नयी दिल्ली, 12 नवंबर ।केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की जहां पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव के बाद कोई भी दल सरकार नहीं बना पाया।
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुलाई गई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई और प्रदेश में केंद्रीय शासन लगाने का राष्ट्रपति से अनुरोध करने का निर्णय किया गया ।
कैबिनेट की बैठक के बाद प्रधानमंत्री ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील रवाना हो गए ।
महाराष्ट्र में न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाकर बनेगी सरकार
जयपुर से खबर है कि,महाराष्ट्र में कांग्रेस, शिव सेना और राष्ट्रवादी कांग्रेेस पार्टी (राकांपा) तीनों मिलकर सरकार बनायेंगे और न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाकर सरकार का गठन किया जायेगा।
महाराष्ट्र मेें सियासी संकट के बीच दिल्ली में पार्टी आलाकमान से मिलकर जयपुर में एक रिसोर्ट में ठहरे महाराष्ट्र कांग्रेस विधायकों के पास लौटे कांग्रेस नेता विजय ने आज यहां मीडिया से यह बात कही।
महाराष्ट्र कांग्रेस विधायक विजय ने कहा कि कांग्रेस राकांपा और शिवसेना के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाई जायेगी। उन्होंंने कहा कि सरकार गठन में कोई दिक्कत नहीं है औरर तीनों दल मिलकर सरकार बनायेंगे। उन्होंने कहा कि हम कोमन मिनिमम प्रोगाम पर जायेंगे और महाराष्ट्र में सरकार बनायेंगे।
पवार से बात करने के लिए कांग्रेसी नेता मुंबई रवाना
नयी दिल्ली से खबर है कि, कांग्रेस ने महाराष्ट्र में नयी सरकार की गठन की सरगर्मियों के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खरगे और के सी वेणुगोपाल को मिलाकर एक समूह का गठन किया है जो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के साथ बातचीत करेगा।
श्री वेणुगोपाल ने मंगलवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले सुबह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राकांपा प्रमुख के साथ फोन पर बात की और ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर विचार विमर्श किया।