पश्चिम बंगाल में CBI ने कोयला तस्करी और ED ने बाघों की तस्करी मामले में कोलकाता,आसनसोल क्षेत्रों के कोयला बेल्ट सहित नौ स्थानों पर की छापेमारी attacknews.in

नयी दिल्ली, 16 मार्च । सीबीआई ने अवैध कोयला खनन मामले में पश्चिम बंगाल में पांच स्थानों पर मंगलवार को छापे मारे।

इस घोटाले का कथित सरगना अनूप मांझी है।

अधिकारियों ने बताया कि दुर्गापुर, आसनसोल और बांकुड़ा में मांझी के कथित सहयोगी एवं कारोबारी अमित अग्रवाल के पांच परिसरों पर छापे मारे ।

यह कार्रवाई ऐसे समय में की जा रही है, जब पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

सीबीआई, ईडी ने कोलकाता,अन्य स्थानों पर शुरू की छापेमारी

केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कोयला तस्करी और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बाघ के शावकों की तस्करी के मामले में कोलकाता और आसनसोल क्षेत्र के कोयला बेल्ट क्षेत्रों सहित कम से कम नौ स्थानों पर अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी शुरू की है।

एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सीबीआई के अधिकारियाें ने आज से शहर के कुछ हिस्सों में अलग-अलग समूहों में आसनसोल, बाराबनी, कुल्टी और दुर्गापुर में व्यवसायी अमित अग्रवाल के दफ्तर और अन्य स्थानों पर छापे मारे, जो कोयला तस्करी मामले में फरार और मुख्य कोयला संदिग्ध अनूप माझी उर्फ लाला का करीबी है।

केंद्रीय एजेंसी को संदेह था कि व्यवसायी राज्य के कई प्रभावशाली लोगों को धन का निवेश करता था, इसके अलावा राज्य के कोयला क्षेत्र में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) की खानों से अवैध रूप से कोयला निकाले जाने और खरीदारी में लिप्त था।

ताजा रिपोर्ट में पता चला है कि सीबीआई शहर में शेक्सपियर सराणी के कार्यालय पर अभी भी छापा मार रही है।

ईडी ने केंद्रीय एजेंसी के छापे मारने की बात उजागर होने के बाद शहर और हावड़ा में तीन स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी जिसमें कुछ समूहों की ओर से विदेशों में बाघ और शेर के शावकों की तस्करी करने की बात सामने आयी है।