Home / राजनीति / गिरिराज का नीतीश कुमार पर इफ्तार पार्टी के ट्विटर के बाद बिहार की राजनीति गर्माई और महागठबंधन इतना खुश हो गया कि, नीतीश के स्वागत के सारे दरवाजे खोल दिए attacknews.in
गिरिराज सिंह

गिरिराज का नीतीश कुमार पर इफ्तार पार्टी के ट्विटर के बाद बिहार की राजनीति गर्माई और महागठबंधन इतना खुश हो गया कि, नीतीश के स्वागत के सारे दरवाजे खोल दिए attacknews.in

पटना, चार जून । बिहार में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा आयोजित इफ्तार दावत पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के कटाक्ष पर मंगलवार को जदयू ने पलटवार करते हुए कहा कि उनकी इतनी हैसियत ही नहीं है कि वह हमारे नेता नीतीश कुमार को कोई नसीहत दें।

गिरिराज ने मंगलवार को लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी की इफ्तार दावत, जिसमें नीतीश भी शामिल हुए थे, उसकी तथा जदयू की इफ्तार दावत की तस्वीरों को ट्विटर पर डालने के साथ यह कहा है कि कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पे फलाहार का आयोजन करते और सुंदर सुदंर फ़ोटो आते??…अपने कर्म धर्म में हम पिछड़ क्यों जाते और दिखावा में आगे रहते है?

गिरिराज के इस कटाक्ष पर जदयू के वरिष्ठ नेता और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि उनकी इतनी हैसियत ही नहीं है कि वह हमारे नेता नीतीश कुमार को कोई नसीहत दें।

उन्होंने कहा कि यह वही गिरिराज सिंह हैं जो चुनाव के वक्त नीतीश जी को 10 बार फोन करते थे और अपने पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए आग्रह किया करते थे।

चौधरी ने कहा कि आज वह जो 4.5 लाख वोट से जीतकर संसद पहुंचे है और मंत्री बने हैं वह नीतीश कुमार की ही देन है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में माकूल जगह का आफर नहीं मिलने से भाजपा से जदयू के नाराज होने की चर्चा के बीच चौधरी ने गिरिराज पर अपने को हिन्दू समुदाय का बडा नेता बताने के चक्कर में कुछ भी अनाप-शनाप बयानबाजी करने की आदत होने का अरोप लगाया ।

जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने ट्वीट किया कि गिरिराज सिंह जी, हिन्दू का मतलब हिंसा नहीं होता है। हम ढोंग नहीं करते हैं और ना ही हमें झूठा दिखावा करना पड़ता है। “मंदिर वहीं बनाएंगें लेकिन तारीख नहीं बताएंगें” यह नारा हमें नहीं देना पड़ता है। देश उन्माद से नहीं चलता है। ऐसा बयान कोई मानसिक तौर पर बीमार व्यक्ति ही दे सकता है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि भारत दुनिया का सबसे खूबसूरत देश इसलिए है क्योंकि यहां सभी धर्म और संप्रदाय को मानने वालों को संविधान ने समान अधिकार दिया है। हम देवी दुर्गा की आराधना में फलाहार भी करते हैं और रमजान के महीने में इफ़्तार भी। सर्व धर्म समभाव से सुंदर तस्वीर क्या होगी? सिंह ने ट्वीट किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने संसदीय दल की बैठक में कहा था कि वह अपने दल के ऐसे नेताओं पर लगाम लगायेंगें जो नफरत और उन्माद की भाषा बोलेंगे। अब वक्त आ गया है कि गिरिराज सिंह के ऐसे बयानों को गंभीरतापूर्वक लेते हुए भाजपा नेतृत्व कार्रवाई करे।

ट्वीटर के बाद गर्म हुआ राजनीति का पारा :

केन्द्र की मोदी सरकार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) के घटक जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के सांकेतिक भागीदारी से इनकार और फिर बिहार के मंत्रिमंडल विस्तार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और लोक जनशक्ति पार्टी(लोजपा) के शामिल नहीं होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर महागठबंधन में वापसी के लिए डाले जा रहे डोरे के बीच आज केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के इफ्तार को लेकर श्री कुमार पर किये गये तंज ने जदयू-भाजपा के ‘रिश्तों में खटास’ बढ़ा दी है ।

लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद 30 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मंत्रियों की शपथ के ठीक पहले श्री नीतीश कुमार की मंत्रिमंडल में जदयू की सांकेतिक भागीदारी को ठुकराने की घोषणा के बाद से ही सियासी तापमान काफी बढ़ा हुआ है ।

इस सियासी गर्मी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 02 जून को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया तब उसके सहयोगी भाजपा और लोजपा इसमें शामिल नहीं हुए। उसी दिन भाजपा और जदयू की ओर से दी गयी इफ्तार की अलग-अलग दावत में दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेता शामिल नहीं हुए लेकिन जदयू की दावत में हम के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी आये। वहीं, 03 मई को लोजपा की ओर से दी गयी इफ्तार पार्टी में श्री कुमार और भाजपा के नेता सुशील कुमार मोदी समेत राजग के कई नेता शामिल हुए। उसी दिन श्री मांझी की पार्टी हम की ओर से दी गयी इफ्तार की दावत में भी श्री कुमार शामिल हुए और श्री मांझी को गले भी लगाया ।

इसी दौरान कांग्रेस, राजद और हम के नेताओं ने कहा कि श्री कुमार को महागठबंधन में वापस आ जाना चाहिए । श्रीमती राबड़ी देवी ने भी कहा कि श्री कुमार यदि महागठबंधन में आते हैं तो उन्हें कोई एतराज नहीं होगा। अभी इफ्तार की दावतों के बहाने हो रही सियासत और महागठबंधन की ओर से श्री नीतीश कुमार पर डाले जा रहे डोरों को लेकर भाजपा-जदयू के रिश्तों को लेकर कयासों के दौर शुरू ही हुए थे कि भाजपा के फायर ब्रांड नेता और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर श्री कुमार पर तंज कसते हुए इफ्तार पार्टी की चार तस्वीरें ट्वीट कर राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है ।

सभी तस्वीरों में मुख्यमंत्री श्री कुमार अन्य नेताओं के साथ नजर आ रहे हैं । उन्होंने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पे फलाहार का आयोजन करते और सुंदर सुंदर फ़ोटो आते ? अपने कर्म धर्म में हम पिछड़ क्यों जाते और दिखावा में आगे रहते है ?’

नीतीश कुमार को महागठबंधन का बुलावा:

केंद्रीय मंत्रिमंडल में एक ही सीट दिए जाने के आफर के बाद से जदयू-भाजपा के संबंधों में खटास के बीच महागठबंधन के घटक राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति नरम रूख अपनाते हुए कहा है कि उनकी पार्टी को किसी से “एलर्जी नहीं” है और सभी :गैर भाजपाई दलों: को मिलकर भाजपा को पछाडना है ।

यह पूछे जाने पर कि क्या उसमें नीतीश भी शामिल किए जाएंगे, रघुवंश ने कहा कि कोई भी हों। जब नीति बनेगी तो सबके लिए बनेगी। चुन-छांटकर कहीं नीति बनती है क्या।

बिहार में राजग में वर्तमान में भाजपा, जदयू और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा शामिल हैं । हाल ही में पासवान ने राजग के एकजुट और उसके भीतर सबकुछ ठीक होने का दावा किया था ।

महागठबंधन के घटक हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के इफ्तार दावत में शामिल होने कल पहुंची राजद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राबडी देवी ने नीतीश के बारे में साकारात्मक रूख जाहिर करते हुए कहा कि उनको :नीतीश: लेकर महागठबंधन ही कोई फैसला करेगा ।

अपनी इफ्तार दावत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शामिल होने से खुश मांझी ने कहा कि आगे कभी भी कुछ भी हो सकता है ।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अगर हमलोगों के साथ आते हैं तो भाजपा को भगाने में मदद मिलेगी ।

मांझी ने कहा कि राजनीति में न तो कभी कोई दोस्त होता है न दुश्मन । यहां हमेशा विकल्प खुला रहता है।

उल्लेखनीय है कि गत दो जून जदयू के इफ्तार दावत में मांझी भी शामिल हुए थे ।

केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू को उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिए के बदला स्वरूप गत रविवार को बिहार मंत्रिमंडल विस्तार में केवल जदयू से आठ नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने तथा भाजपा से किसी को भी शामिल नहीं किये जाने पर हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने स्थिति स्पष्ट कर दी थी पर दोनों दलों के बीच खींचतान को लेकर चर्चाएं जारी हैं ।

attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे