Home / अपराध / मुठभेड में छत्तीसगढ़ और तेलंगाना पुलिस ने 6 महिला नक्सली समेत 8 नक्सलियों को मार गिराया Attack News
इमेज

मुठभेड में छत्तीसगढ़ और तेलंगाना पुलिस ने 6 महिला नक्सली समेत 8 नक्सलियों को मार गिराया Attack News

रायपुर, 27 अप्रैल । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने छह महिला नक्सली समेत आठ नक्सलियों को मार गिराया है।

राज्य के विशेष पुलिस महानिदेशक :नक्सल अभियान: डी एम अवस्थी ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि बीजापुर जिले के इलमिड़ी पुलिस थानाक्षेत्र में पड़ोसी राज्य तेलंगाना की ग्रेहाउंड पुलिस और छत्तीसगढ़ पुलिस के संयुक्त दल ने आठ नक्सलियों को मार गिराया है।

नक्सलियों के खिलाफ इस बड़ी कार्रवाई में छह महिला नक्सली भी मारी गई हैं।

अवस्थी ने बताया कि पुलिस को इलमिड़ी क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना मिली थी। सूचना के बाद इस महीने की 23 तारीख को तेलंगाना के ग्रेहाउंड पुलिस, छत्तीसगढ़ के एसटीएफ और डीआरजी के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के इस सीमावर्ती पहाड़ी क्षेत्र में जब आज पुलिस दल गस्त में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की। लगभग दो घंटे तक मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के बाद जब पुलिस दल ने क्षेत्र में खोजी अभियान चलाया तब घटनास्थल से आठ नक्सलियों का शव, एक एसएलआर राइफल, एक 303 बोर की राइफल, 12 बोर की चार बंदूकें, एक भरमार बंदूक, 315 बोर की एक बंदूक, कारतूस, तीन हथगोला, छह राकेट लांचर और नक्सली साहित्य बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर भारी मात्रा में खून के निशान पाए गए हैं जिससे इस घटना में कुछ और नक्सलियों के हताहत होने की संभावना है जिन्हें उनके साथी अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे।

अवस्थी ने बताया कि इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल के किसी भी जवान के घायल होने की अभी तक कोई जानकारी नहीं है। नक्सलियों के शवों को भारतीय वायुसेना के विमान से बीजापुर लाया गया है तथा उनकी पहचान कराई जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सली जिले के उसूर और बासागुड़ा क्षेत्र से हो सकते हैं। माओवादियों के शवों की पहचान होने के बाद इस बारे में जानकारी मिल सकेगी कि वह किस दल में काम कर रहे थे।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि तेलंगाना पुलिस और ग्रेहाउंड दस्ते ने इस मुठभेड़ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। धुर नक्सल प्रभावित इस क्षेत्र में पुलिस ने पहली बार बड़ा नक्सल विरोधी अभियान चलाया है।

अवस्थी ने बताया कि राज्य के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में भी सीआरपीएफ, एसटीएफ और डीआरजी के संयुक्त दल द्वारा नक्सलियों के खिलाफ पिछले कुछ दिनों से अभियान जारी है।

राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। बीजापुर जिले की सीमा से लगे पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस दल ने बड़ी कार्रवाई करके पिछले दिनों बड़ी संख्या में नक्सलियों को मार गिराया था।

वहीं छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में गुरूवार को 60 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित attacknews.in

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार attacknews.in

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था attacknews.in

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी attacknews.in

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई ‘तालीबानी’ सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे attacknews.in

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई 'तालीबानी' सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे