पटना, 09 अक्टूबर । केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर पटना पहुंचने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री पासवान का पार्थिव शरीर विशेष विमान से पटना लाया गया और हवाईअड्डे पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। पार्थिव शरीर पर पहले उनके परिवार के सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राज्यसभा सदस्य मनोज झा समेत कई अन्य नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।