Home / राजनीति / बकौल उमा भारती मानसिक संतुलन खो चुके कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज और भोपाल में खिलाफत के लगे पोस्टर attacknews.in

बकौल उमा भारती मानसिक संतुलन खो चुके कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज और भोपाल में खिलाफत के लगे पोस्टर attacknews.in

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)/भोपाल ( मध्यप्रदेश), 19 सितंबर । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह के खिलाफ अलग-अलग समूहों के बीच धर्म के आधार पर शत्रुता को बढ़ावा देने के आरोप में पड़ोसी कुशीनगर जिले के कसिया थाने में मामला दर्ज हुआ है।इसी प्रकार विवादित बयान के दो दिन बाद आज राजधानी भोपाल के कई मंदिरों के बाहर लगे कई पोस्टरों ने एक बार फिर इस विवाद को सुर्खियों में ला दिया।वही भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने दिग्विजय की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि भोपाल लोकसभा सीट पर साध्वी प्रज्ञा से चुनाव हारने के बाद कांग्रेस नेता अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं।


कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि स्थानीय भाजपा विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी के बेटे दिव्येन्दु मणि त्रिपाठी ने दिग्विजय के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत दी थी। शिकायत के आधार पर बुधवार को उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

दिग्विजय ने कथित रूप से बयान दिया था कि ‘‘भगवाधारी लोग मंदिरों तक में बलात्कार करते हैं।’

त्रिपाठी ने अपनी शिकायत में कहा है कि दिग्विजय ने सभी सीमाएं पार कर दी हैं और उन्होंने हिन्दू समुदाय की भावनाओं को आहत किया है।

त्रिपाठी ने कहा कि 17 सितंबर को उन्होंने टीवी पर दिग्विजय को कहते देखा और सुना कि भगवाधारी लोग मंदिरों के भीतर बलात्कार करते हैं। इससे पहले एक सितंबर को भी दिग्विजय ने कहा था कि आरएसएस और अन्य हिन्दू संगठन मुसलमानों के मुकाबले कहीं अधिक आतंकी गतिविधियों में संलिप्त हैं और वे आईएसआई से सहायता लेते हैं।

उन्होंने कहा कि दिग्विजय ने यह भी बयान दिया है कि सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल आतंकी गतिविधियों का केन्द्र हैं। हिन्दू संगठनों और भगवाधारी लोगों पर दिग्विजय की अपमानजनक टिप्पणी सुनने के बाद ‘मैंने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।’

बुधवार को भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने दिग्विजय की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि भोपाल लोकसभा सीट पर साध्वी प्रज्ञा से चुनाव हारने के बाद कांग्रेस नेता अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं।



भोपाल में लगे पोस्टर-



वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा भगवा वस्त्रधारियों पर दिए गए विवादित बयान के दो दिन बाद आज मध्यप्रदेश की  राजधानी भोपाल के कई मंदिरों के बाहर लगे कई पोस्टरों ने एक बार फिर इस विवाद को सुर्खियों में ला दिया।


राजधानी के कई प्रमुख मंदिरों के बाहर आज सुबह पोस्टर देखे गए, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के लिए मंदिरों के दरवाजे बंद किए जाने की अपील की गई थी। पोस्टर किसने लगाए, ये स्पष्ट नहीं हो सका है। सभी पोस्टरों में निवेदक के तौर पर ‘हिंदू समाज’ का नाम लिखा हुआ था।खबर फैलते ही पुलिस ने रातों-रात लगेे ये पोस्टर आज हटाने शुरु कर दिए।


कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल ने इस बारे में कहा कि श्री सिंह ने संत समागम में जो कुछ कहा, वह उन्होंने कुछ घटनाओं के परिप्रेक्ष्य में कहा था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उसे तोड़मरोड़ कर अनर्गल तरीके से प्रचारित कर रही है।


वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि श्री सिंह बार-बार हिंदू समाज को बदनाम करने की कोशिश करते हैं। ये समझे जाने की जरूरत है कि वे किस विचारधारा के प्रचार-प्रसार के लिए इस प्रकार के बयान देते हैं।


दो दिन पहले राजधानी भोपाल में आध्यात्म विभाग द्वारा आयोजित संत समागम में श्री सिंह ने कहा था कि भगवाधारण कर लोग मंदिरों में अनुचित कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि सनातन धर्म को ऐसे बदनाम करने वालों को ईश्वर कभी माफ नहीं करेगा। इसके बाद से इस बयान पर विवाद पैदा हो गया था। हालांकि बाद में उन्होंने ट्वीट करते हुए था कि हिंदू संत हमारी सनातन आस्था का प्रतीक हैं। इसीलिए उनसे उच्चतम आचरण की अपेक्षा की जाती है। अगर संत वेश में कोई भी गलत आचरण करता है, तो उसके खिलाफ आवाज उठनी ही चाहिए।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे