बुलंदशहर 08 जनवरी । उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद क्षेत्र में जहरीली शराब के सेवन से कम से कम पांच लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि 16 अन्य की हालत गंभीर बनी हुयी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि इस सिलसिले में लापरवाही बरतने के आरोप में सिकंदराबाद के प्रभारी निरीक्षक, एक दरोगा और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। मुख्य आरोपी फिलहाल फरार है हालांकि उसके परिवार के तीन सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम जीत गड़ी में बीती रात नौ लोगों ने गांव के ही एक व्यक्ति से शराब खरीदी और सभी ने एक साथ बैठकर शराब का सेवन किया। देर रात में गांव के सतीश (35), कलुआ (40), रंजीत (41) और सुखपाल (60) की हालत बिगड़ने शुरू हो गई। परिजन चारों को अस्पताल ले गए लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले चारों ने दम तोड़ दिया वहीं शराब पीने वाले पांच लोगों को भी आज भाेर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक की उपचार के दौरान मौत हो गयी।
उन्होने बताया कि शराब का सेवन करने वालों में आठ अन्य गांव के लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आबकारी विभाग की टीम भी ग्राम जीत गड़ी में पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। जिला मजिस्ट्रेट रविंद्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह आज सुबह मौके पर पहुंच गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मृत्यु हुई है वही 16 लोगों की हालत खराब है जिनको सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
ग्रामीणों ने डीएम एसएसपी के सामने पुलिस की मिलीभगत से गांव में अवैध शराब बिक्री का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस के संरक्षण में शराब माफिया खुलेआम अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे हैं।
डीएम ने स्वीकार किया कि इस धंधे में गांव के ही कुलदीप का नाम सामने आया है। उसके घर की तलाशी से मिस इंडिया मार्का शराब की बोतलें बरामद हुई है।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि प्रशासन की प्राथमिकता शराब पीने से बीमार लोगों की जान बचाना है इसी उद्देश्य से 16 लोगों को आसपास के निजी व सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
दूसरी ओर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने अवैध शराब बिक्री में प्रथम दृष्टया पुलिस की लापरवाही मानते हुए सिकंदराबाद के प्रभारी निरीक्षक दीक्षित कुमार त्यागी चौकी इंचार्ज अनोखे पुरी और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि मरने वाले चारों ग्रामीणों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी गांव में ही कैंप कर रहे हैं।
मेरठ के संयुक्त आबकारी आयुक्त समेत तीन का तबादला,चार निलंबित
उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के सिकंदराबाद क्षेत्र में जहरीली शराब के मामले में सरकार ने सख्त कार्रवाई करते हुये मेरठ के संयुक्त आबकारी आयुक्त समेत तीन को आबकारी आयुक्तालय से संबद्ध कर दिया जबकि आबकारी निरीक्षक समेत चार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
अपर मुख्य सचिव आबकारी श्री संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि बुलन्दशहर के जीतगढ़ी गांव की घटना की गम्भीरता को संज्ञान में लेते हुए सरकार ने संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन राजेश मणि त्रिपाठी एवं उप आबकारी आयुक्त मेरठ सुरेश चन्दा पटेल तथा जिला आबकारी अधिकारी, बुलन्दशहर संजय कुमार त्रिपाठी के विरूद्ध पर्यवेक्षणीय कार्य में शिथिलता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से विभागीय कार्यवाही संस्थित करते हुए आबकारी आयुक्तालय से सम्बद्ध् कर दिया गया है।