मशहूर गायक किशोर कुमार के मुंबई स्थित घर में चोरी  करने वाला आरोपी बांदा में गिरफ्तार attacknews.in

बांदा,18 मार्च । प्रख्यात फिल्मी गायक किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार के मुंबई स्थित मकान से चोरी कर भागा आरोपी उत्तर प्रदेश के बांदा रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गिरफ्तार उसके कब्जे से चोरी का माल बरामद कर लिया, ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मुम्बई पुलिस वापस रवाना हो गई।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने बताया कि बांदा नगर के निम्नी पार मोहल्ला निवासी दुर्गा प्रसाद यादव का पुत्र हरिनारायण मुंबई में गायक किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार के यहां पिछले आठ साल से नौकरी करता था।

गत 14 मार्च को वह अमित कुमार के घर चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेन से रवाना हुआ था।

दूसरी ओर अमित कुमार की बेटी वृंदा अमित गांगुली ने मुंबई की सांता क्रूज थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था, इसके बाद मुंबई पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और लोकेशन मिलते ही उत्तर प्रदेश की बांदा व झांसी जीआरपी पुलिस से सहयोग की अपील की थी।

उन्होंने बताया कि उसके बाद जीआरपी ने आरोपी हरिनारायण को ट्रेन से उतरे ही उसे रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया।

सूचना पर मुंबई पुलिस की महिला उपनिरीक्षक टीम के साथ बांदा पहुंची और अदालत से रिमांड लेकर आज आरोपी को मुंबई के लिए रवाना हो गई।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से चोरी किया गया लगभग डेढ़ लाख रुपये का सामान बरामद किया गया।

उत्तरप्रदेश में पंचायत चुनावों में ग्राम प्रधान के उम्मीदवार द्वारा चुनाव नहीं लड़ने की बात ना मानने पर नाबालिग बेटी का अपहरण करके सामूहिक बलात्कार कर दिया attacknews.in

 

बाराबंकी,18 मार्च । उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के जैदपुर इलाके में स्कूल जा रही किशोरी का अपहरण कर सामूहिक बलात्कार किए जाने का मामल प्रकाश में आया है।

अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय के अनुसार जैदपुर इलाके में एक 16 वर्षीय किशोरी ने चार युवकों पर आरोप लगाया कि जब वह स्कूल जा रही थी,तभी उन लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और सुनसान जगह पर ले गए और सामूहिक बलात्कार किया।

किशोरी ने घर आकर परिजनों को आपबीती बतायी और उसके बाद आरोपी आकाश वर्मा , लालजी वर्मा , सचिन वर्मा और शिवम वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

उन्होंने बताया कि जैदपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोरी को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया।

उन्होंने कि पीड़िता के पिता ग्राम प्रधान पद के संभावित प्रत्याशी हैं और चुनाव नहीं लडने के लिए विरोधी दबाव बना रहे थे।

इसी कारण उसकी बेटी का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लड़की ने आरोप लगाया है कि बुधवार को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के जैदपुर में उसके गांव के चार युवकों ने उसके साथ बलात्कार किया।

बाराबंकी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार पांडे ने कहा, “जैदपुर की रहने वाली एक लड़की ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें गांव के चार युवकों पर अपहरण और सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया गया है। एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और लड़की पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।”

पीड़िता के बयान के अनुसार, वह पढ़ने के लिए स्कूल जा रही थी जब चारों आरोपी युवकों ने उसका अपहरण कर लिया और उसे सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

उसने आगे कहा कि घर पहुंचने के बाद उसने अपने घरवालों को अपनी आपबीती सुनाई जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज की गई। पीड़ित के पिता ने कहा कि वह आगामी पंचायत चुनावों में ग्राम प्रधान के उम्मीदवार हैं और उन पर चुनाव नहीं लड़ने के लिए दबाव डाला जा रहा था।

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि जब वह असहमत थे, तो उन्हें पैसे का लालच दिया गया था। हालांकि, उन्होंने इस प्रस्ताव को स्वीकार करने से इंकार कर दिया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी का अपहरण कल गाँव के चार युवक आकाश वर्मा, लालजी वर्मा, सचिन वर्मा और शिवम वर्मा ने किया था, जबकि वह स्कूल जा रही थी। उन्होंने कहा कि अपराध करने के बाद उन्होंने अपनी बेटी को उनके घर के पास छोड़ दिया। पांडे ने कहा, पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है और शिकायत दर्ज कर ली गई है। हमने एक जांच शुरू की है और पीडि़ता की मेडिकल रिपोर्ट मिलते ही आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे।

पानीपत से कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर के कई ठिकानों और प्रतिष्ठानों पर इंकम टैक्स की 80 सदस्यों की टीम की लगातार छापामारी में शराब ठेके के बिलों में अनियमिता, टैक्स चोरी, मनी लॉन्ड्रिंग व आय से अधिक संपत्ति उजागर attacknews.in

पानीपत, 18 मार्च । हरियाणा में पानीपत के समालखा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेसी विधायक धर्म सिंह छौक्कर के प्रतिष्ठानों पर लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी आयकर विभाग का सर्वे जारी रहा। आयकर विभाग ने विधायक छौक्कर के प्रतिष्ठानों पर बुधवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे सर्वे शुरू किया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वे में विधायक धर्म सिंह छौक्कर के करीबी द्वारा लिए गए शराब ठेके के बिलों में अनियमिता, टैक्स चोरी, मनी लॉन्ड्रिंग व आय से अधिक संपत्ति का मामला भी सामने आ रहा है।

आयकर विभाग की 80 से अधिक सदस्यों की टीम विधायक छौक्कर के पैतृक गांव वजीरपुर टिटाना, समालखा स्थित घर, पेट्रोल पंप, कार्यालय तथा इनके करीबी रामफल के आवास पर सर्वे कर रही है।

आयकर विभाग की टीम के साथ विधायक के प्रतिष्ठानों पर पुलिस बल भी तैनात है, जबकि आयकर विभाग के अधिकारी मीडिया से बातचीत करने से बचते रहे। दूसरी ओर आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम ने पंचकूला स्थित आवास पर विधायक धर्म सिंह छौक्कर से पूछताछ की।

आयकर अधिकारियों ने विधायक छौक्कर से टैक्स चोरी, मनी लॉन्ड्रिंग व आय से अधिक संपत्ति की जांच को लेकर पूछताछ की।

कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छोक्कर व उनके समर्थक रामफल के ठिकानों पर आयकर विभाग व ईडी की टीमों ने बुधवार को सुबह करीब 6 बजे छापेमारी शुरू की।थी। आयकर विभाग की टीमों में विभाग के कई जिलों के अधिकारी शामिल हैं।

टीमों ने बुधवार सुबह विधायक छोक्कर के समालखा में जीटी रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास बने आवास, नयी अनाज मंडी स्थित कार्यालय, पैतृक गांव टिटाना और विधायक के करीबी के यहां समालखा में फाटक पार एक साथ रेड की।

बताया जा रहा है कि विधायक के कलानौर निवासी चचेरे साले सतपाल ने उनके समालखा निवासी करीबी रामफल के नाम से शराब के ठेके लिये हुए हैं । ठेके पर शराब की सप्लाई के बिलों में गड़बड़ी करने और टैक्स चोरी का मामला बताया जा रहा है।

बता दें कि विधायक धर्म सिंह छोक्कर पिछले लंबे समय से परिवार सहित गुरुग्राम में रहते हैं लेकिन समालखा में उनका जीटी रोड पर पेट्रोल पंप के पास ही आवास है और पैतृक गांव में मकान व फार्म हाउस है।

जानकारी के अनुसार छोक्कर की पत्नी के चचेरे भाई सतपाल उर्फ लीलू निवासी कलानौर का शराब का कारोबार है। सुबह समालखा में टीम विधायक के आवास पर पहुंची तो परिवार घर पर नहीं था। इस पर टीम ने कई कमरों व अलमारियों के ताले खोलने के लिए बाहर से कारीगर को बुलाया।

बताया जा रहा है कि टीमों ने सतपाल उर्फ लीलू के कलानौर स्थित ठिकानों व विधायक के गुरुग्राम स्थित आवास व अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की।

गुरुग्राम में भी छापेमारी

विधायक धर्म सिंह छोक्कर के गुरुग्राम स्थित आवास व प्रतिष्ठानों पर भी आयकर विभाग ने छापेमारी की। विभाग की टीमों ने घंटों छोक्कर से संबंधित विभिन्न स्थानों की तलाशी ली तथा काफी दस्तावेज अपने साथ भी लिए। रियल एस्टेट व दूसरी कंपनियों के छोक्कर से संबंधित कुछ रिकार्ड को भी विभाग की टीम ने अपने कब्जे में लिया है।

सरदारपुर तहसील पटवारी रफीक खान पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार;प्रकाश कचरा से नामांतरण के लिए मांगी थी 4 लाख रूपये रिश्वत attacknews.in

धार, 18 मार्च । मध्यप्रदेश के धार जिले के सरदारपुर तहसील के एक पटवारी को आज लोकायुक्त पुलिस ने पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

लोकायुक्त पुलिस इंदौर के अनुसार गत 16 मार्च को प्रकाश कचरा नामक एक व्यक्ति ने शिकायत की थी। इस शिकायत में कहा गया था कि प्रकाश और उसके परिवार के छह सदस्यों के एक नामांतरण स्वीकृति और उनकी भूमि के शासकीय रिकार्ड को अपडेट करने के एवज में चार लाख रुपये की रिश्वत राशि की मांग की जा रही है।

शिकायत में रिश्वत राशि मांगे जाने के आरोप राजोद ग्राम के पटवारी रफीक खान पर लगाए गए थे। लोकायुक्त पुलिस ने जांच में शिकायत सही पाए जाने पर आज रफीक खान को योजना बनाकर पचास हजार रुपये नगदी रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।

कांग्रेस नेता देवेन्द्र चौरसिया के हत्यारे दमोह के फरार आरोपी बसपा विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह की गिरफ्तारी पर पचास हजार का इनाम घोषित attacknews.in

भोपाल, 18 मार्च । मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने दमोह जिले के फरार आरोपी गोविंद सिंह की गिरफ्तारी पर पचास हजार रुपए के इनाम देने की घोषणा की है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार आरोपी गोविंद सिंह को द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश हटा जिला दमोह द्वारा गत आठ जनवरी को हुयी हत्‍या के प्रकरण में शामिल होने पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन ने 15 मार्च को इस आरोपी की गिरफ्तारी पर तीस हजार रूपये के इनाम की उद्घोषणा की थी। पूर्व में जारी इनाम आदेश को निरस्‍त कर मध्‍यप्रदेश पुलिस रेग्‍यूलेशन प्रदत्‍त शक्तियों का प्रयोग कर पुलिस महानिदेशक ने आरोपी गोविंद सिंह की गिरफ्तारी पचास हजार रूपये के नगद इनाम की घोषणा की है।

दमोह से बसपा विधायक राम बाई के पति गोविंद सिंह पर बहुचर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित,प्रशासन ने मकान का अतिक्रमण तोड़ा attacknews.in

दमोह, 17 मार्च । मध्यप्रदेश के दमोह जिले की पथरिया विधानसभा क्षेत्र की बहुजन समाज पार्टी की विधायक श्रीमती राम बाई के पति गोविंद सिंह पर बहुचर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में गिरफ्तारी के लिए 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के हटा के देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में पथरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती राम बाई के पति गोविंद सिंह आरोपी हैं। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कल रात 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

मध्यप्रदेश की पुलिस सक्रिय रुप से इस मामले में जुट गई है।

वहीं दूसरी ओर एसटीएफ के एडीजी विपिन माहेश्वरी भी 2 दिन से दमोह में सक्रियता के साथ कार्यवाही कर रहे हैं।

सागर पुलिस महा निरीक्षक अनिल शर्मा ने बताया कि आरोपी गोविंद सिंह की गिरफ्तारी पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

वहीं हटा में द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

रामबाई के निवास पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

दमोह जिले की पथरिया विधानसभा क्षेत्र की बहुजन समाज पार्टी की विधायक रामबाई के आज यहां स्थित आवास पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रशासन द्वारा की गयी।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार शाम को राजस्व विभाग के अधिकारियों और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सागर नाका दमोह के समीप स्थित विधायक श्रीमती रामबाई के निवास एवं आसपास के निर्माण कार्यों का नापतोल करते हुए अतिक्रमण में जितनी भी दीवार एवं अन्य निर्माण किए गए थे, उन्हें तोड़ने की कार्यवाही की गयी है।

तहसीलदार बबीता राठौर ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नापतोल के बाद ही की गई है।इसमें विधायक रामबाई के द्वारा जो भी अतिक्रमण किया गया है,उस पर अभी और भी नाप के उपरांत कार्यवाही की जाएगी।

वहीं, दूसरी ओर विधायक रामबाई ने कहा कि यदि उनके पति गोविंद सिंह किसी मामले में आरोपी हैं तो पुलिस उन्हें तलाश करें उनके परिवार एवं घर पर जो नियम विरुद्ध तरीके से कार्यवाही की जा रही है वह गलत है।

बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए नेता की हत्या, बसपा विधायक के पति के ख़िलाफ़ दर्ज हुआ था केस;

दो साल पहले 16 मार्च 2019 को मध्य प्रदेश के दमोह ज़िले का यह मामला है ।बीते 12 मार्च को बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए थे देवेंद्र चौरसिया और पथरिया से बसपा विधायक रामबाई के पति और देवर सहित सात लोगों के ख़िलाफ़ हत्या का मामला दर्ज हुआ ।

कांग्रेस नेता की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने दमोह ज़िले की पथरिया विधानसभा सीट से बसपा विधायक रामबाई के पति और देवर सहित सात लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया था ।

दमोह में मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में 12 मार्च को बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए 54 वर्षीय देवेंद्र चौरसिया की शुक्रवार को दमोह ज़िले के हटा क़स्बे में हत्या कर दी गई।

ज़िला पुलिस अधीक्षक राघवेंद्र सिंह बेलबंसी ने बताया था कि शुक्रवार सुबह को हटा में अपने प्लांट पर मौजूद देवेंद्र चौरसिया और उनके पुत्र सोमेश चौरसिया पर कुछ लोगों ने धारदार हथियारों से हमला किया. हमले में गंभीर रूप से घायल देवेंद्र की जबलपुर ले जाते समय मौत हो गई जबकि सोमेश की हालत गंभीर बताई जा रही थी।

रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद से देवेंद्र चौरसिया को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी।आरोप है कि बसपा विधायक रामबाई के पति गोविंद्र सिंह देवर कौशलेंद्र सिंह उर्फ़ चंदू, गोलू सिंह, लोकेश सिंह, श्रीराम शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल के बेटे इंद्रपाल सिंह और अमज़द उर्फ बूठा ने उन पर हमला कर दिया।बचाव करने आए देवेंद्र के बेटे सोमेश चौरसिया पर भी वार किए गए।

रिपोर्ट के अनुसार, 12 मार्च काे जब देवेंद्र ने कांग्रेस की सदस्यता ली थी तो उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी अपनी जान को ख़तरा बताया था।

ज़िला पुलिस अधीक्षक ने बताया था कि आरोपियों के ख़िलाफ़ धारा 302 (हत्या) और भारतीय दंड विधान संहिता की अन्य संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज किया।
घटना के बाद हटा कस्बे का बाज़ार बंद रहा । इसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता और लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

सागर पुलिस रेंज के उप महानिरीक्षक दीपक कुमार वर्मा और दमोह के ज़िलाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने हटा पहुंचकर हालात का जायज़ा लिया था और आक्रोशित लोगों से बातचीत भी की थी।एसपी ने बताया था कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआती जांच में हमले का कारण राजनीतिक रंज़िश बतायाथ. चौरसिया के परिजनों ने हमलावरों पर 4 लाख रुपये लूटने का भी आरोप लगाया । 2014 में देवेंद्र चौरसिया ने बसपा के टिकट पर सांसद का चुनाव भी लड़ा था।

उत्तरप्रदेश के पूर्व विधायक कृष्णा नंद राय के हत्यारे पंजाब जेल में बंद माफिया सरगना मुख़्तार अंसारी से विधायक अलका राय को जान का खतरा;लिखा खत-“मुझे कुछ हुआ तो प्रियंका और कांग्रेस होंगी जिम्मेदार” attacknews.in

गाजीपुर/ लखनऊ 17 मार्च ।पंजाब जेल में बंद माफिया सरगना मुख़्तार अंसारी के गुर्गो से जान का खतरा बताते हुये पूर्व विधायक कृष्णा नंद राय की पत्नी और गाजीपुर की मुहम्मदाबाद सीट से विधायक अलका राय ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा को एक बार फिर से चिट्ठी लिखी है।

श्रीमती राय ने पत्र में आरोप लगाया कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने माफिया मुख्तार अंसारी को पंजाब की जेल में संरक्षण देते हुए राज्य अतिथि बनाया हुआ है, पंजाब के जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा माफिया मुख्तार अंसारी के मेहमान बनकर उसके गुर्गों के साथ उत्तर प्रदेश में गुपचुप यात्रायें कर रहे हैं। इसलिए अब उन्हे अपने और अपने परिवार के जान का खतरा महसूस हो रहा है।

अल्का राय ने लिखा “ मुझे लगता था कि एक महिला होने के नाते प्रियंका मेरे दर्द को समझेंगी, लेकिन उनकी चिटठी का कोई जबाब नहीं दिया गया बल्कि इसके उलट कांग्रेस ने मुख्तार अंसारी को बचाने के लिए लाखों रूपये के वकील सुप्रीम कोर्ट में जरूर खड़े कर दिए।

उनके साथ जो हुआ या जो हो रहा है वह अगर प्रियंका के साथ होता तो उनको इस दर्द का एहसास होता।

” उन्होने आशंका व्यक्त की है कि मुख्तार अंसारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे उनको या उनसे जुड़े किसी भी व्यक्ति को कुछ भी होता है तो इसकी जिम्मेदारी सीधे प्रियंका वाड्रा और उनकी पार्टी की पंजाब सरकार की होगी।

क्‍यों बचा रहीं खूंखार अपराधी मुख्‍तार अंसारी को

इसी तरह 10 Jan 2021 को अलका राय ने एक वीडियो जारी करके प्रियंका गांधी से अपनी बात कही है।इससे पहले पिछले साल अक्‍टूबर में अलका राय ने एक पत्र लिखकर प्रियंका से यही अपील की थी।

गाजीपुर पूर्व विधायक कृष्‍णानंद की पत्‍नी अलका राय ने कांग्रेस और प्रियंका वाड्रा पर मुख्‍तार अंसारी को बचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। मुख्‍तार अंसारी पर कृष्‍णानंद राय की हत्‍या का आरोप है और वह पंजाब की जेल में बंद है। इससे पहले भी वह प्रियंका को मुख्‍तार अंसारी की मदद न करने की अपील वाली चिट्ठी लिख चुकी हैं।

एक वीडियो में अलका राय ने कहा है, ‘यूपी की बीजेपी सरकार ने याचिका दायर की थी कि मुख्‍तार को पंजाब जेल से यूपी लाया जाए। इसका नोटिस लेते हुए गाजीपुर पुलिस गई थी वहां के अधिक‍ारियों ने इसे स्‍वीकार नहीं किया। वहां की कांग्रेस सरकार और प्रियंका गांधी से निवेदन कर रही हूं कि ऐसे खूंखार अपराधियों को बचाने की कोशिश न की जाए उनको वहां से भेजा जाए ताकि कोर्ट में जो मुकदमा चल रहा है उसमें न्‍याय मिल सके।’

रोपड़ पुलिस ने कर दिया था मना

इससे पहले पिछले साल अक्‍टूबर में बीजेपी विधायक अलका राय ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को पत्र लिख कर पंजाब की रोपड़ जेल में बंद मुख्‍तार अंसारी को उत्तर प्रदेश नही भेजें जाने पर नाराजगी जाहिर की थी। रोपड़ जेल से मुख़्तार को उत्तर प्रदेश लाने गई उत्तर प्रदेश पुलिस को बैरंग ही वापस होना पड़ा था। पंजाब पुलिस ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अंसारी को उत्तर प्रदेश भेजने से मना कर दिया था।

अलका ने लिखा था प्रियंका को पत्र

अपने पत्र में अलका राय ने रोपड़ जेल से अंसारी को नहीं भेज कर पंजाब सरकार पर मुख्‍तार अंसारी को बचाने का आरोप भी लगाया। इसके साथ ही उन्‍होंने अपने लिखे पत्र में यह भी कहा है कि मुख्‍तार अंसारी को कांग्रेस पार्टी और पंजाब सरकार खुला संरक्षण दे रही है। यूपी की कई अदालतों में अंसारी को तलब किया जा रहा है,लेकिन पंजाब सरकार अंसारी को यूपी नही भेज रही। मुख्‍तार अंसारी अलका राय के पति और बीजेपी विधायक कृष्‍णानंद राय की हत्‍या में आरोपी है।

मुख्तार को यूपी कांग्रेस का अध्यक्ष बना दें राहुल

इसी तरह 09 फरवरी को उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अशोक सिंह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को पत्र लिखकर तंज कसा है कि सदर विधानसभा क्षेत्र से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बना दें।

गौरतलब है कि डेढ़ दशक पूर्व भाजपा नेता अशोक सिंह के बड़े भाई व मऊ के चर्चित ठेकेदार अजय प्रकाश सिंह उर्फ मन्ना सिंह की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को आरोपित किया गया था। खास बात यह कि इस मामले में गवाह राम सिंह मौर्या की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसका मुकदमा अभी तक उच्चतम न्यायालय में चल रहा है।

भारत के मुस्लिम युवाओं को सोमनाथ मंदिर पर गजनी और अरब आक्रांता क़ासिम जैसे हमलों के लिए भड़काने के वीडियो अपलोड करने वाला हरियाणा से गिरफ्तार attacknews.in

सोमनाथ (गुजरात) 17 मार्च । गुजरात पुलिस ने विश्वविख्यात सोमनाथ मंदिर के बारे में एक विवादास्पद विडीओ बना कर सोशल मीडिया में अपलोड करने और इसमें महमूद गजनी और अरब आक्रांता मोहम्मद बिन क़ासिम की तारीफ़ करने वाले एक व्यक्ति को आज हरियाणा में पानीपत के निकट से गिरफ़्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि इरशाद राशिद की पहचान लगभग एक साल पहले मंदिर के पिछले हिस्से में क़रीब एक किलोमीटर की दूरी से बनाए गए उक्त विडीओ को सोशल मीडिया पर डाले जाने सम्बंधी तकनीकी जानकारी के आधार पर की गयी।

उसने विडीओ में भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक माने जाने वाले इस मंदिर पर अफ़ग़ानी मूल वाले गजनी के बार-बार के आक्रमण की तारीफ़ की। उसने भारत के पहले अरब आक्रांता क़ासिम की भी तारीफ़ करते हुए आज के मुसलमान युवाओं से उनसे सीख लेने की अपील की।

उसने यह विडीओ जमाते आदिला ए हिंद नाम के अपने यू ट्यूब चैनल पर अपलोड किया था। उसने विडीओ में कहा था कि वह इसे क़रीब आधे किमी की दूरी से बना रहा है और वह मंदिर के निकट भी गया था।

गुजरात में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स द्वारा फैलाए जा रहे जहर पर लोग नाराजगी भी व्यक्त कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सोमनाथ पुलिस भी हरकत में आई है और जांच पड़ताल में जुट गई ।

बता दें कि गुजरात में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक शख्स नजर आ रहा है जो इस्लामिक वेशभूषा में है और खुद सेल्फी मोड में एक वीडियो शूट कर रहा है। वो वीडियो में सोमनाथ मंदिर की तरफ इशारा कर ऐसी बाते कर रहा है, जिससे बड़ी संख्या में लोगों ने आपत्ति जताई है।

वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई रहा शख्स कहता है कि ये सोमनाथ मंदिर है, जिसे महमूद गजनवी की तारीख जो आप पढ़ते हैं हजरात और पढ़नी चाहिए हमें, मोहम्मद इबने-कासिम, अल्लाह का शुक्र है कि मुसलमानों की जो तारीख है, वो रोशन तारीख है, हमें किसी भी अतीबार से न दबने की, न झुकने की किसी भी अतीबार से नहीं है। अल्हम्दुलिल्लाह, हमारे असलाफ ने बड़े नुमाया कारनामे अंजाम दिए थे। हमें चाहिए कि हम उन कारनामों को खुद भी पढ़ें और दूसरों को भी उसको पढ़ाएं और दिखाएं कि हमारे कारनामे, अल्हम्दुलिल्लाह रोशन बाब के अंदर लिखे हुए हैं।

वो इतने पर ही नहीं रुकता, आगे कहता है कि अब जरूरत है कि जो नसल इस वक्त में जो नसल-ए-नौह चल रही है ये भी अपने असलाफ की, अपने आबो अवदाद की, वो तारीखी कारनामे, जिस तरीके से मोहम्मद इबने-कासिम ने दरिया को पार किया और पूरे हिंदुस्तान को फतह किया और इसी तरह महमूद गजनवी ने बड़ा काम किया है। तो अल्लाह के अहसान है कि तमाम के तमाम अल्लाह के वली थे इसमें कोई शक नहीं है। आज की तारीख उन्हें भले ही चोर और डाकू कहे या इसी तरीके से जो भी कुछ कहती रहे लेकिन हमेशा तारीख ने उन्हीं को मुंसिफ और इसी तरीके से इंसाफ पसंद और दीन की इशाद करने वाला, इस्लाम की इशाद करने वाला पाया है। ये तमाम का तमाम समुंदर आप हजरात देख रहे हैं और जिसके मुताल्लिक कहा गया, वैसे तो वो शेर तवकुफ के हवाले से है, “कि दूर बैठा कोई तो दुआएं देता है, मैं डूबता हूं समुंदर उछाल देता है।”

इसके बाद वीडियो बना रहा शख्स सोमनाथ मंदिर की तरफ इशारा करते हुए कहता है कि ये सामने आप सोमनाथ का मंदिर देख रहे हैं। यहां से तकरीबन आधा किलोमीटर दूर है। अभी हम वहां भी गए थे।

अलहमदुल्लिहा हमारे असलाफ की, हमारे आवोहवदाद की रोशन तारीख है। आप हजरात उस तारीख को देखिए पढ़िए और वो मिसरा यादि किजिए कि “जो कौम अपनी तारीख को मिटा देती है, तारीख भी उस कौम को सोफा-ए-हस्ती से मिटा देती है”। तो जरूरत है कि नौजवान तबका खुसूसन अपनी तारीख को पढ़े, अपनी तारीख को देखे, अपने आबाओ-हजदाद के वो अजीम कारनामे, जो वो इस सरजमीन ए हिंदुस्तान के ऊपर कर के गए हैं दिखा के गए हैं और आने वाली कौम के लिए मसाल-ए-राह हैं तो हमें चाहिए कि हम जरूर उन चीजों को पढ़ें, उन चीजों को देखें।

अस्पताल में भर्ती आपरेशन के बाद ICU में वेंटीलेटर पर अचेत महिला के साथ नर्सिंगकर्मी करता रहा अश्लील हरकते attacknews.in

जयपुर 17 मार्च । राजस्थान की राजधानी जयपुर में चित्रकुट थाना क्षेत्र में एक निजी अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती मरीज के साथ अश्लील हरकते करने वाले नर्सिंगकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार महिला के पति की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी खुशीराम गुर्जर को गत रात्रि गिरफ्तार कर लिया गया है। रिपोर्ट में बताया कि सोमवार रात्रि को पीड़िता गहन चिकित्सा इकाई में वेंटीलेटर पर थी और अकेली थी। उसके मुंह पर ऑक्सीजन की नली लगी थी। हाथ बंधे थे। शाम को ही सर्जरी हुई थी, जिससे पूरे शरीर में तकलीफ थी। इस दौरान आरोपी नर्सिंगकर्मी ने उसकी पत्नी के साथ अश्लील हरकते की थी।

शहर के शैल्बी अस्पताल में वेंटिलेटर पर भर्ती महिला के साथ अश्लील हरकत की गई।बताया जा रहा है कि ये घटना सोमवार की है।महिला का ऑपरेशन हुआ था जिसके बाद उसे वेंटिलेटर पर भर्ती किया गया था। उसके मुंह पर ऑक्सीजन मास्क  लगा हुआ था और हाथ बंधे हुए थे. महिला कुछ बोलने की स्थिति में नहीं थी।

आरोप है कि सोमवार रात ड्यूटी पर तैनात एक मेल नर्सिंग कर्मचारी  महिला की तबीयत का फायदा उठाते हुए उसके साथ अश्लील हरकत की।पीड़ित महिला ये सब देखकर सारी रात रोती रही।नर्सिंग कर्मचारी इतना शातिर था कि पकड़े जाने के डर से वह बार-बार महिला को टच करके चेक कर रहा था कि वह कुछ बोलने की हालत में है भी या नहीं।

महिला पेशेंट को धमकाया

सुबह जब अस्पताल का दूसरा स्टाफ वहां पहुंचा तो पीड़ित महिला ने महिला नर्स को अपनी आपबीती बताने की बहुत कोशिश की लेकिन आरोपी नर्सिंग कर्मचारी ने उसे धमका दिया, जिसकी वजह से वह किसी को कुछ भी बता नहीं सकी।महिला पेशेंट का पति जब वहां पहुंचा तो उसने लिखित तौर पर सारी बात बताई।जिसके बाद गुस्साए पति ने पुलिस थाने में जाकर आरोपी नर्सिंग कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस को दी गई शिकायत में महिला पेशेंट के पति ने कहा है कि उसने अपनी पत्नी को इलाज के लिए जयपुर के शैल्बी अस्पताल में भर्ती कराया था।तबीयत खराब होने की वजह से शाम को उसका ऑपरेशन किया गया था।आईसीयू में किसी का रुकना अलाउड नहीं था। अस्पताल की तरफ से कहा गया कि जरूरत पड़ने पर उनको बुला लिया जाएगा, इसीलिए महिला का पति घर चला गया।

अस्पताल में पेशेंट के सामने अश्लील हरकत

सुबह जब वह अपनी पत्नी से मिलने अस्पताल पहुंचा तो वह बहुत ही परेशान थी।वह रोते हुए उन्हें इशारों में कुछ बताने की कोशिश कर रही थी।मुह पर ऑक्सीजन होने की वजह से वह कुछ भी बोल नहीं सकी।अब उन्होंने अपनी पत्नी को एक कागज दिया तो महिला ने रात को नर्सिंग कर्मचारी द्वारा की गई हरकतों के बारे में बताया।ये सब सुनकर महिला का पति आगबबूला हो गया और चित्रकूट पुलिस थाने जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

डीसीपी ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल ने सीसीटीवी को चेक किया।पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान नर्सिंग कर्मचारी खुशी राम के रूप में की गई है, वह करौली के नादौती का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

छतरपुर के कांग्रेस नेता इन्द्रप्रताप सिंह की 4 साल पहले जेल से फरार हत्यारों ने कर दी हत्या,हाकिम सिंह, मोर पाल सिंह, हरदेव सिंह, इमरत लोधी, रामकृपाल लोधी, हरिचरन लोधी फरारी के बाद से घुम रहे थे खुलेआम attacknews.in

छतरपुर, 17 मार्च । मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बड़ामलहरा क्षेत्र में कल रात स्थानीय कांग्रेस नेता इन्द्रप्रताप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार दो अज्ञात लोगों ने एक होटल के पास सिंह पर गोलियां चलाईं, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी। इसके बाद उनके परिजनों और समर्थकों ने आसपास तोड़फोड़ की। हत्या का कारण पता लगाया जा रहा है।

पुलिस ने हाकिम सिंह, मोर पाल सिंह, हरदेव सिंह, इमरत लोधी, रामकृपाल लोधी, हरिचरन लोधी पर हत्या का मामला दर्ज किया है।

घटना बड़ा मलहरा इलाके की है, जहां आयुष होटल के सामने कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह परमार अपने एक साथी के साथ खड़े थे. तभी अचानक से दो युवक बाइक पर सवार होकर आए और कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी।

पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि जब कांग्रेस नेता एक युवक के साथ खड़े होकर बातचीत कर रहे थे तभी एक बाइक पर सवार दो लोग आए और बाइक से उतर कर कांग्रेस नेता को गोली मार दी. तत्काल ही उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया और हालत गंभीर होने पर छतरपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

रंजिश में हुई हत्या

अस्पताल में जैसे ही परिजनों को कांग्रेस नेता की हत्या की जानकारी लगी तो परिजनों ने जमकर हंगामा किया और हॉस्पिटल में तोड़फोड़ की. परिजनों ने हॉस्पिटल के बाहर भी वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की, जिसके बाद यहां पर भारी मात्रा में पुलिस बल पहुंचा. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते हत्या की गई है।

बहरहाल पुलिस के समझानेपर परिजन शांत हुए। लेकिन एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

सूत्र बताते हैं कि आरोपी चार साल पहले बिजावर उपजेल से फरार हुये थे और उन्हें पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई थी. घटना के बाद आरोपियों के यूपी की ओर भागने के संकेत मिले हैं, जिसे लेकर पुलिस जांच कर रही है. साथ ही यूपी पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है. इस मामले में पुलिस जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंच सकेगी।

कमलनाथ ने कही ये बात

पूरे मामले को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट करके मध्य प्रदेश में जंगलराज होने का आरोप लगाया है।

कमलनाथ ने ट्वीट किया “छतरपुर जिले के घुवारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह की गोली मारकर हत्या किये जाने की दुखद ख़बर प्राप्त हुई. परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ. मैं सरकार से माँग करता हूँ कि तत्काल आरोपियों का पता लगाकर उनकी गिरफ़्तारी हो , उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो” उन्होंने आगे कहा, “प्रदेश में क़ानून व्यवस्था की स्थिति बेहद चिंताजनक है, आज प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं है, प्रदेश में हत्याएँ , अपहरण , दुष्कर्म , लूट जैसी घटनाएँ रोज़ घटित हो रही है? ज़िम्मेदार प.बंगाल , असम में चुनाव प्रचार में जाकर प्रदेश में सुशासन की बड़ी- बड़ी डींगें हाँक रहे हैं.”

शिवराज का जंगलराज:छतरपुर जिले के घुवारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह उर्फ छोटे राजा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

शिवराज जी,
आपने मध्यप्रदेश को क्या से क्या बना दिया..!

जंगलराज अब छोटा शब्द है। pic.twitter.com/6e0OFZH8T9

— MP Congress (@INCMP) March 16, 2021

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा, ” शिवराज का जंगलराज: छतरपुर जिले के घुवारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह उर्फ छोटे राजा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. शिवराज जी, आपने मध्यप्रदेश को क्या से क्या बना दिया..! जंगलराज अब छोटा शब्द है।

सचिन वाजे ने ही रचा था षड्यंत्र,मुकेश अंबानी के निवास के नजदीक जिलेटिन लदी कार मामले में NIA की टीम ने वाजे को साथ लेकर उसके घर की तलाशी ली, उन स्थानों पर ले गई जहां स्पाॅट बनाये गये थे attacknews.in

मुंबई, 17 मार्च । उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के निकट पिछले माह विस्फोटक सामग्री लदी एसयूवी बरामद होने के मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाजे के घर की तलाशी ली। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि एनआईए की एक टीम ने दोपहर बाद ठाणे के साकेत क्षेत्र में स्थित वाजे के घर पर तलाशी ली।

अधिकारी ने कहा ‘ बाद में, जांच के सिलसिले में एनआईए की एक दूसरी टीम करीब आठ बजे वाजे को मुंबई से उनके घर लेकर गई।’

उन्होंने कहा कि वाजे को उनके घर लेकर गई टीम कुछ समय तक वहां रही और फिर उन्हें वापस मुंबई लेकर आ गई।

उन्होंने कहा, इससे पहले जांच अधिकारी वाजे को साथ लेकर दक्षिण मुंबई के बाबुलनाथ इलाके, माहिम क्रीक और कुछ अन्य स्थानों पर भी गए।

अंबानी के घर के निकट 25 फरवरी को मिली विस्फोटक लदी स्कार्पियो बरामद होने के बाद से वाजे एनआईए की जांच के केंद्र में है।

अपराध में कथित भूमिका को लेकर वाजे को 13 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद वाजे को निलंबित कर दिया गया था।

अधिकारी ने कहा कि एनआईए ने वाजे द्वारा इस्तेमाल की गई एक मर्सिडीज कार को मंगलवार को जब्त करके उसमें से पांच लाख रुपये बरामद किये थे। साथ ही जांच एजेंसी ने उनके कार्यालय में तलाशी के दौरान लैपटॉप, आईपैड और मोबाइल फोनों जैसे इलैक्ट्रोनिक सामान और आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किये थे।

स्कॉर्पियो कार के मालिक तथा कारोबारी मनसुख हिरेन की पत्नी ने आरोप लगाया था कि वाजे ने कुछ समय के लिये उस कार का इस्तेमाल किया था। हिरेन ने दावा किया था कि उनकी कार कुछ दिन पहले चोरी हो गई थी। इसके बाद हिरेन की रहस्यमयी हालत में मौत हो गई और उनका शव ठाणे में मिला था।

हिरेन की मौत के बाद ही एसयूवी मामले की जांच एनआईए ने संभाल ली थी।

वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने मुकेश अंबानी की सुरक्षा के मामले से ‘निपटने’ को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे मुंबई पुलिस के आयुक्त परमबीर सिंह का बुधवार को होमगार्ड विभाग में तबादला कर दिया।

राज्य के पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हेमंत नागराले सिंह की जगह मुंबई पुलिस के नए आयुक्त होंगे।

राजस्थान के गांव में नहीं निकालने देने की धमकी के बीच पुलिस सायें के बीच दलित परिवार की बारात  की घोड़ी पर निकासी करवाई गई attacknews.in

अलवर 16 मार्च । राजस्थान में अलवर जिले के थानागाजी के बसी अभ्यराम गांव में पुलिस प्रशासन ने कल रात्रि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक दलित परिवार की बेटी की बारात की घोड़ी पर निकासी करवायी गयी।

राजपूत समाज के लोगों के द्वारा घोड़ी पर निकासी नही निकलने की धमकी के मद्देनजर लड़की के पिता तेजराम ने उपखण्ड अधिकारी नवनीत कुमार को बेटी के विवाह में घोड़ी पर निकासी नही निकलने वाली बात का परिवाद दिया जिसमे राजपूत समाज के चार लोगों के नाम देते हुए शिकायत देकर प्रशासन की मदद मांगी।

उपखण्ड अधिकारी ने थानागाजी थानाधिकारी धीरेंद्र कुमार को इस मामले से अवगत करवा कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इसके बाद कल शाम को जब बरात आई तो पुलिस प्रशासन एवं उपखण्ड अधिकारी की मौजूदगी में बरात की निकासी निकलवाई गयी।

उपखण्ड अधिकारी नवनीत कुमार ने बताया कि बस्सी अभ्यराम से एक परिवाद मिला था।

प्रशासन की मौजूदगी में दलित परिवार की निकासी निकलवा कर पीड़ित को राहत पहुचाई हैं।

थानागाजी पुलिस एवं नारायणपुर पुलिस केम्प किये हुए है।

राजपूत समाज के लोगो को समझाइश कर मामला शांत करवा दिया गया हैं।

बैतूल में प्राथमिक विद्यालय का शिक्षक निकला करोड़ों का आसामी;लोकायुक्त छापामारी में बेनामी संपत्ति का खुलासा attacknews.in

बैतूल, 16 मार्च । मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के सारणी थाना क्षेत्र के ग्राम बगडोना में आज सुबह लोकायुक्त पुलिस भोपाल ने प्राथमिक स्कूल के एक शिक्षक के निवास पर छापामार कार्रवाई कर करीब पांच करोड़ रूपए की बेनामी संपत्ति का खुलासा किया।

लोकायुक्त पुलिस भोपाल के निरीक्षक सलील शर्मा ने बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला रेंगाढाना में पदस्थ शिक्षक पंकज श्रीवास्तव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत लोकायुक्त को मिली थी। इस पर करीब 15 लोगों की टीम ने सुबह करीब सात बजे पंकज श्रीवास्तव के बगडोना स्थित आवास पर छापामार कार्रवाई की, जो दोपहर बाद भी जारी है।

प्रारंभिक जांच में इनकी बैतूल, भोपाल, नागपुर एवं छिंदवाड़ा में करीब 25 संपत्तियों जिसमें मकान, दुकान, आईटीआई, कृषि भूमि आदि संपत्ति के होने का पता चला है।

इसकी कीमत करीब पांच करोड़ रूपए आंकी है।संपत्ति के सभी दस्तावेज जब्त कर लिए हैं।पंकज श्रीवास्तव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

उन्होंने बताया कि लोकायुक्त की एक अन्य टीम ने पंकज श्रीवास्तव के भोपाल स्थित एक मकान पर छापा मारा है।

उत्तरप्रदेश में शराब फैक्ट्री से आबकारी अधिकारियों की मिलीभगत से 100 करोड़ ₹ से ज्यादा की टैक्स चोरी मामले में उन्नाव और बरेली के बड़े शराब कारोबारियों समेत करीब 24 लोगों के खिलाफ सबूत मिले attacknews.in

टपरी शराब फैक्ट्री के टैक्स चोरी प्रकरण में कई बड़े शराब कारोबारी फंसे

सहारनपुर,16 मार्च । उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के कोतवाली देहात इलाके में स्थित टपरी आपरेटिव शराब फैक्ट्री से चोरी से शराब निकालकर करीब 100 करोड़ रुपये के ट्रैक्स चोरी प्रकरण में उन्नाव और बरेली के बड़े शराब कारोबारियों समेत करीब 24 लोगों के खिलाफ सबूत मिले है।

टपरी मामले की जांच की रही पुलिस की स्पेशल जांच टीम (एसआईटी) के डीआईजी जे. रविंद्र गौड़ ने आज यहां बताया कि सहारनपुर के टपरी स्थित दि को-आपरेटिव कंपनी द्वारा संचालित डिस्टीलरी पर पिछले दिनों पड़े छापे में 100 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी पकड़ गई थी।

इस मामले में उन्नाव के शराब कारोबारी अजय जयसवाल और बरेली निवासी इस डिस्टीलरी के मालिक प्रणव अनेजा और वाईस प्रेसीडेंट सोम शेखर, कमर डोनियाल, मैनेजर वीरेंद्र शंखधार, बिक्री प्रमुख अश्विनी उपाध्याय, मुजफ्फनगर के मंसूरपुर इलाके के खानपुर निवासी प्रदीप कुमार,कुशीनगर के महुआ रामकोला निवासी उपेंद्र गोविंद,उत्तराखंड के जुडियाल भगवानपुर निवासी गुलशेर, देवरिया के दबोली निवासी हरिशरण तिवारी, सहारनपुर के नांगल इलाके के पड़ौली निवासी गुलशेर, विवेक विहार के जयभगवान, सहारनपुर के जनकपुरी निवासी संजय कुमार शर्मा, नगर के ही सत्यभान शर्मा और डिस्टीलरी के चपरासी अशोक कुमार समेत 24 लोगों के खिलाफ टैक्स चोरी के सबूत मिले हैं

शराब फैक्ट्री पर छापा, करोड़ो के राजस्व की चोरी करने पर्दाफाश,आठ गिरफ्तार

इससे पहले विगत ,04 मार्च को उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सहारनपुर जिले के कोतवाली देहात इलाके में टपरी स्थित शराब फैक्ट्री पर छापा मारकर राज्य सरकार करोड़ो रुपये की टैक्स चोरी करने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1500 शराब की पेटी आदि बरामद की।

एसटीएफ प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी थी ।

उन्होंने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिल रही थी कि सहारनपुर जिले के कोतवाली देहात इलाके में टपरी गांव में स्थित को-अपरेटिव कंपनी लि0 शरब फैक्ट्री से लोकल आबकारी डिस्ट्रीब्यूटरों, ट्रान्सपोर्ट्स, फैक्ट्री में नियुक्त आबकारी अधिकारियों व फैक्ट्री कर्मचारियों की मिलीभगत से भारी मात्रा में अवैध रुप से शराब निकाली जा रही है, जिससे प्रत्येक माह करोड़ो रुपये के टैक्स चोरी कर राज्य सरकार को राजस्व की छति पहुंचाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस सूचना पर स्थानीय एसटीएफ की टीम ने कल फैक्ट्री पर छापा मारकर इस गिरोह का भण्डाफोड़ कर आठ लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1500 पेटी शराब के अलावा 38,895 रुपये की नकदी आदि बरामद की गई।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में फैक्ट्री प्रमुख कुशीनगर निवासी उपेंद्र गोविंद राव ,बॉटलिंग इंचार्ज देवरिया निवासी हरिशरण तिवारी ,सहारनपुर निवासी केमिस्ट अरविंद कुमार सिंह ,प्रदीप राठी बारकोडिंग कम्प्यूटर आपरेटर, ट्रांसपोर्टर भिवाणी हरियाणा निवासी जय भगवान शर्मा, सहारनपुर निवासी ट्रक चालक गुल शेर, क्वालटी कंट्रोलर संजय शर्मा और बाटलिंग सुपरवाइजर मांगे राम त्यागी शामिल हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि सहारनपुर में शराब फैक्ट्री पर छामा मारकर कम्पनी के एक दर्जन अधिकारियों/कर्मचारियों एवं ट्रांसपोर्टरों, लोकल डिस्ट्रीब्यूटर को हिरासत में गहन पूछताछ की गई।

पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि टपरी स्थित इस कॉपरेटिव के यूनिट हेड व उनका स्टाफ विभिन्न जिलो के आबकारी डिस्ट्रीब्यूटरों व ट्रांसपोर्टरों के साथ मिलकर शराब फैक्टरी के अभिलेखों में हेराफेरी कर बड़े पैमाने पर टैक्स/एक्साइज ड्यूटी की चोरी कर प्रति माह करोड़ो के राजस्व का नुकसान कर रहे है।

इस बड़े घोटाले का संचालन कॉपरेटिव फैक्टरी के प्रोडक्शन यूनिट हेड उपेंद्र गोविंद राव द्वारा किया जा रहा था।

पकड़े गए प्रदीप राठी ने पूछताछ पर बताया कि वह फैक्ट्री में बारकोडिंग कलर्क के रूप में कार्यरत है और उपेंद्र गोविंद राव के कहने पर आबकारी विभाग की वेबसाइट से बार कोड डाउनलोड करके उससे डबल बारकोड तैयार कर बोतल पर लगाने के लिए तैयार करता है।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि नजदीक के डिस्ट्रिब्यूटर पॉइंट पर दो दिन के एक गेटपास पर दो चक्कर और उन्नाव और कानपुर के डिस्ट्रीब्यूटर पॉइंट पर चार दिन के एक गेटपास पर दो चक्कर लगाकर एक ही बिल्टी पर टैक्स की बड़ी चोरी की घटना अंजाम देते है, फैक्टरी से गाड़ी की निकासी के दौरान फैक्ट्री के जिम्मेदार कर्मचारियों द्वारा फैक्टरी के सीसीटीवी कैमरे को बंद कर दिया जाता था व ट्रक ड्राईबर द्वारा ट्रक में लगे जीपीएस को भी ऑफ कर दिया जाता है।

इस घोटाले में स्थानीय अधिकारियों की संलिप्तता की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों द्वारा बताई गई सूचना के आधार पर आबकारी विभाग के कानपुर-लखनऊ मार्ग पर स्थित आबकारी गोदाम पर भी छापेमारी की गई, यहां पर भारी अनियमितता प्रकाश में आई है।

गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध सहारनपुर कोतवाली देहात में मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

18 पर मुकदमा, छह गिरफ्तार

इस मामले में अब तक छह लोगों की गिरफ्तार हो चुकी है। इसमें डिस्टलरी के यूनिट हेड उपेंद्र गोविंद, बॉटलिंग इंचार्ज हरिशरण तिवारी, केमिस्ट अरविंद कुमार सिंह, बारकोडिंग कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रदीप राठी, ट्रांसपोर्टर जयभगवान शर्मा व ड्राइवर गुलशेर हैं। सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन मोहम्मद आरिफ जमील ने एक्साइज व आईपीसी धाराओं में दो एफआईआर कराई थीं। इसमें डिस्टलरी मालिक प्रणव अनेजा निवासी बरेली समेत 16 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। गुरुवार को डिस्टलरी में तैनात असिस्टेंट एक्साइज कमिश्नर जगराम पाल व एक्साइज इंस्पेक्टर अरविंद वर्मा को भी मुकदमे में आरोपी बना दिया गया।

निष्पक्ष जांच को एसटीएफ को गया था लगाया

टैक्स चोरी की जांच करने वाली एजेंसियों पर सरकार को भरोसा नहीं था। संभवत: इसीलिए टैक्स चोरी की जांच में एसटीएफ को लगाया गया। एसटीएफ का गठन संगठित अपराध के खात्मे के लिए किया गया था। इसमें माफियाओं, अपराधियों के ऊपर नकेस करना एसटीएफ गठन की मंशा थी। यह पहली बार है जब सरकार को टैक्स चोरी जैसी कार्रवाई में एसटीएफ को लगाना पड़ा।

इस तरह हो रहा था खेल

एसटीएफ के मुताबिक डिस्टलरी से निकलने वाली शराब पर बारकोड लगता है। यह बारकोड डबल संख्या में छाप लिए जाते थे। एक इनवॉइस पर एक की जगह दो ट्रक शराब निकलती थी। किसी को पता न चले, इसलिए गेट के सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए जाते थे। डिस्टलरी में मौजूद सभी अधिकारी-कर्मचारी इस गड़बड़झाले में शामिल थे। इस तरह रोजाना एक ट्रक शराब बिना लिखा पढ़ी किए बाहर निकालकर बेची जाती थी, ताकि कम टैक्स भरना पड़े।

पश्चिम बंगाल में CBI ने कोयला तस्करी और ED ने बाघों की तस्करी मामले में कोलकाता,आसनसोल क्षेत्रों के कोयला बेल्ट सहित नौ स्थानों पर की छापेमारी attacknews.in

नयी दिल्ली, 16 मार्च । सीबीआई ने अवैध कोयला खनन मामले में पश्चिम बंगाल में पांच स्थानों पर मंगलवार को छापे मारे।

इस घोटाले का कथित सरगना अनूप मांझी है।

अधिकारियों ने बताया कि दुर्गापुर, आसनसोल और बांकुड़ा में मांझी के कथित सहयोगी एवं कारोबारी अमित अग्रवाल के पांच परिसरों पर छापे मारे ।

यह कार्रवाई ऐसे समय में की जा रही है, जब पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

सीबीआई, ईडी ने कोलकाता,अन्य स्थानों पर शुरू की छापेमारी

केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कोयला तस्करी और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बाघ के शावकों की तस्करी के मामले में कोलकाता और आसनसोल क्षेत्र के कोयला बेल्ट क्षेत्रों सहित कम से कम नौ स्थानों पर अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी शुरू की है।

एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सीबीआई के अधिकारियाें ने आज से शहर के कुछ हिस्सों में अलग-अलग समूहों में आसनसोल, बाराबनी, कुल्टी और दुर्गापुर में व्यवसायी अमित अग्रवाल के दफ्तर और अन्य स्थानों पर छापे मारे, जो कोयला तस्करी मामले में फरार और मुख्य कोयला संदिग्ध अनूप माझी उर्फ लाला का करीबी है।

केंद्रीय एजेंसी को संदेह था कि व्यवसायी राज्य के कई प्रभावशाली लोगों को धन का निवेश करता था, इसके अलावा राज्य के कोयला क्षेत्र में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) की खानों से अवैध रूप से कोयला निकाले जाने और खरीदारी में लिप्त था।

ताजा रिपोर्ट में पता चला है कि सीबीआई शहर में शेक्सपियर सराणी के कार्यालय पर अभी भी छापा मार रही है।

ईडी ने केंद्रीय एजेंसी के छापे मारने की बात उजागर होने के बाद शहर और हावड़ा में तीन स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी जिसमें कुछ समूहों की ओर से विदेशों में बाघ और शेर के शावकों की तस्करी करने की बात सामने आयी है।