इस संबंध में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
रायगढ़ जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने आज बताया कि बीती रात सारंगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने विस्फोटक से भरा पिकअप वाहन जब्त किया है।
पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें विस्फोटक खरीदने वाले रायगढ़ जिले के निवासी प्रकाश अग्रवाल, खिरसागर नेताम, वेदराम साहू और गोदाम मालिक अशोक अग्रवाल तथा जांजगीर चांपा जिले से दिनेश्वर यादव, विस्फोटक बेचने के आरोपी वेंकट सत्यनारायण और अजय नगारची शामिल हैं।
राठौर ने बताया कि विस्फोटक को सरिया गांव निवासी प्रकाश अग्रवाल ने जांजगीर चांपा जिले के वेंकट सत्यनारायण से खरीदा था तथा सारंगढ़ के टिमरलगा क्रेशर खदान क्षेत्र में बेचने का प्रयास कर रहा था।
उन्होंने बताया कि जब्त विस्फोटक सामग्री में चार हजार डेटोनेटर, चार बंडल विस्फोटक बाती और 123 कार्टून नियोजेल लिक्विड शामिल है।
इसके अलावा 120 बोरी अमोनियम नाइट्रेट अशोक अग्रवाल के गोदाम से जब्त किया गया है। वाहन और जब्त विस्फोटक का मूल्य करीब 11 लाख रुपए है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।attacknews.in