लंदन, 25 फरवरी । ब्रिटेन की एक अदालत ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले में आरोपी नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पित करने का गुरुवार को आदेश दिया।यह भी कहा कि मुंबई की आर्थर रोड़ जेल में उसे पर्याप्त चिकित्सा और मानसिक स्वास्थ्य देखभाल उपलब्ध कराई जाएगी।
वह पीएनबी के दो अरब अमेरिकी डालर के घोटाले का आरोपी है। यह घोटाला फरवरी 2018 में सामने आया था और इसके बाद वह ब्रिटेन भाग गया था, जहां उसने राजनीतिक शरण दिए जाने की अर्जी दी थी।
वेस्टमिंस्टर की एक अदालत ने काफी दिनों से जारी कानूनी विवाद के बाद आखिरकार भारत के इस केस को स्वीकार कर लिया कि नीरव मोदी ने गवाहों को धमकाया है और सबूतों के साथ छेड़छाड़ की है।
ड्रिस्टिकट जज सैमुअल गोजे ने मानसिक हालत संबंधी उसकी अर्जी को ठुकराते हुए अदालत में उसे भारत को प्रत्यर्पित किए जाने का फैसला सुनाया और यह भी कहा कि मुंबई की आर्थर रोड़ जेल में उसे पर्याप्त चिकित्सा और मानसिक स्वास्थ्य देखभाल उपलब्ध कराई जाएगी।