गुवाहाटी 01 जून । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आईडीबीआई बैंक को 168.82 करोड़ रूपयों की हानि पहुंचाने के मामले में गुवाहाटी स्थित घोष ब्रदर्स आटोमोबाइल्स के चार प्रोमोटरों/संचालकों समेत एक चार्टर्ड एकाउन्टेंट तथा अज्ञात बैंक अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बैंक का आरोप है कि बेटकुची, गुवाहाटी स्थित निजी कंपनी को वाहन खरीदने के नाम पर बैंक की गुवाहाटी शाखा से 64.67 करोड़ रुपये की सावधि ऋण और नकद ऋण सुविधा स्वीकृत की गयी थी।
मामले में जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है उनमें प्रणब कुमार घोष , प्रतुल कुमार घोष , गीता रानी घोष और प्रबीर कुमार घोष ( सभी मेसर्स घोष ब्रदर्स ऑटोमोबाइल्स के प्रोमोटर/संचालक) तथा अरुणाभा चट्टोपाध्याय (चार्टर्ड एकाउंटेंट) और अज्ञात बैंक अधिकारी / निजी व्यक्ति शामिल हैं।
बैंक ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपियों ने झूठे दस्तावेज जमा करके ऋण प्राप्त किया और जिस उद्देश्य के लिए ऋण स्वीकृत किया गया था, उसके अलावा अन्य कामों में रूपयों का उपयोग किया जिससे बैंक को 168.62 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।