कोलकाता, 04 मार्च । पश्चिम बंगाल में कोयला घोटाला के संबंध में रेलवे के तीन वरिष्ठ अधिकारियों से केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को पूछताछ की।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि प्रमुख आरोपी अनूप मांझी उर्फ लाला और राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेता विनय मिश्रा से पूछताछ की गयी है। इससे पहले तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा और उनकी बहन मेनेका गंभीर से सीबीआई ने पहले ही पूछताछ कर ली है।
सीबीआई ने गुरुवार को निजाम पैलेस स्थित अपने कार्यालय में इन अधिकारियों से पूछताछ की। सीबीआई ने।आसनसोल डिवीजन के मुख्य नियंत्रक, एक उप-विभागीय प्रबंधक और बारबोनी स्टेशन प्रबंधक को कोयला घोटाला मामले में पेश होने के लिए बुलाया था।
यह पहली बार है कि किसी जांच एजेंसी के सवालाें का सामना करने के लिए भारतीय रेलवे के अधिकारियों को बुलाया गया था।