बेंगलुरु, 23 नवंबर । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने कर्नाटक के पूर्व मंत्री रोशन बेग को आई-मोनेटरी एडवाइजरी के करोड़ों रुपये घोटाले के मामले में गिरफ्तार करने के बाद सोमवार सुबह उनके घर पर छापेमारी की।श्री बेग को कल गिरफ्तार किया गया था।
सीबीआई के मुताबिक अदालत से सर्च वारंट लेकर सोमवार को 10 से अधिक अधिकारियों की एक टीम ने पूर्व मंत्री के घर पर छापेमारी की। इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है। मामले में छानबीन जारी है और परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस हिरासत के लिये उन्हें कोर्ट में भी पेश किया गया है।
उल्लेखनीय है कि फिलहाल श्री बेग न्यायिक हिरासत में हैं और परप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल के क्वारंटी सेल में बंद हैं।
पिछले साल जून में आई-मोनेटरी एडवाइजरी के करोड़ों रुपये घोटाले के मामले में उनका नाम सामने आया था। सीबीआई को मामला सौंपे जाने से पहले राज्य सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने उनसे पूछताछ की थी।
गौरतलब है कि एक विशेष जांच अधिकारी ने हाल ही में घोटाले के पीड़ितों के दावों की पुष्टि करते हुये राजस्व विभाग को लिखे पत्र में कहा था कि श्री बेग आई-मोनेटरी एडवाइजरी के प्रमोटर हैं और यह एक व्यवसाय है।
जांच में आई-मोनेटरी एडवाइजरी के प्रमुख मोहम्मद मंसूर खान के साथ उनके संबंध का भी खुलासा हुआ था। इस मामले में जांच एजेंसी सरकारी अधिकारियों सहित कुछ आरोपियों के खिलाफ पहले ही चार्जशीट दायर कर चुकी है।