Home / अपराध / CBSC पेपर लीक कांड में कोचिंग संचालक सतीश पांडेय गिरफ्तार, SIT का गठन Attack News
इमेज

CBSC पेपर लीक कांड में कोचिंग संचालक सतीश पांडेय गिरफ्तार, SIT का गठन Attack News

नईदिल्ली 30 मार्च। सीबीएसई पेपर लीक मामले में पुलिस की जांच तेज हो गई है। शुक्रवार को पुलिस ने एक कोचिंग संचालक सतीश पांडेय को गिरफ्तार किया। उधर, गुरुवार को गिरफ्तार किए गए चार छात्रों से दिन भर पुलिस की अलग-अलग टीम ने पूछताछ की। उनके खिलाफ सदर थाने में मामला (87/18) दर्ज किया गया है। एसपी ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है।

इस मामले में गिरफ्तार सतीश पांडेय जतराहीबाग में चलने वाले स्टडी विजन कोचिंग सेंटर का संचालक है। गिरफ्तार छात्रों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर उसकी गिरफ्तारी हुई। छात्रों ने पूछताछ में बताया था कि उन्होंने सतीश से ही लीक प्रश्नों का उत्तर तैयार कराया था। पुलिस की टीम चतरा के अलावा हजारीबाग के कई कोचिंग संचालकों से भी पूछताछ कर रही है।

इधर, इस मामले में दिन भर पुलिस प्रशासन में बैठकों का दौर चलता रहा। एसपी अखिलेश बी वारियर ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। पुलिस की कई टीमें झारखंड और बिहार के अलग-अलग इलाकों में छानबीन कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार छात्रों से दिन भर पूछताछ होती रही। शहर के कई कोचिंग संचालकों से भी पूछताछ हुई है। एसपी ने कहा कि इस मामले में चतरा पुलिस को कई सुराग मिले हैं। जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।

ऐसे पकड़े गए छात्र

28 मार्च को सीबीएसई बोर्ड के गणित की परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय में चल रही थी। वहां चतरा डीएवी और नाजरेथ विद्या निकेतन का परीक्षा केंद्र था। यहां 143 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे। परीक्षा के दौरान नाजरेथ स्कूल के एक छात्र को केंद्राधीक्षक देवेश नारायण ने पकड़ा। जिस पर्ची से वह नकल कर रहा था, उसमें सभी प्रश्नों के उत्तर लिखे हुए थे। केंद्राधीक्षक ने वहां तैनात मजिस्ट्रेट को यह जानकारी दी। मजिस्ट्रेट ने डीसी और एसपी को बताया। इसके बाद एसडीओ राजीव कुमार, एसडीपीओ ज्ञान रंजन और सदर थाना प्रभारी रामअवध सिंह नवोदय विद्यालय पहुंचे और पकड़े गये छात्र से पूछताछ की। उसने अपने बैग से मोबाईल में प्रश्न और उत्तर दिखाया। उसने यह भी बताया कि उसने इस प्रश्न के उत्तर को किस-किस से शेयर किया। इसके बाद तीन और छात्रों को पकड़ा गया। ये सभी डीएवी के छात्र हैं।

मोबाइल में था गणित का पेपर और उत्तर

छात्र के मोबाइल फोन (9199440278) की जांच के दौरान उसमें गणित का पेपर और उत्तर पाया गया। उसने इसे कई लोगों को भेजा भी है। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि जिस नंबर से यह पेपर छात्र के पास आया, वह किसका है। इसके लिए तकनीकी सेल की मदद ली जा रही है।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित attacknews.in

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार attacknews.in

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था attacknews.in

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी attacknews.in

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई ‘तालीबानी’ सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे attacknews.in

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई 'तालीबानी' सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे